Responsive Scrollable Menu

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर खेल के लिए तैयार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की उम्मीद जगी

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेंगलुरु से एक राहत भरी खबर सामने आई है। महीनों की अनिश्चितता के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर से क्रिकेट मैचों के आयोजन का रास्ता साफ होता दिख रहा है। बता दें कि पिछले साल जून में हुई एक दुखद भगदड़ की घटना के बाद यह ऐतिहासिक मैदान पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी।

मौजूद जानकारी के अनुसार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन से जुड़े तमाम पहलुओं पर काम करने के बाद राज्य के गृह मंत्रालय से सशर्त मंजूरी हासिल कर ली है। यह अनुमति कुछ खास नियमों और शर्तों के पालन के साथ दी गई है, जिन पर संबंधित विभागों की निगरानी रहेगी।

गौरतलब है कि नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में केएससीए ने स्टेडियम को फिर से संचालन योग्य बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। यह रोडमैप गृह मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समीक्षा समिति के सामने रखा गया है। संघ ने स्पष्ट किया है कि वह सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ नियंत्रण से जुड़े सभी निर्देशों को पूरी गंभीरता से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हालांकि यह प्रगति सकारात्मक मानी जा रही है, लेकिन मौजूदा आईपीएल  चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू मुकाबले खेलने को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह साफ नहीं है। जानकारी के अनुसार, आरसीबी प्रबंधन ने वैकल्पिक विकल्पों पर भी काम शुरू कर दिया है। हाल ही में टीम के मुख्य परिचालन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में घरेलू मैचों के आयोजन की संभावना पर चर्चा की है।

इसके अलावा पुणे का एमसीए स्टेडियम और नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम भी विकल्पों में शामिल हैं, जहां पहले महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं। केएससीए ने इस बीच बिजली आपूर्ति से जुड़ा एक पुराना विवाद भी सुलझा लिया है और स्टेडियम के प्रवेश और निकास द्वार चौड़े करने जैसे सुधार कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं।

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से प्रस्तावित है और मौजूदा चैंपियन होने के कारण आरसीबी को उद्घाटन मैच खेलने की उम्मीद है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम और उद्घाटन मैच के स्थल की घोषणा नहीं की है। इस बीच आरसीबी ने बेहतर भीड़ नियंत्रण के लिए 300 से 350 एआई आधारित कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी दिया है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गौरतलब है कि 4 जून को हुई घटना के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में शीर्ष स्तर का कोई भी क्रिकेट मुकाबला नहीं हुआ है। इस मैदान को महाराजा टी20 लीग, महिला विश्व कप फाइनल और विजय हजारे ट्रॉफी के कई अहम मुकाबलों की मेजबानी से भी हाथ धोना पड़ा था। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि तय समयसीमा में सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे होते हैं या नहीं और क्रिकेट की रौनक एक बार फिर इस मैदान पर लौटती है।

Continue reading on the app

T20 World Cup से पहले पाक मूल के खिलाड़ियों के वीज़ा पर ICC की पहल, प्रक्रिया अंतिम चरण में

टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू होते ही तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है और इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक अहम कदम उठाया है। भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाक मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीज़ा को लेकर ICC ने समन्वय की जिम्मेदारी संभाल ली है।

बता दें कि कुल 42 खिलाड़ी और अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी पृष्ठभूमि पाकिस्तान से जुड़ी हुई है और जो अलग-अलग देशों की टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड टीम के स्पिनर आदिल राशिद, रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत आने के लिए वीज़ा मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा नीदरलैंड्स टीम के खिलाड़ियों और कनाडा के एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य को भी क्लियरेंस दे दी गई है।

गौरतलब है कि अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीमों में भी पाक मूल के खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हैं। इन सभी के लिए वीज़ा प्रक्रिया अभी जारी है और शुरुआती सप्ताह में उनके अपॉइंटमेंट तय किए जा चुके हैं। ICC सूत्रों के मुताबिक, सभी प्रतिभागियों के लिए वीज़ा जारी करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

ICC इस पूरे मामले में भारत के विभिन्न शहरों में स्थित भारतीय उच्चायोगों के लगातार संपर्क में है। परिषद का उद्देश्य साफ है कि टूर्नामेंट से पहले किसी भी टीम को प्रशासनिक या कागजी अड़चनों का सामना न करना पड़े। अधिकारियों का कहना है कि लंबित मामलों को तय समयसीमा के भीतर निपटाने का आश्वासन मिला है।

यह भी उल्लेखनीय है कि आमतौर पर पाक मूल के आवेदकों को भारतीय वीज़ा के लिए अतिरिक्त जांच और लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसे में ICC की यह पहल टूर्नामेंट की सुचारु तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। परिषद को भरोसा है कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें पूरी तरह तैयार और उपलब्ध होंगी।

Continue reading on the app

  Sports

अथर्व तायडे के शतक ने विदर्भ को बनाया चैंपियन, पहली बार जीता विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब

बेंगलुरु, 18 जनवरी - विदर्भ ने अथर्व तायडे के शानदार शतक और शानदार गेंदबाजी की वजह से रविवार को सौराष्ट्र को 38 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीत ली. विदर्भ ने तायडे के 128 रन (118 गेंद, 15 च Sun, 18 Jan 2026 23:36:53 +0530

  Videos
See all

Aamir Khan News | Bollywood | Entertainment | BMC Result पर ये क्या बोल गए Mr. Perfectionist? #short #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:38:15+00:00

Noida Engineer Death Case Investigation: Noida: इंजीनियर की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच के आदेश! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:30:33+00:00

Greater Noida Case : नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही ने होनहार इंजीनियर की ले ली जान! UP News | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:30:03+00:00

Kriti Sanon Viral Dance on Lollypop Lagelu: जब Kriti Sanon ने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर किया जबरदस्त डांस! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:40:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers