सलमान खान पर दिल हारी हीरोइन, प्यार में दौड़ी आई नदिया किनारे, अनोखी जोड़ी पर फिल्माया है अनुराधा पौडवाला का गाना
सलमान खान ने आयशा जुल्का के साथ सिर्फ एक फिल्म में काम किया था. ये अनोखी जोड़ी सिर्फ कुर्बान में नजर आई थी. दोनों की फिल्म कुछ खास कमाल भले ही न दिखा पाई हो, लेकिन इसके गाने काफी चर्चित थे. अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण की आवाज में ‘ये धरती चांद सितारे ... तू जब जब मुझको पुकारे’ गाया था. इस गाने को आयशा जुल्का और उदित पर फिल्माया गया था. गाने में सलमान खान और आयशा की शानदार केमिस्ट्री दिखी थी. गाने के बोल प्यार की भावना को बखूबी दर्शाता है कि हीरोइन हीरो के प्यार में ऐसी दीवानी है कि वो सबकुछ छोड़छाड़कर आने को तैयार हो जाती है.
जावेद अख्तर की कलम का जादू और उदित नारायण-अलका याग्निक की आवाज, 5.25 मिनट के गाने ने सिखाया रोमांस का सही मतलब
नई दिल्ली. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी का नाम आते ही रोमांस की याद आ जाती है. 'चूड़ी बजी है' गाना इसी जादू का एक हिस्सा है. यस बॉस फिल्म का यह गाना शाहरुख और जूही पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों की जो ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री है, वह दिल जीत लेने वाली है. शाहरुख का भोलापन और जूही चावला की वो खूबसूरती ने मिलकर इस गाने को यादगार बना दिया. यह गाना एक पहाड़ी लोकेशन पर शूट हुआ था, जहां के खूबसूरत नजारे गाने की मिठास को और बढ़ा देते हैं. इसे जतिन-ललित की जोड़ी ने कंपोज किया था और उदित नारायण और अलका याग्निक ने इसे अपनी आवाज दी थी. 90 के दशक में दोनों सिंगर की आवाज से सजे इस गाने ने कमाल कर दिया था. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं, जो बेहद रूहानी हैं और सीधे दिल को छू जाते हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















