Responsive Scrollable Menu

यीवू का विदेशी व्यापार 2025 में 8 खरब युआन के पार, ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम

बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। हांगचो सीमा शुल्क से संबद्ध यीवू सीमा शुल्क द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत स्थित यीवू शहर ने वर्ष 2025 में विदेशी व्यापार के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया। शहर का कुल विदेशी व्यापार पहली बार 8 खरब युआन के स्तर को पार करते हुए 8 खरब 36 अरब 50 करोड़ युआन तक पहुंच गया, जो अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड है।

इनमें आयात का मूल्य 1 खरब 5 अरब 80 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2024 की तुलना में 32.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह पहली बार है, जब यीवू का आयात एक खरब युआन के आंकड़े से ऊपर पहुंचा है।

यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र के उत्सव एवं विवाह-सामग्री खंड में नए साल की रौनक स्पष्ट झलक रही है। वहां पोस्टर, कैलेंडर, कपोल बंधन और लाल लिफाफों की बिक्री जोरों पर है। केंद्र की एक व्यापारी लोउ पाओच्वान ने बताया कि हाल के दिनों में उन्हें अनेक देशों से एक साथ ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, जिनमें मलेशिया और वियतनाम के चीनी मूल के ग्राहकों द्वारा पोस्टर और कैलेंडर के कई कंटेनर ऑर्डर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनका कारखाना पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कर रहा है।

यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र में लगभग 80 हजार दुकानें हैं, जहां 21 लाख से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। यह केंद्र दुनिया के 233 देशों और क्षेत्रों के साथ व्यापारिक संबंध रखता है। वर्ष 2025 में, यीवू अंतर्राष्ट्रीय परिवहन केंद्र की शुरुआत और यीवू वैश्विक डिजिटल व्यापार केंद्र के औपचारिक उद्घाटन से शहर के खुलेपन का दायरा और विस्तृत हुआ है। डिजिटल व्यापार के पारिस्थितिकी तंत्र में तीव्र विकास के परिणामस्वरूप, छोटे पैमाने और बहुविविधता वाले उत्पाद अब और अधिक सुगमता से वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहे हैं।

सिर्फ उत्पादों का बाहर जाना ही नहीं, बल्कि अंदर आना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। वर्ष 2025 में यीवू के सीमा पार ई-कॉमर्स आयात ऑर्डरों की संख्या पहली बार 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। विकसित और विविध लॉजिस्टिक नेटवर्क, कुशल वितरण प्रणाली और कम परिवहन लागत ने यीवू के सीमा पार ई-कॉमर्स सेक्टर के तीव्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वर्तमान में यीवू व्यापक बंदरगाह क्षेत्र और यीवू बंदरगाह लॉजिस्टिक केंद्र में कुल 121 क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स कंपनियां सक्रिय हैं। टीमॉल ग्लोबल और जेडी वर्ल्डवाइड जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने यहां अपने लॉजिस्टिक केंद्र और गोदाम स्थापित किए हैं।

यीवू ह्वेइहांग सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी के महाप्रबंधक ली हाओ ने बताया, वर्तमान में हमने ‘एक गोदाम से पूरे नेटवर्क को भेजने’ की व्यवस्था लागू की है, और अब प्रतिदिन औसतन लगभग 90 हजार ऑर्डरों की प्रक्रिया होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि यीवू में व्यवसाय शुरू करने के बाद से, कंपनी की वार्षिक बिक्री में लगातार लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Bajaj Chetak C25 Review: Ola और TVS के बीच उतरा बजाज चेतक C25, फीचर्स और कीमत के मामले में कैसी? जानें

Bajaj Chetak C25 Review: बजाज चेतक C25 भारत के उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में गिना जाता है, जो अपने प्रीमियम डिजाइन से पहली नजर में ध्यान खींचते हैं. लेकिन सवाल यह है कि सड़क पर इसका प्रदर्शन कैसा रहता है. इस रिव्यू में हम इसके हर पहलू पर नजर डालते हैं. यह स्कूटर शहरी यात्राओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ट्रैफिक में चलाना आसान है. स्टार्ट और पिकअप स्मूद महसूस होता है. सस्पेंशन रोज़मर्रा के गड्ढों और खराब रास्तों पर भी आराम देता है.

राइड क्वालिटी और आराम

चेतक C25 की सीट चौड़ी और कुशन वाली है. लंबी दूरी पर भी थकान कम होती है. फुटबोर्ड पर पैरों के लिए अच्छा स्पेस मिलता है. हैंडल की पकड़ मजबूत है. इससे कंट्रोल बेहतर रहता है. इस स्कूटर की बैटरी शहर के उपयोग के लिए भरोसेमंद मानी जाती है. ऐसे में चलिए हम आपको इस वीडियो में इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में महंगी हुई VinFast की इलेक्ट्रिक SUVs, जानें VF6 और VF7 की कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी

Continue reading on the app

  Sports

U19 वर्ल्ड कप में चमका USA का बल्लेबाज, अकेले ही बनाए 10 खिलाड़ियों से ज्यादा रन, किया ऐसा सेलिब्रेशन

Under19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 26 के 9वें मैच में USA के एक बल्लेबाज ने यादगार पारी खेली और शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने एक खास अंदाज में शतक का जश्न मनााया. हालांकि, बारिश के चलते इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका. Sun, 18 Jan 2026 23:46:34 +0530

  Videos
See all

AR Rahman Controversy: AR रहमान के बयान पर विवाद.. मनोज तिवारी की समझ से बाहर? #manojtiwari #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:45:00+00:00

AR Rahman Controversy: AR रहमान के बयान पर विवाद.. मनोज तिवारी का ‘चौंकाने’ वाला बयान! #arrahman #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:00:00+00:00

Singoor का अधूरा सपना या Political Blunder? Bengal की ज़मीन फिर सवालों में| Mamata Bannerjee | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T19:01:00+00:00

मेरठ में छात्र गुटों की भिड़ंत, प्रशासन एक्शन मोड में #meerut #university #uttarpradesh #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:45:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers