जावेद अख्तर की कलम का जादू और उदित नारायण-अलका याग्निक की आवाज, 5.25 मिनट के गाने ने सिखाया रोमांस का सही मतलब
नई दिल्ली. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी का नाम आते ही रोमांस की याद आ जाती है. 'चूड़ी बजी है' गाना इसी जादू का एक हिस्सा है. यस बॉस फिल्म का यह गाना शाहरुख और जूही पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों की जो ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री है, वह दिल जीत लेने वाली है. शाहरुख का भोलापन और जूही चावला की वो खूबसूरती ने मिलकर इस गाने को यादगार बना दिया. यह गाना एक पहाड़ी लोकेशन पर शूट हुआ था, जहां के खूबसूरत नजारे गाने की मिठास को और बढ़ा देते हैं. इसे जतिन-ललित की जोड़ी ने कंपोज किया था और उदित नारायण और अलका याग्निक ने इसे अपनी आवाज दी थी. 90 के दशक में दोनों सिंगर की आवाज से सजे इस गाने ने कमाल कर दिया था. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं, जो बेहद रूहानी हैं और सीधे दिल को छू जाते हैं.
वांगचुक की पत्नी बोलीं-सोनम जेल में फर्श पर सो रहे:बैरक में टहलने तक की जगह नहीं, सरकार जानती हैं उनके केस में दम नहीं
लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने कहा कि सोनम को जेल में फर्श पर कंबल में सोना पड़ा रहा है। उनके पास कोई फर्नीचर नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके बैरक में इतनी भी जगह नहीं है कि वे ठीक से टहल सकें। आंगमे ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल तारीख पर तारीख मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि केस में कोई दम नहीं है। गीतांजलि ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में ये बाते कहीं। सोनम वांगचुक को 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। यह कार्रवाई लेह में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के दो दिन बाद की गई थी। इन प्रदर्शनों में चार लोगों की मौत हुई थी और 90 लोग घायल हुए थे। गीतांजलि ने और क्या कहा… गीतांजलि बोलीं- सोनम जेल के अनुभव पर किताब लिख रहे गीतांजलि आंगमो ने बताया कि सोनम जेल के अपने अनुभव पर जो किताब लिख रहे हैं, उसका टाइटल शायद फॉरएवर पॉजिटिव होगा। अगर वह कुछ चींटियों और उनके व्यवहार को देखते हैं, तो वह मुझसे चींटियों के व्यवहार पर किताबें लाने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा कि चींटियों के समुदाय में बहुत एकता, बहुत टीम भावना होती है। तो, शायद वह उसका अध्ययन करना चाहते हैं। उनके मुताबिक वांगचुक को धूपघड़ी पर किताबें चाहिए थीं, क्योंकि उनके पास लंबे समय तक घड़ी नहीं थी। वांगचुक को मैकेनिकल घड़ियों सहित कोई भी डिवाइस रखने की इजाजत नहीं है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















