Responsive Scrollable Menu

हरियाणा में कश्मीरी युवकों को पाकिस्तानी बता धमकाया,VIDEO:शॉल बेचने यमुनानगर आए थे, जय श्रीराम बोलने का दबाव डाला; 25 दिन में तीसरी घटना

हरियाणा के यमुनानगर में दो कश्मीरी युवकों के साथ बदसलूकी और जबरन धार्मिक नारे लगवाने का मामला सामने आया है। कुछ स्थानीय युवकों ने कश्मीरी युवक पर दबाव बनाते हुए उसे पाकिस्तानी बताया और उससे जय श्री राम और भारत माता की जय जैसे नारे लगवाने की कोशिश की। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक वीडियो बनाते हुए कश्मीरी विक्रेता को धमकाता नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी युवक कहता सुनाई दे रहा है-अब यहां दिखाई नहीं देना, नहीं तो और युवकों को बुलाकर कपड़े भी छीन लेंगे। युवक यह भी कहता है कि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के नहीं हो सकते तो तुम्हारे कपड़े छिनेंगे ही। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे कुछ देर के लिए हंगामे जैसी स्थिति बन गई। हालांकि गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद दोनों युवक वहां से दूसरे गांव की ओर चले गए। पिछले 25 दिन में यह तीसरा मामला है, जिनमें कश्मीरी युवकों के साथ इस तरह की घटना हुई है। गांवों में घूम-घूम कर शॉल बेचे रहे थे दो कश्मीरी युवक जानकारी के अनुसार कश्मीरी युवक नजीर अहमद ख्वाजा और इम्तियाज अहमद लोन सोमवार को गांव-गांव घूमकर शॉल और चादरें बेचने का कार्य कर रहे थे। जब वे कलावड़ गांव पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी पहचान को लेकर सवाल उठाए और कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जानिए...युवक वीडियो में क्या कह रहे... सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके निंदा की कश्मीरी युवकों से बदसलूकी का वीडियो अशरफ हुसैन नामक एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए निंदा की है। अशरफ ने लिखा कि दो कश्मीरी युवक शॉल बेच रहे, कुछ नफरती लोगों ने रोक लिया। उनसे जय श्रीराम और भारत माता की जय कहने को कहा जा रहा है। आखिर ये सब कहां से सही है? पुलिस के पास नहीं आई कोई शिकायत इस संबंध में थाना छप्पर के एसएचओ वेदपाल ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस थाने में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत के अभाव में पुलिस स्तर पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल मामला आपसी सुलह से शांत हो गया है। 25 दिन में यह तीसरा मामला सामने आया... फतेहाबाद में कश्मीरी युवक को गला पकड़कर धमकाया था 25 दिन में कश्मीरी युवकों के साथ इस तरह की यह तीसरी घटना है। 22 दिन पहले फतेहाबाद में गर्म कपड़े बेचने आए कश्मीरी वेंडर का स्थानीय युवक ने भारत माता की जय न बोलने पर गला पकड़ लिया था। बीच रास्ते में ही उसका ठेला रुकवा लिया था। इस मामले की16 सेकेंड की वीडियो भी सामने आई थी। स्थानीय युवक वेंडर की रेहड़ी के आगे खड़ा होकर कह रहा था कि तूं बोलेगा या नहीं, यह बता दे। तेरे को जाने नहीं दूंगा। यूं मत सोचना कि मैं खाली बैठा हूं। गुस्सा निकाल रहा हूं। एक महिला ने उसे रोकने की कोशिश की थी। इस स्थानीय युवक ने धमकी दी थी कि ये भारत माता की जय नहीं बोलेगा तो इसे पीटूंगा। कैथल में भी लगवाए थे नारे इसी तरह का एक और मामला 25 दिन पहले कैथल जिले में भी देखने को मिला था। कैथल जिले के गांव बात्ता में एक व्यक्ति द्वारा कश्मीर के कपड़ा वेंडरों को धमकाने के दो और वीडियो सामने आए थे। वीडियो में एक व्यक्ति, एक युवक और एक बुजुर्ग कपड़ा वेंडरों को धमकी दे रहे थे। उनको जबरन वंदे मातरम् बोलने के लिए कह रहे थे, लेकिन वे बोल नहीं रहे थे। आरोपी लाइव वीडियो में अपना खुद का चेहरा भी दिखा रहे थे और दोनों वेंडरों को भी कैमरे के सामने वंदे मातरम् बोलने के लिए कह रहे थे। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में कश्मीरी वेंडर का गला पकड़ा, VIDEO:भारत माता की जय न बोलने पर धमकाया, फतेहाबाद में गर्म कपड़े बेचने आया था हरियाणा के फतेहाबाद में गर्म कपड़े बेचने आए कश्मीरी वेंडर का स्थानीय युवक ने भारत माता की जय न बोलने पर गला पकड़ लिया। बीच रास्ते में ही उसका ठेला रुकवा लिया। इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है। इसमें स्थानीय व्यक्ति कश्मीरी वेंडर को रोककर उसका गला पकड़कर धमकाने लगता है। वहीं कुछ और लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ महिलाएं स्थानीय युवक को रोकती दिख रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

भाजपा ने चुनावों पर खर्च किए ₹3300 करोड़, कांग्रेस ने भी खजाने से निकाले ₹890 करोड़, ममता की TMC का घटा चंदा

Election Expenditure Report: चुनाव राजनीतिक दलों के लिए बड़ा मौका होता है. इलेक्‍शन परफॉर्मेंस के आधार पर ही तय होता है कि कौन सी पार्टी सत्‍ता में रहेगी और कौन विपक्ष में बैठेगी. आजकल चुनावों पर पार्टियों को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, लाखों-करोड़ों में चंदे भी मिलते हैं.

Continue reading on the app

  Sports

बाबर आजम ने पाकिस्तान का नाम मिट्टी में मिला दिया, क्रिकेट में कलंक बना फर्जी किंग

Babar Azam dismissed on duck: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम का बिग बैश लीग में मुश्किलें खत्म नहीं हुई है. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ क्वालिफायर मैच में बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए शून्य पर आउट हो गए. इस पूरे टूर्नामेंट में बाबर आजम टीम के लिए लगातार फेल हुए हैं. Tue, 20 Jan 2026 20:41:15 +0530

  Videos
See all

Vishesh: Shankaracharya विवाद पर सियासत गरमाई, स्वामी Avimukteshwaranand के समर्थन में SP-Congress #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T15:13:36+00:00

Breaking News: BMC को लेकर खींचतान अब Delhi शिफ्ट, महायुति नेताओं की दिल्ली में अहम बैठक | BMC Mayor #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T15:11:42+00:00

Shankhnaad: Prateek Yadav का ऐलान, Aparna Yadav से तलाक, 8 घंटे में दो पोस्ट, अपर्णा पर गंभीर आरोप #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T15:07:42+00:00

Rashtravad: अविमुक्तेश्वरानंद पर 'लड़ाई'...सियासी या सनातन वाली? | Swami Avimukteshwaranand #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T15:09:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers