Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तान: पिछले साल सिंध में डेंगू और मलेरिया से गई 103 लोगों की जान, कराची का हाल सबसे खराब

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। स्थानीय मीडिया ने रविवार को कराची के तीन अस्पतालों और हैदराबाद के एक अस्पताल से मिले डेटा के हवाले से बताया कि 2025 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मच्छर जनित बीमारियों से कुल 103 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 23 लोगों की जान कराची के एक अस्पताल में मलेरिया की वजह से गई।

पाकिस्तान: पिछले साल सिंध में डेंगू और मलेरिया से गई 103 लोगों की जान, कराची का हाल सबसे खराब

अस्पतालों से मिले आंकड़े प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए आंकड़ों से अलग हैं, जिसमें दावा किया गया है कि डेंगू और मलेरिया से 33 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, चार अस्पतालों—इंडस हॉस्पिटल, आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (एकेयूएच), सिंध इन्फेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (एसआईडीएच एंड आरसी), और लियाकत यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, हैदराबाद/जामशोरो (एलयूएच)—से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, मलेरिया सहित मच्छर जनित बीमारियों से 103 लोगों की मौत हुई।

2025 में इंडस हॉस्पिटल में कुल 8,883 डेंगू के मामले सामने आए, जिनमें 40 मौतें हुईं। डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इनमें से 18 मरीज, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, इमरजेंसी विभाग में मर गए। इसके अलावा, अस्पताल में मलेरिया के 2,719 मरीज सामने आए, जिनमें से 23 लोगों की मौत हुई। इनमें से छह मरीजों की मौत अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में हुई।

मच्छर जनित बीमारियों के कुल 941 मामले सामने आए, जिनमें 651 डेंगू के और 290 मलेरिया के मामले शामिल थे। अस्पताल ने डेंगू बुखार से 14 मौतों की सूचना दी, जबकि मलेरिया से किसी मौत की सूचना नहीं मिली।

मीडिया आउटलेट एकेयूएच से व्यापक डेटा इकट्ठा नहीं कर सका। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पिछले साल जनवरी-अक्टूबर के बीच डेंगू से कम से कम छह मरीजों की मौत हुई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एसयूएच के सूत्रों ने बताया कि 2025 में अस्पताल में डेंगू बुखार से 25 लोगों की मौत हुई थी।

हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिंध में डेंगू बुखार के 20,502 मामले सामने आए, जिनमें 33 मौतें हुईं, और इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक मामले कराची में सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिंध में मलेरिया के कुल 283,140 मामले सामने आए, जिनमें कोई मौत नहीं हुई।

इन अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि सरकार के पास डेटा को पारदर्शी तरीके से इकट्ठा करने की कोई प्रणाली नहीं थी। ऐसा सिंध में संचालित होने वाले अस्पतालों और लैब की दशा का हवाला देते हुए बताया गया। बड़ी संख्या में मरीजों ने सामान्य डॉक्टरों से सलाह ली जो छोटे क्लीनिक में इलाज करते हैं, और उनमें से कई की घर पर ही मौत हो गई, जिससे पता चलता है कि 2025 में देखा गया सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट जितना दिखाया गया था, उससे कहीं अधिक बड़ा और गंभीर था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Tanya Mittal का एक तरफ गौरव पर फूटा गुस्सा, तो दूसरी तरफ अमाल संग बॉन्ड को लेकर कही चौंकाने वाली बात

Tanya Mittal Breaks Silence: तान्या मित्तल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया. जिसमें तान्या मित्तल ने अमाल के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर किया. दूसरी ओर गौरव खन्ना पर उनका गुस्सा फूटा.

ये भी पढ़ें: फागुन चढ़ने से पहले ही रंगों में रंगी दिखी शिल्पी राज, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

Continue reading on the app

  Sports

चौथी ही गेंद पर बिखेर दी गिल्लियां, अर्शदीप सिंह ने टीम में लौटते ही मचाया तहलका, फैंस के निशाने पर गौतम गंभीर

Arshdeep Singh takes wicket in first over: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में पहले ही ओवर में विकेट लेकर अर्शदीप सिंह छा गए. शुरुआती दो मुकाबलों में बेंच पर बैठे अर्शदीप को इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिला था. अर्शदीप ने मैच की चौथी ही गेंद पर कीवी ओपनर हेनरी निकोल्स को बोल्ड कर दिया. इस विकेट के बाद फैंस ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ट्रोल कर दिया. Sun, 18 Jan 2026 16:10:40 +0530

  Videos
See all

Prahar LIVE: US आर्मी घेर लिया Iran | Trump on Greenland | India vs Pakistan | NATO | Russia | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T11:09:10+00:00

IndiGo Flight 6E 6650 Bomb Threat News | इंडिगो के विमान में बम की खबर से हड़कंप! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T11:12:09+00:00

क्या इस्लाम में पतंग उड़ाना हराम है #gujarat #islam #maulana #makarsankranti #patangbazi #shots #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T11:16:00+00:00

सोनमर्ग में फिसलन से हुआ बड़ा हादसा #sonmarg #shorts #viralvideo #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T11:15:34+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers