Kartavya Path पर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम: Delhi Police
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कि देश भर से हजारों आमंत्रितों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति वाले इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों सहित एक मजबूत सुरक्षा तंत्र तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के साथ-साथ मेहमानों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने कहा, देश 77वें गणतंत्र दिवस के उत्सव की तैयारी कर रहा है, ऐसे में पुलिस सभी नागरिकों और आमंत्रितों के लिए सुरक्षित, संरक्षित और उत्सवपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष कर्तव्य पथ पर स्थित परिसरों का नामकरण भारतीय नदियों के नाम पर रखकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, जिसका उद्देश्य आगंतुकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।
पुलिस के अनुसार, कर्तव्य पथ क्षेत्र को अत्याधुनिक चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से निरंतर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी में रखा गया है। हवाई क्षेत्र और आसपास के इलाकों की निगरानी के लिए ऊंची इमारतों सहित रणनीतिक स्थानों पर विशेष ड्रोन रोधी इकाइयां और स्नाइपर टीम तैनात की जाएंगी।
महला ने कहा, सुरक्षा संबंधी संभावित खतरों को दूर करने के लिए, पुलिस टीम नयी दिल्ली जिले भर के होटलों, गेस्ट हाउसों, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का गहन सत्यापन कर रही हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के समन्वय से, मेट्रो स्टेशनों पर नियमित रूप से सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं ताकि आमंत्रित लोगों को प्रवेश और निकास द्वारों, प्रतिबंधित क्षेत्रों के मार्गों और निषिद्ध वस्तुओं के बारे में जानकारी दी जा सके।
Gaza agreement: ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। यह निकाय, गाजा में स्थायी शांति लाने और ‘वैश्विक संघर्ष’ के समाधान के लिए ‘‘एक साहसिक नए दृष्टिकोण’’ पर काम करेगा।
ट्रंप ने मोदी को एक पत्र लिखा, जिसे भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने सोशल मीडिया पर साझा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मध्य पूर्व में ‘‘शांति बहाल करने के लिए एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व शानदार प्रयास’’ में शामिल होने और साथ ही ‘‘वैश्विक संघर्ष के समाधान के लिए एक साहसिक नए दृष्टिकोण’’ पर काम करने के लिए आमंत्रित करना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है।
ट्रंप ने गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के तहत इस बोर्ड का अनावरण किया। इजराइल और हमास ने अक्टूबर में ट्रंप की शांति योजना पर सहमति जताई थी।
ट्रंप ने कई वैश्विक नेताओं को इसी तरह के पत्र भेजे हैं। वाशिंगटन, ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ को गाजा और उसके आसपास शांति एवं स्थिरता लाने के लिए एक नए अंतरराष्ट्रीय निकाय के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह निकाय अन्य वैश्विक संघर्षों में भी अहम भूमिका निभा सकता है।
मूल रूप से, इस नए निकाय को गाजा के पुनर्निर्माण के लिए शासन की देखरेख और वित्तपोषण समन्वय का कार्य सौंपा जाना है। इजराइल के दो वर्षों के सैन्य अभियान के दौरान गाजा पट्टी पूरी तरह तबाह हो गई है।
गोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें ट्रंप का निमंत्रण मोदी तक पहुंचाने का सम्मान मिला है, जिसमें उन्हें ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है और यह निकाय ‘‘गाजा में स्थायी शांति लाएगा’’।
राजदूत ने कहा, “बोर्ड स्थिरता और समृद्धि हासिल करने के लिए प्रभावी शासन का समर्थन करेगा।” ट्रंप ने मोदी को लिखे पत्र में 29 सितंबर को गाजा संघर्ष को समाप्त करने की व्यापक योजना की घोषणा के साथ-साथ मध्य पूर्व में शांति लाने के लिए अपनी 20-सूत्री रूपरेखा का भी उल्लेख किया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















