सिडनी में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से तबाही, स्थानीय लोगों को किया गया अलर्ट
सिडनी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। सिडनी के उत्तरी समुद्र तट इलाकों में शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश और तूफान के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
सिडनी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। सिडनी के उत्तरी समुद्र तट इलाकों में शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश और तूफान के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, जिसके चलते दर्जनों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
राज्य आपातकालीन सेवा (एसईएस) ने उत्तरी बीच के कई हिस्सों में निवासियों को घर छोड़ने का आदेश दिया, क्योंकि तेजी से बढ़ते बाढ़ के पानी ने कई संपत्तियों को प्रभावित किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी के उत्तरी समुद्र तट में नराबीन लैगून इलाके के निवासियों को (जो सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट से लगभग 19 किमी उत्तर में है) शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजे से जगह खाली करने के लिए कहा गया था।
एसईएस ने रविवार सुबह कहा कि अधिकारियों ने न्यू साउथ वेल्स में बाढ़ में फंसे 25 लोगों को बचाया। ज्यादातर बचाव कार्य सिडनी में चला।
उत्तरी समुद्र तट (नॉर्दर्न बीचेस) पर एक अलग-थलग जगह ग्रेट मैकरेल बीच पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तीन संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
नॉर्दर्न बीचेस के टेरी हिल में मौसम विज्ञान ब्यूरो के मौसम विभाग ने रविवार को सुबह 9 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) तक 24 घंटों में 179.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जो पूरे दिसंबर में दर्ज की गई 46.6 मिलीमीटर से कहीं ज्यादा है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रविवार को सिडनी के उत्तर में भारी बारिश जारी रहेगी।
शनिवार को ही सिडनी के दक्षिण में एक महिला की मौत हो गई थी, जब उसकी कार पर एक पेड़ गिर गया। तेज हवाओं और भारी बारिश ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर काफी असर डाला है।
शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे से कुछ देर पहले सेंट्रल सिडनी से लगभग 90 किमी दक्षिण में एक पेड़ की डाल गाड़ी पर गिरने की रिपोर्ट मिलने पर इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइव कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आगे की सीट पर बैठे एक पुरुष यात्री को मामूली चोट आई। पीछे की सीट पर बैठे दो यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
पूर्वी तट राज्य न्यू साउथ वेल्स शनिवार को तूफान की चपेट में आ गया, जिससे उत्तरी सिडनी में अचानक बाढ़ आ गई और सिडनी हवाई अड्डे पर विमान सेवा प्रभावित हुई।
स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि उसे पूरे राज्य में सहायता के लिए सैकड़ों कॉल आए और अधिकारियों ने बाढ़ के पानी से चार लोगों को बचाया।
इमरजेंसी सर्विस के सुपरिटेंडेंट मैट किर्बी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया कि रविवार तक खराब मौसम में कोई सुधार नहीं होगा; सिडनी और उत्तर और दक्षिण के पड़ोसी क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा, हम लोगों को याद दिलाते हैं कि बाढ़ के पानी में गाड़ी न चलाएं और यह भी ध्यान रखें कि आप अपनी गाड़ियां कहां पार्क करते हैं, क्योंकि पेड़ कभी भी गिर सकते हैं।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के मुंबई दौरे का समापन, कई दिग्गजों से की मुलाकात
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में भारत के राजदूत सर्जियो गोर ने अपने पहले मुंबई दौरे का अनुभव साझा किया है। गोर ने मुंबई दौरे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से मुलाकात की।
मुंबई दौरा पूरा करने के बाद अमेरिकी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुंबई का बहुत सफल दौरा खत्म! सीएम देवेंद्र फडणवीस, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा कंपनी के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, भारत के फार्मा सेक्टर के एग्जीक्यूटिव और धार्मिक नेताओं के साथ शानदार मीटिंग हुईं। हम व्यापार, तकनीक, शिक्षा, ऊर्जा और मजबूत सप्लाई चेन में मजबूत मोमेंटम बना रहे हैं क्योंकि अमेरिका-भारत साझेदारी लगातार बढ़ रही है!
भारत और अमेरिका के रिश्ते इस समय नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत-अमेरिका के बीच कड़वाहट देखने को मिल रही है। हालांकि, अमेरिकी विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के फैसलों से भारत के साथ तनाव पैदा हो रहा है, जो अमेरिका के लिए ही नुकसानदेह है।
अपने मुंबई दौरे की शुरुआत को लेकर गोर ने लिखा था, मुंबई में अपने पहले दौरे की शुरुआत हमारे वाणिज्य दूतावास से करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमारी समर्पित टीम अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
इसके अलावा, महाराष्ट्र सीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कर अमेरिकी राजदूत ने लिखा, आज मेरी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ एक शानदार मीटिंग हुई। हमने व्यापार और निवेश, एंटरटेनमेंट, तकनीक, मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे खास क्षेत्रों में अमेरिका और महाराष्ट्र के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी की प्राथमिकता पर चर्चा की। हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।
वहीं सीएम फडणवीस ने लिखा, भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का मुंबई में अपने आधिकारिक घर पर स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। सीजी माइकल श्रूडर भी उनके साथ शामिल हुए। हमने महाराष्ट्र और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने पर बहुत अच्छी चर्चा की। हमने महाराष्ट्र में अमेरिकी निवेश बढ़ाने और महाराष्ट्र की कंपनियों द्वारा अमेरिका में अपनी मौजूदगी बढ़ाने जैसे कई विषयों पर भी चर्चा की।
उन्होंने आगे लिखा, मैंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एडुसिटी समेत हमारे कुछ खास और स्ट्रैटेजिक कामों के बारे में बताया। दोनों पक्ष यूएस-महाराष्ट्र पार्टनरशिप को और गहरा करने के लिए और मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
--आईएएनएस
केके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















