Responsive Scrollable Menu

Bigg Boss Tamil 9: टूट चुकी है 'बिग बॉस 9 तमिल' की विनर दिव्या गणेश की सगाई, 22 साल की उम्र में फेमस एक्टर संग खत्म हुआ था रिश्ता

Bigg Boss Tamil 9 Winner: रियलिटी शो बिग बॉस हिंदी भाषा में ही नहीं, अन्य राज्यों में भी धमाल मचा रहा है. अब ‘बिग बॉस तमिल सीजन 9’ को उसका विनर मिल गया है. एक्ट्रेस दिव्या गणेश (Divya Ganesh) ने अरोरा, सबरी और विकल्स विक्रम को हराकर कर सीजन 9 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है. 31 साल की दिव्या का पूरा फोकस उनके करियर पर है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब वो 22 साल की थी तो उनकी सगाई टूट गई थी. जी हां, चलिए बताते हैं दिव्या गणेश के करियर और लाइफ के बारे में-

कौन हैं दिव्या गणेश?

बिग बॉस 9 तमिल में दिव्या गणेश की  बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हुई थी और उनके लिए ये सफर काफी मुश्किल रहा. लेकिन सभी झगड़ों पार करते हुए एक्ट्रेस ने शो की ट्रॉफी उठाई और इसी के साथ उन्हें 50 लाख रुपये  भी दिए गए.   एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनका जन्म 12 सितंबर 1994 को हुआ था और वो तमिलनाडु के रामनाथपुरम में पली-बढ़ी हैं. फिर पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में सोचा और सालल 2015 में  तमिल सीरियल 'केलाडी कनमनी' से एक्टिंग में डेब्यू किया. उन्होंने 'विन्नैथांडी वरुवाया' और 'लक्ष्मी वंधाचु' जैसे कई फेमस शोज किए. लेकिन फिर उनकी लाइफ में एक टर्निंग पॉइंट आया.

22 साल की उम्र में टूट सगाई

दिव्या जब 22 साल की थी तो उनका रिस्ता फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर आरके सुरेश से हुआ था. दोनों की शादी होने वाली थी और सगाई हो चुकी थी. लेकिन साल 2017 में कुछ ऐसा हुआ कि इनका रिश्ता टूट गया. लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह तो सामने नहीं आई. फिर दिव्या ने अपना पूरा फोकस करियर पर किया और साल 2019 में उन्होंने तेलुगु टीवी में भी कदम रखा और 'भाग्यरेखा' 'सुमंगली', 'बाकियालक्ष्मी' और 'चेल्लम्मा' जैसे कई सफल  शोज किए. इससे एक्ट्रेस काफी पॉपुलर हुई. साल 2022 में दिव्या ने   एक फिल्म तमिल फिल्म ‘अदंगथे’ से फिल्मों में भी डेब्यू किया था और अब वो बिग बॉस 9 की विनर बनी हैं.

ये भी पढ़ें- BO Collection: पहले वीकेंड पर ‘Rahu Ketu’ या 'Happy Patel', कौन सी फिल्म ने की ज्यादा कमाई?

Continue reading on the app

मोमोज-चाऊमीन से डायबिटीज का खतरा, दिल की सेहत पर भी पड़ता है असर

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आजकल फास्ट फूड लोगों की जिंदगी में अहम हिस्सा बन चुका है। भूख लगने पर लोग मोमोज, चाऊमीन, पिज्जा और बर्गर जैसी चीजें खरीद लेते हैं। स्वाद के लिए ये चीजें जरूर लुभावनी होती हैं, लेकिन यही हमारी सेहत के लिए बड़े खतरे की घंटी भी साबित हो सकती हैं।

हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है कि जिन इलाकों में फास्ट फूड की दुकानें आसानी से उपलब्ध हैं, वहां रहने वाले लोगों में टाइप-2 डायबिटीज और मोटापे का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह रिसर्च चेन्नई के कई इलाकों में की गई थी, और इसके नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं।

