ग्रीनलैंड विवाद पर जर्मनी का सख्त रुख; ‘डेनमार्क और ग्रीनलैंड के साथ खड़ा है यूरोप’, बोले जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने रविवार (19 जनवरी) को ग्रीनलैंड मुद्दे पर अमेरिका को साफ संदेश देते हुए कहा कि जर्मनी डेनमार्क और ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने चेतावनी दी कि टैरिफ की धमकियां अमेरिका और यूरोप के बीच रिश्तों को कमजोर करती हैं और इससे हालात “खतरनाक मोड़” पर पहुंच सकते हैं.
Stand united and coordinated with Denmark and people of Greenland: German Chancellor Merz
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/QJueVfxGqe#Germany #Denmark #DonaldTrump #Greenland pic.twitter.com/jCUw9sm4Es
मर्ज ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मर्ज ने कहा कि नाटो के सदस्य होने के नाते जर्मनी आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा को साझा अंतर-अटलांटिक हित मानता है. उन्होंने साफ कहा कि व्यापारिक दबाव और टैरिफ जैसे कदम सहयोग की भावना के खिलाफ हैं.
We stand united and coordinated with Denmark and the people of Greenland. As a member of NATO, we are committed to strengthening Arctic security as a shared transatlantic interest. Tariff threats undermine transatlantic relations and risk a dangerous downward spiral.
— Bundeskanzler Friedrich Merz (@bundeskanzler) January 18, 2026
इससे पहले, रविवार को कई यूरोपीय देशों ने एकजुट होकर डेनमार्क और ग्रीनलैंड के समर्थन में बयान जारी किया. डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम ने कहा कि ‘आर्कटिक एंड्योरेंस’ सैन्य अभ्यास किसी के लिए खतरा नहीं है और ये देश डेनमार्क व ग्रीनलैंड के लोगों के साथ पूरी एकजुटता में खड़े हैं.
Joint statement by Denmark, Finland, France, Germany, the Netherlands, Norway, Sweden, and the United Kingdom ???? pic.twitter.com/Gxf3F1Dc3p
— Denmark MFA ???????? (@DanishMFA) January 18, 2026
ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी
बता दें कि तनाव की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वह धमकी है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ग्रीनलैंड को अमेरिका को बेचने पर सहमति नहीं बनी, तो यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ लगाए जाएंगे. ट्रंप ने ऐलान किया कि 1 फरवरी 2026 से 10 फीसदी और 1 जून 2026 से 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाए जाएंगे.
ट्रंप का दावा है कि ग्रीनलैंड की रणनीतिक स्थिति और खनिज संसाधन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी हैं. हालांकि, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं ने इस मांग को खारिज करते हुए आत्मनिर्णय के अधिकार पर जोर दिया है. यूरोप में इस विवाद को लेकर नाटो की एकता पर भी सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- प्रेसिडेंट ट्रंप ने गाजा में शांति के लिए बनाया 'बोर्ड ऑफ पीस', पीएम मोदी को भेजा स्पेशल न्योता
IND vs NZ: विराट कोहली का विकेट नहीं बल्कि ये था इंदौर में टीम इंडिया की हार का कारण, वरना भारत जीत जाता मैच
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला गया, जिसमें मेजबानों को हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था. मगर, टीम इंडिया 296 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा बैठी. चेज के दौरान एक वक्त आया था, जब मैच का पाला भारत की ओर झुकने लगा था, लेकिन फिर कीवी टीम ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया. तो आइए जानते हैं कि मैच का असली टर्निंग प्वॉइंट क्या रहा.
टीम इंडिया की शुरुआत नहीं रही अच्छी
न्यूजीलैंड के दिए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. जहां, रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, शुभमन गिल भी 18 गेंद पर 23 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल 1 रन बना सके. इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 71-4 हो गया और न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी होती दिखी.
New Zealand register a 41-run victory in the decider and win the series 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/JuuARZ4y53
विराट कोहली ने संभाला एक छोर
टीम इंडिया का स्कोर 71-4 था, तभी विराट कोहली और नीतीश कुमार के बीच साझेदारी पनपी, जिसने भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगाई. दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई. मगर, ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, उससे पहले रेड्डी 52(57) रन बनाकर चलते बने. रवींद्र जडेजा 12 रन पर आउट हो गए. एक बार फिर, भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगी, जब क्रीज पर मौजूद विराट कोहली और हर्षित राणा के बीच पार्टनरशिप हुई.
हर्षित के विकेट से पलटा मैच
यदि हर्षित राणा अंत तक विराट कोहली के साथ बने रहते, तो भारत इस मैच को जीत सकता था. मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि हेनरी निकोल्स की गेंद पर हर्षित (52) अपना विकेट गंवा बैठे और पवेलियन लौट गए. हर्षित के बाद सिराज गोल्डन डक पर आउट हो गए और फिर जिसका डर था वहीं हुआ, विराट कोहली 124 के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. नतीजन, भारत 41 रन से मैच हार गया. इसलिए कहना गलत नहीं होगा हर्षित राणा का विकेट इंदौर वनडे का टर्निंग प्वॉइंट रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, पहली बार भारतीय सरजमीं पर जीता ODI सीरीज
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















