Responsive Scrollable Menu

ग्रीनलैंड विवाद पर जर्मनी का सख्त रुख; ‘डेनमार्क और ग्रीनलैंड के साथ खड़ा है यूरोप’, बोले जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने रविवार (19 जनवरी) को ग्रीनलैंड मुद्दे पर अमेरिका को साफ संदेश देते हुए कहा कि जर्मनी डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने चेतावनी दी कि टैरिफ की धमकियां अमेरिका और यूरोप के बीच रिश्तों को कमजोर करती हैं और इससे हालात “खतरनाक मोड़” पर पहुंच सकते हैं.

मर्ज ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मर्ज ने कहा कि नाटो के सदस्य होने के नाते जर्मनी आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा को साझा अंतर-अटलांटिक हित मानता है. उन्होंने साफ कहा कि व्यापारिक दबाव और टैरिफ जैसे कदम सहयोग की भावना के खिलाफ हैं.

इससे पहले, रविवार को कई यूरोपीय देशों ने एकजुट होकर डेनमार्क और ग्रीनलैंड के समर्थन में बयान जारी किया. डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम ने कहा कि ‘आर्कटिक एंड्योरेंस’ सैन्य अभ्यास किसी के लिए खतरा नहीं है और ये देश डेनमार्क व ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी एकजुटता में खड़े हैं.

ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी

बता दें कि तनाव की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह धमकी है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ग्रीनलैंड को अमेरिका को बेचने पर सहमति नहीं बनी, तो यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ लगाए जाएंगे. ट्रंप ने ऐलान किया कि 1 फरवरी 2026 से 10 फीसदी और 1 जून 2026 से 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाए जाएंगे.

ट्रंप का दावा है कि ग्रीनलैंड की रणनीतिक स्थिति और खनिज संसाधन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी हैं. हालांकि, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं ने इस मांग को खारिज करते हुए आत्मनिर्णय के अधिकार पर जोर दिया है. यूरोप में इस विवाद को लेकर नाटो की एकता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- प्रेसिडेंट ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए बनाया 'बोर्ड ऑफ पीस', पीएम मोदी को भेजा स्पेशल न्योता

Continue reading on the app

IND vs NZ: विराट कोहली का विकेट नहीं बल्कि ये था इंदौर में टीम इंडिया की हार का कारण, वरना भारत जीत जाता मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला गया, जिसमें मेजबानों को हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था. मगर, टीम इंडिया 296 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा बैठी. चेज के दौरान एक वक्त आया था, जब मैच का पाला भारत की ओर झुकने लगा था, लेकिन फिर कीवी टीम ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया. तो आइए जानते हैं कि मैच का असली टर्निंग प्वॉइंट क्या रहा.

टीम इंडिया की शुरुआत नहीं रही अच्छी

न्यूजीलैंड के दिए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. जहां, रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, शुभमन गिल भी 18 गेंद पर 23 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल 1 रन बना सके. इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 71-4 हो गया और न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी होती दिखी.

विराट कोहली ने संभाला एक छोर

टीम इंडिया का स्कोर 71-4 था, तभी विराट कोहली और नीतीश कुमार के बीच साझेदारी पनपी, जिसने भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगाई. दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई. मगर, ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, उससे पहले रेड्डी 52(57) रन बनाकर चलते बने. रवींद्र जडेजा 12 रन पर आउट हो गए. एक बार फिर, भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगी, जब क्रीज पर मौजूद विराट कोहली और हर्षित राणा के बीच पार्टनरशिप हुई. 

हर्षित के विकेट से पलटा मैच

यदि हर्षित राणा अंत तक विराट कोहली के साथ बने रहते, तो भारत इस मैच को जीत सकता था. मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि हेनरी निकोल्स की गेंद पर हर्षित (52) अपना विकेट गंवा बैठे और पवेलियन लौट गए. हर्षित के बाद सिराज गोल्डन डक पर आउट हो गए और फिर जिसका डर था वहीं हुआ, विराट कोहली 124 के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. नतीजन, भारत 41 रन से मैच हार गया. इसलिए कहना गलत नहीं होगा हर्षित राणा का विकेट इंदौर वनडे का टर्निंग प्वॉइंट रहा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, पहली बार भारतीय सरजमीं पर जीता ODI सीरीज

Continue reading on the app

  Sports

गिल की कप्तानी में बदनुमा दाग... पहली बार न्यूजीलैंड ने इंडिया में किया ये काम, कोई भारतीय कैप्टन नहीं चाहेगा दोहराना

shubman gill creats unwanted records: शुभमन गिल की कप्तानी में बदनुमा दाग उस समय लगा जब न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती. भारतीय टीम गिल की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से हार गई. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय कप्तान अपनी कप्तानी में अपने ही घर में कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज हारा हो. Mon, 19 Jan 2026 05:31:03 +0530

  Videos
See all

UP News : CM Yogi Adityanath ने Akhilesh Yadav पर कसा तंज, कहा, Mafia हटाया, गंदगी हटाई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:02:22+00:00

India Big Action on Pakistan Big Breaking LIVE: भारत-पाक में युद्ध..? ट्रंप का 'प्लान लीक'! | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:04:04+00:00

नहर टूट गई तो यूं निकाली फंसी नाव [UK Engineers Recover Boats Stranded in Canal Collapse] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:00:53+00:00

UAE President Sheikh Mohammed India Visit | आज भारत आएंगे UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:04:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers