खबर हटके- प्रेग्नेंसी के लिए महिलाओं को पीटने का रिवाज:जलीकट्टू जीतने पर मिलेगी सरकारी नौकरी; सड़क पर मरे जानवरों को खा रहे लोग
चीन के कुछ गांवों में प्रेग्नेंट होने के लिए नई दुल्हनों को सरेआम डंडों से पीटा जाता है। वहीं तमिलनाडु में अब जलीकट्टू का बैल काबू करने पर सरकारी नौकरी मिलेगी। उधर अमेरिका में एक परिवार सड़क पर मरे जानवरों को खाता है। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… ************* रिसर्च सहयोग: आकाश कुमार खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
साइबर लिटरेसी- कॉल फॉरवर्डिंग से हो रहा स्कैम:डिलीवरी एजेंट बनकर फंसाते हैं स्कैमर, साइबर एक्सपर्ट से जानें ठगी से कैसे बचें
आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन का एक जरूरी असेट बन चुका है। बैंक का काम हो, ऑनलाइन पेमेंट करना हो, कॉल करना हो या डॉक्यूमेंट्स सेव रखने हों, सब कुछ इसी एक डिवाइस से जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि साइबर अपराधी लगातार मोबाइल यूजर्स को निशाना बना रहे हैं और हर दिन ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब ठगों ने साइबर फ्रॉड का एक और खतरनाक तरीका निकाला है। इसमें वे खुद को डिलीवरी या कूरियर कंपनी का एजेंट बताकर लोगों को कॉल करते हैं। पार्सल कन्फर्म करने या डिलीवरी रीशेड्यूल के बहाने एक खास कोड डायल करने को कहते हैं। जैसे ही यूजर वह कोड डायल करता है, उसके फोन में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है। इससे उसकी OTP व जरूरी कॉल्स किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड होने लगती हैं। इसे कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम कहा जाता है। हाल ही में इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर यानी I4C ने इस स्कैम को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। I4C ने लोगों को इस स्कैम से सतर्क रहने की सलाह दी है। तो चलिए, आज साइबर लिटरेसी कॉलम में हम कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम के बारे में विस्तार से बात करेंगे। साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: राहुल मिश्रा, साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर, उत्तर प्रदेश पुलिस सवाल- कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम क्या है? जवाब- यह एक ऐसा साइबर फ्रॉड है, जिसमें ठग किसी बहाने से यूजर के फोन में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव करवा लेते हैं। इसके लिए वे खुद को कूरियर या डिलीवरी एजेंट बताकर यूजर से एक खास कोड डायल करने को कहते हैं। जैसे ही यूजर वह कोड डायल करता है, उसके फोन पर आने वाली कॉल, OTP सीधे ठगों के नंबर पर फॉरवर्ड होने लगती हैं। इससे उन्हें यूजर के बैंक और सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच मिल सकती है। सवाल- साइबर ठग कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम को कैसे अंजाम देते हैं? जवाब- साइबर ठग इस स्कैम को बहुत चालाकी से अंजाम देते हैं। वे पहले कूरियर या डिलीवरी एजेंट बनकर यूजर को कॉल करते हैं और पार्सल को लेकर बात करते हैं। भरोसा जीतने के बाद वे एक SMS भेजते हैं। इसमें *21*, *61*, *67* या *401* से शुरू होने वाला एक USSD कोड होता है। वे कहते हैं कि इस कोड को डायल करने से पार्सल कन्फर्म या डिलीवरी रीशेड्यूल हो जाएगी। असल में यह कोड ठग के मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है। जैसे ही पीड़ित वह कोड डायल करता है, उसके फोन में कॉल फॉरवर्डिंग अपने आप एक्टिव हो जाती है। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम के क्या खतरे हो सकते हैं? जवाब- इसका सबसे बड़ा खतरा यह है कि बैंक से आने वाली कॉल, ट्रांजैक्शन OTP और वॉट्सएप, टेलीग्राम जैसे एप्स की वेरिफिकेशन कॉल सीधे साइबर अपराधियों के फोन पर जाने लगती हैं। इससे ठग बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कब्जा कर सकते हैं। कई बार पीड़ित को तब इस बात की जानकारी मिलती है, जब उसका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है या सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाता है। यानी यह स्कैम यूजर की आर्थिक सुरक्षा और डिजिटल पहचान दोनों के लिए बड़ा खतरा है। सवाल- लोग कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम में आसानी से क्यों फंस जाते हैं? जवाब- इस स्कैम में ठग बहुत भरोसेमंद तरीके से बात करते हैं। डिलीवरी या पार्सल का नाम सुनते ही लोगों को लगता है कि कॉल सही है। साथ ही जल्दबाजी का दबाव बनाया जाता है। इससे व्यक्ति बिना सोचे-समझे बताए गए कोड डायल कर देता है और ठगी का शिकार हो जाता है। सवाल- कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- इस स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि किसी भी अनजान कॉलर पर तुरंत भरोसा न करें। अगर कोई कूरियर या डिलीवरी के नाम पर आपसे कोई कोड डायल करने को कहे तो उसे साफ मना कर दें। याद रखें, कोई भी असली कंपनी आपसे इस तरह का कोड डायल करने को नहीं कहती है। साथ ही अपने फोन की सेटिंग्स और कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन की जानकारी रखें, ताकि गलती से कुछ हो भी जाए तो आप तुरंत उसे बंद कर सकें। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- अगर कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम का शिकार हो जाएं तो तुरंत क्या करें? जवाब- ऐसी स्थिति में सबसे पहले तुरंत ##002# डायल करके अपने फोन से सभी तरह की कॉल फॉरवर्डिंग बंद करें। तुरंत बैंक को इसकी जानकारी दें। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस बारे में बताएं, जिससे वह आपके नाम पर किसी तरह के धोखे में न आएं। सवाल- कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम की शिकायत कहां कर सकते हैं? जवाब- साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके या आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अपने नजदीकी थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जितनी जल्दी शिकायत दर्ज कराते हैं, नुकसान से बचने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। ................................. साइबर लिटरेसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए साइबर लिटरेसी- साइबर ठगों का नया पैंतरा ‘जंप्ड डिपॉजिट स्कैम’: अकाउंट में अचानक पैसे आएं तो सावधान, ये 8 सेफ्टी टिप्स ध्यान रखें यह एक नया UPI बेस्ड साइबर फ्रॉड है। इसमें ठग पहले यूजर के बैंक खाते में जानबूझकर छोटी राशि ट्रांसफर करते हैं, ताकि यूजर का ध्यान जाए। अचानक पैसे आने पर अक्सर लोग बैलेंस चेक करने या यह देखने के लिए UPI एप खोलते हैं कि पैसा कहां से आया है। पूरी खबर पढ़िए...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
















.jpg)