रिसर्च में देखा गया कि जिन लोगों के घर के 400 मीटर के दायरे में मोमोज और चाऊमीन जैसी फास्ट फूड की दुकानें होती हैं, वहां रहने वाले लोग बार-बार बाहर का खाना खाने लगते हैं। घर के पौष्टिक भोजन का सेवन धीरे-धीरे कम होने लगता है। लगातार बाहर का खाना खाने से शरीर में फैट जमा होने लगता है, जिससे मोटापा बढ़ता है और ब्लड शुगर का लेवल असंतुलित हो जाता है। यही कारण है कि टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

मोमोज और चाऊमीन की बात करें तो ये खाने में स्वादिष्ट लगते हैं, लेकिन इनमें बड़े पैमाने पर मैदा, रिफाइंड ऑयल और ज्यादा नमक होता है। मैदा ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाता है, जिससे शरीर को इंसुलिन की जरूरत बढ़ जाती है। अगर शरीर बार-बार इतनी अधिक इंसुलिन का सामना करता है तो इंसुलिन रेजिस्टेंस होने लगता है और यही डायबिटीज की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा, ज्यादा तेल और नमक का सेवन दिल की बीमारियों और हाई ब्लड प्रेशर के खतरे को भी बढ़ाता है।

यह समस्या सिर्फ वयस्कों तक ही सीमित नहीं है। रिसर्च में यह भी सामने आया है कि स्कूल-कॉलेज के आसपास फास्ट फूड स्टॉल होने से बच्चों और युवाओं में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। आज के बच्चे हर दूसरे दिन मोमोज और चाऊमीन खा रहे हैं। इससे उनका शरीर जल्दी कैलोरी लेने लगता है, वजन बढ़ता है, और ब्लड शुगर लेवल असंतुलित होता है। कम उम्र में ही बच्चों में इंसुलिन रेजिस्टेंस और डायबिटीज का खतरा पैदा हो रहा है।

फास्ट फूड का लगातार सेवन करने से न सिर्फ वजन और ब्लड शुगर प्रभावित होते हैं, बल्कि इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। तैलीय और नमकीन खाने से शरीर में ऊर्जा का असंतुलन होता है, जिससे बच्चे और युवा जल्दी थकते हैं, उनकी एकाग्रता कम होती है, और उन्हें नींद की कमी भी महसूस होती है। यही वजह है कि वैज्ञानिकों ने फास्ट फूड को केवल पेट भरने वाली चीज नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे के रूप में बताया है।

लेकिन इससे बचाव संभव है। सबसे जरूरी है कि हम अपने खाने की आदतों में संतुलन बनाएं। मोमोज, चाऊमीन और बर्गर जैसी चीजें महीने में सिर्फ एक या दो बार ही खाएं। घर का ताजा और पौष्टिक खाना खाने की आदत डालें, जिसमें दाल, सब्जी, चावल, रोटी और फल शामिल हों। रोजाना कम से कम तीस मिनट की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें। इससे शरीर की कैलोरी बर्न होगी और ब्लड शुगर नियंत्रित रहेगा। इसके अलावा पर्याप्त नींद लेना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि नींद की कमी भी शरीर में मोटापे और डायबिटीज का कारण बन सकती है।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

T20 world cup 2026: तूफानी ऑलराउंडर का टूटा कंधा, इस खिलाड़ी की आ गई मौज

Donovan Ferreira: SA20 में खेलते हुए फरेरा का कंधा चोटिल हो गया, जिसके बाद उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सस्पेंस मंडराने लगा है. Mon, 19 Jan 2026 10:29:21 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result 2026 : BMC रिजल्ट पर नितेश राणे का रियेक्शन छाया! #niteshrane #bmcelection #bmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:39:43+00:00

मोदी जी ने ताज होटल को जेल बना रखा है - Sanjay Raut | #shortsvideo #shorts #bmcelectionresults #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:37:44+00:00

PM Modi Speech: "घुसपैठियों की पहचान करके, उन्हे वापस भेजना होगा!" - PM Modi | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:39:09+00:00

Prayagraj Station पर आरपीएफ ने बच्ची और पिता की जान बचाई, बड़ा हादसा टला | RPF | Railway | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:40:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers