Responsive Scrollable Menu

Iran Protests: 'खामेनेई सरकार पर जल्द एक्शन ले अमेरिका', रजा पहलवी ने की ट्रंप से अपील

ईरान के निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी की अमेरिका से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द खामेनेई  सरकार के खिलाफ एक्शन ले. पहलवी का कहना है कि अगर जल्द एक्शन नहीं लिया गया तो ईरान में बहुत लोग मारे जाएंगे. बता दें कि ईरान में इनदिनों खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दिसंबर में शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में  अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इस प्रदर्शन को पहलवी ने भी हवा दी है और उन्होंने खामेनेई सरकार के खिलाफ युवाओं से सड़कों पर उतरने की अपील की थी.

इस बीच ये बड़ी जानकारी सामने आई है कि निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी जल्द से जल्द खामेनेई  सरकार के खिलाफ अमेरिकी एक्शन चाहते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका वेट कर रहा है कि वो मिलिट्री अटैक करके ज्यादा खर्चा करने की बजाय वो इंटरनल प्रोटेस्ट बढ़ावा दे. अब 22 दिन होने लगे हैं और इस प्रोटेस्ट के जरिए ही वो रिजीम चेंज करने की कोशिश करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों के अंदर ऐसा हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ईरान में उग्र हुआ प्रदर्शन, खामेनेई ने प्रदर्शकारियों पर चलवाईं गोलियां, अब तक 217 लोगों की मौत

Continue reading on the app

पाकिस्तान: पिछले साल सिंध में डेंगू और मलेरिया से गई 103 लोगों की जान, कराची का हाल सबसे खराब

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। स्थानीय मीडिया ने रविवार को कराची के तीन अस्पतालों और हैदराबाद के एक अस्पताल से मिले डेटा के हवाले से बताया कि 2025 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मच्छर जनित बीमारियों से कुल 103 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 23 लोगों की जान कराची के एक अस्पताल में मलेरिया की वजह से गई।

पाकिस्तान: पिछले साल सिंध में डेंगू और मलेरिया से गई 103 लोगों की जान, कराची का हाल सबसे खराब

अस्पतालों से मिले आंकड़े प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए आंकड़ों से अलग हैं, जिसमें दावा किया गया है कि डेंगू और मलेरिया से 33 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, चार अस्पतालों—इंडस हॉस्पिटल, आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (एकेयूएच), सिंध इन्फेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (एसआईडीएच एंड आरसी), और लियाकत यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, हैदराबाद/जामशोरो (एलयूएच)—से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, मलेरिया सहित मच्छर जनित बीमारियों से 103 लोगों की मौत हुई।

2025 में इंडस हॉस्पिटल में कुल 8,883 डेंगू के मामले सामने आए, जिनमें 40 मौतें हुईं। डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इनमें से 18 मरीज, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, इमरजेंसी विभाग में मर गए। इसके अलावा, अस्पताल में मलेरिया के 2,719 मरीज सामने आए, जिनमें से 23 लोगों की मौत हुई। इनमें से छह मरीजों की मौत अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में हुई।

मच्छर जनित बीमारियों के कुल 941 मामले सामने आए, जिनमें 651 डेंगू के और 290 मलेरिया के मामले शामिल थे। अस्पताल ने डेंगू बुखार से 14 मौतों की सूचना दी, जबकि मलेरिया से किसी मौत की सूचना नहीं मिली।

मीडिया आउटलेट एकेयूएच से व्यापक डेटा इकट्ठा नहीं कर सका। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पिछले साल जनवरी-अक्टूबर के बीच डेंगू से कम से कम छह मरीजों की मौत हुई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एसयूएच के सूत्रों ने बताया कि 2025 में अस्पताल में डेंगू बुखार से 25 लोगों की मौत हुई थी।

हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिंध में डेंगू बुखार के 20,502 मामले सामने आए, जिनमें 33 मौतें हुईं, और इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक मामले कराची में सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिंध में मलेरिया के कुल 283,140 मामले सामने आए, जिनमें कोई मौत नहीं हुई।

इन अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि सरकार के पास डेटा को पारदर्शी तरीके से इकट्ठा करने की कोई प्रणाली नहीं थी। ऐसा सिंध में संचालित होने वाले अस्पतालों और लैब की दशा का हवाला देते हुए बताया गया। बड़ी संख्या में मरीजों ने सामान्य डॉक्टरों से सलाह ली जो छोटे क्लीनिक में इलाज करते हैं, और उनमें से कई की घर पर ही मौत हो गई, जिससे पता चलता है कि 2025 में देखा गया सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट जितना दिखाया गया था, उससे कहीं अधिक बड़ा और गंभीर था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया खेल! दौरे के लिए चुनी बी ग्रेड टीम, सारे बड़े खिलाड़ियों को दे दिया आराम

Australia Announces Squad For Pakistan T20I Series : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे के लिए 17 सदस्यीय टी20 टीम घोषित की. इस टीम में भारत की मेजबानी में अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम के 5 बड़े खिलाड़ी जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस का नाम शामिल नहीं हैं. Mon, 19 Jan 2026 10:33:50 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result 2026 : BMC रिजल्ट पर नितेश राणे का रियेक्शन छाया! #niteshrane #bmcelection #bmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:39:43+00:00

PM Modi Speech: घुसपैठ पर पीएम मोदी ने ममता सरकार पर बोला हमला! | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:38:02+00:00

PM Modi Speech: "घुसपैठियों की पहचान करके, उन्हे वापस भेजना होगा!" - PM Modi | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:39:09+00:00

Prayagraj Station पर आरपीएफ ने बच्ची और पिता की जान बचाई, बड़ा हादसा टला | RPF | Railway | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T05:40:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers