रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागपुर में सोलर डिफेंस की मीडियम कैलिबर एम्युनिशन फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' पर जोर दिया और निजी क्षेत्र की भूमिका की सराहना की.
बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. उधार के पैसे वापस मांगने पर दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक पप्पू दिवाकर को बेरहमी से पीटा, सिर मुंडवाया, मूंछ-भौंह काटी और चेहरे पर कीचड़ पोत दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.