टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू होते ही तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है और इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक अहम कदम उठाया है। भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाक मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीज़ा को लेकर ICC ने समन्वय की जिम्मेदारी संभाल ली है।
बता दें कि कुल 42 खिलाड़ी और अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी पृष्ठभूमि पाकिस्तान से जुड़ी हुई है और जो अलग-अलग देशों की टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड टीम के स्पिनर आदिल राशिद, रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत आने के लिए वीज़ा मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा नीदरलैंड्स टीम के खिलाड़ियों और कनाडा के एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य को भी क्लियरेंस दे दी गई है।
गौरतलब है कि अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीमों में भी पाक मूल के खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हैं। इन सभी के लिए वीज़ा प्रक्रिया अभी जारी है और शुरुआती सप्ताह में उनके अपॉइंटमेंट तय किए जा चुके हैं। ICC सूत्रों के मुताबिक, सभी प्रतिभागियों के लिए वीज़ा जारी करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
ICC इस पूरे मामले में भारत के विभिन्न शहरों में स्थित भारतीय उच्चायोगों के लगातार संपर्क में है। परिषद का उद्देश्य साफ है कि टूर्नामेंट से पहले किसी भी टीम को प्रशासनिक या कागजी अड़चनों का सामना न करना पड़े। अधिकारियों का कहना है कि लंबित मामलों को तय समयसीमा के भीतर निपटाने का आश्वासन मिला है।
यह भी उल्लेखनीय है कि आमतौर पर पाक मूल के आवेदकों को भारतीय वीज़ा के लिए अतिरिक्त जांच और लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऐसे में ICC की यह पहल टूर्नामेंट की सुचारु तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। परिषद को भरोसा है कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें पूरी तरह तैयार और उपलब्ध होंगी।
Continue reading on the app