चीनी कौंसुल जनरल ने प्रसिद्ध पियानोवादक लांग लांग और मैस्ट्रो जुबिन मेहता से भेंट की
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के मुंबई में स्थित चीनी कौंसुल जनरल छिन च्ये ने शुक्रवार को चीन के विश्वप्रसिद्ध पियानोवादक लांग लांग और भारत के सुप्रसिद्ध सिम्फनी संचालक मैस्ट्रो जुबिन मेहता से औपचारिक भेंट की।
यह मुलाकात उन दोनों कलाकारों के साथ हुई, जिन्होंने हाल ही में मुंबई के राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित एक भव्य संगीत समारोह में भाग लिया था।
चीनी कौंसुल जनरल छिन च्ये ने लांग लांग और जुबिन मेहता को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और चीन-भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में उनके विशिष्ट योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-भारत संबंध निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हैं, जो अत्यंत उत्साहजनक है।
छिन च्ये ने आशा व्यक्त की कि दोनों कलाकार चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना (2026–2030) के तहत उपलब्ध नए अवसरों का लाभ उठाते हुए परस्पर सहयोग और सांस्कृतिक संवाद को और सुदृढ़ करेंगे, जिससे जनस्तरीय संपर्क तथा आपसी समझ में और गहराई आएगी।
बता दें कि यह संगीत समारोह विश्वप्रसिद्ध संगीतकार जुबिन मेहता के 90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशेष रूप से आयोजित किया गया था। इसी अवसर पर लांग लांग ने 17 वर्षों के अंतराल के बाद मुंबई में अपनी प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने अत्यधिक सराहा और खड़े होकर उनका अभिनंदन किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
यीवू का विदेशी व्यापार 2025 में 8 खरब युआन के पार, ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। हांगचो सीमा शुल्क से संबद्ध यीवू सीमा शुल्क द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत स्थित यीवू शहर ने वर्ष 2025 में विदेशी व्यापार के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया। शहर का कुल विदेशी व्यापार पहली बार 8 खरब युआन के स्तर को पार करते हुए 8 खरब 36 अरब 50 करोड़ युआन तक पहुंच गया, जो अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड है।
इनमें आयात का मूल्य 1 खरब 5 अरब 80 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2024 की तुलना में 32.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह पहली बार है, जब यीवू का आयात एक खरब युआन के आंकड़े से ऊपर पहुंचा है।
यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र के उत्सव एवं विवाह-सामग्री खंड में नए साल की रौनक स्पष्ट झलक रही है। वहां पोस्टर, कैलेंडर, कपोल बंधन और लाल लिफाफों की बिक्री जोरों पर है। केंद्र की एक व्यापारी लोउ पाओच्वान ने बताया कि हाल के दिनों में उन्हें अनेक देशों से एक साथ ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, जिनमें मलेशिया और वियतनाम के चीनी मूल के ग्राहकों द्वारा पोस्टर और कैलेंडर के कई कंटेनर ऑर्डर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनका कारखाना पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कर रहा है।
यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र में लगभग 80 हजार दुकानें हैं, जहां 21 लाख से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। यह केंद्र दुनिया के 233 देशों और क्षेत्रों के साथ व्यापारिक संबंध रखता है। वर्ष 2025 में, यीवू अंतर्राष्ट्रीय परिवहन केंद्र की शुरुआत और यीवू वैश्विक डिजिटल व्यापार केंद्र के औपचारिक उद्घाटन से शहर के खुलेपन का दायरा और विस्तृत हुआ है। डिजिटल व्यापार के पारिस्थितिकी तंत्र में तीव्र विकास के परिणामस्वरूप, छोटे पैमाने और बहुविविधता वाले उत्पाद अब और अधिक सुगमता से वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहे हैं।
सिर्फ उत्पादों का बाहर जाना ही नहीं, बल्कि अंदर आना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। वर्ष 2025 में यीवू के सीमा पार ई-कॉमर्स आयात ऑर्डरों की संख्या पहली बार 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। विकसित और विविध लॉजिस्टिक नेटवर्क, कुशल वितरण प्रणाली और कम परिवहन लागत ने यीवू के सीमा पार ई-कॉमर्स सेक्टर के तीव्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वर्तमान में यीवू व्यापक बंदरगाह क्षेत्र और यीवू बंदरगाह लॉजिस्टिक केंद्र में कुल 121 क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स कंपनियां सक्रिय हैं। टीमॉल ग्लोबल और जेडी वर्ल्डवाइड जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने यहां अपने लॉजिस्टिक केंद्र और गोदाम स्थापित किए हैं।
यीवू ह्वेइहांग सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी के महाप्रबंधक ली हाओ ने बताया, वर्तमान में हमने ‘एक गोदाम से पूरे नेटवर्क को भेजने’ की व्यवस्था लागू की है, और अब प्रतिदिन औसतन लगभग 90 हजार ऑर्डरों की प्रक्रिया होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि यीवू में व्यवसाय शुरू करने के बाद से, कंपनी की वार्षिक बिक्री में लगातार लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation














.jpg)






