Ranchi में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में तीन लोग गोली लगने से घायल
झारखंड की राजधानी रांची में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में दो भाइयों समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात पिस्का मोड़ के पास हुई, जब जमीन के सौदे में 55 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा शुरू हो गयी।
रांची के पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस राणा ने बताया, ‘‘दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें एक समूह के दो भाई आकाश सिंह और विकास सिंह तथा दूसरे समूह का एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में उपचार हो रहा है। मामले की जांच जारी है।
Himachal Pradesh के मंडी में 61.2 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद, दो लोग गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर कस्बे में करीब 61.2 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया और इस मामले में पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने अलसू चौक पर एक जांच चौकी स्थापित की थी। उसने बताया कि जांच के दौरान एक वाहन को रोका गया जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिला। पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार दो लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी पहचान मोगा निवासी कुलदीप सिंह तथा लुधियाना निवासी रामपाल के रूप में हुई है।
मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






