Khamenei ने प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए Trump को अपराधी बताया
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान में प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए अपराधी करार दिया और हजारों मौतों के लिए प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया।
सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक संबोधन में, खामेनेई ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में कई हजार लोग मारे गए हैं। यह 28 दिसंबर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों की लहर और उसके बाद हुए खूनी दमन में हताहतों की संख्या को लेकर किसी ईरानी नेता की ओर से पहला संकेत है।
खामेनेई ने कहा, “इस विद्रोह में अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान दिए, देशद्रोहियों को उकसाया और कहा: हम आपका समर्थन करते हैं, हम आपको सैन्य सहायता प्रदान करेंगे’’।’’
खामेनेई ने इस आरोप को दोहराया कि अमेरिका ईरान के आर्थिक और राजनीतिक संसाधनों पर प्रभुत्व स्थापित करना चाहता है। उन्होंने कहा, “हम अमेरिकी राष्ट्रपति को अपराधी मानते हैं, क्योंकि उन्होंने जानमाल का नुकसान पहुंचाया है और ईरान पर आरोप लगाए हैं।”
खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को अमेरिका के “सैनिक” बताया और कहा कि उन्होंने मस्जिदों और शिक्षण केंद्रों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा, “लोगों को चोट पहुंचाकर उन्होंने हजारों लोगों को मार डाला।”
बहरहाल, ट्रंप ने अपेक्षाकृत नरम रुख अपनाते हुए ईरान के नेतृत्व को हिरासत में लिए गए 800 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को फांसी न देने के लिए धन्यवाद दिया। इसे इस बात के संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन संभावित सैन्य कार्रवाई से पीछे हट सकता है।
हाल के दिनों में, ट्रंप ने प्रदर्शनकारी ईरानियों से कहा था कि मदद आ रही है और यदि प्रदर्शनकारियों की हत्या जारी रहती है या यदि ईरानी अधिकारी हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को फांसी देते हैं तो उनका प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। अपने संबोधन में खामेनेई ने कहा कि दंगाइयों के पास विदेशों से आयातित हथियार थे, हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा, “हम युद्ध की योजना नहीं बनाते, हम देश को युद्ध की ओर नहीं ले जाते। लेकिन हम देश के अपराधियों को रिहा नहीं करते, देशके अपराधियों से भी बदतर अंतरराष्ट्रीय अपराधी हैं। हम उन्हें भी नहीं छोड़ते।”
उन्होंने अधिकारियों से इन मामलों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के खिलाफ 28 दिसंबर को शुरू हुए प्रदर्शन धीरे-धीरे देश की धार्मिक सत्ता को चुनौती देने लगे।
प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई में हजारों लोगों की मौत की खबरों के बीच फिलहाल तेहरान में प्रदर्शन थम गए हैं। सीमित रूप से इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर बहाल करने की खबरें भी आई हैं। अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, मृतकों की संख्या 3,090 तक पहुंच चुकी है।
Indonesia में यात्री विमान लापता, तलाश अभियान जारी
इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा और सुलावेसी द्वीप के बीच स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र के पास पहुंचते समय एक क्षेत्रीय यात्री विमान का ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया। विमान में 11 व्यक्ति सवार थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
परिवहन मंत्रालय प्रवक्ता एंडाह पूर्णमा सारी ने बताया कि इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित टर्बोप्रॉप एटीआर 42-500 विमान योग्याकार्ता से दक्षिण सुलावेसी की राजधानी जा रहा था, तभी वह रडार से गायब हो गया।
विमान का आखिरी बार अपराह्न 1:17 बजे दक्षिण सुलावेसी प्रांत के एक पहाड़ी जिले मारोस के लेआंग-लेआंग क्षेत्र में पता चला था। सारी ने एक बयान में कहा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर, ड्रोन और जमीनी इकाइयों के सहयोग से कई खोज और बचाव दल लगाये गए हैं।
माउंट बुलुसाराउंग पर पर्वतारोहियों द्वारा बिखरे हुए मलबे, इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट के चिह्न से मेल खाने वाले लोगो और घटनास्थल पर आग को देखने की सूचना के बाद मलबे का पता लगाने की उम्मीदें बढ़ गईं।
दक्षिण सुलावेसी के हसनुद्दीन सैन्य कमांडर मेजर जनरल बंगुन नावोको ने कहा, इस बारे में सूचना अधिकारियों को दे दी गई है और बचाव दल उक्त क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
सारी ने कहा, एटीसी के अंतिम निर्देशों के बाद, रेडियो संपर्क टूट गया और नियंत्रकों ने आपातकालीन संकट की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि बचाव दल ने अपनी खोज उन पहाड़ों के आसपास केंद्रित की, जहां माना जाता है कि विमान सुल्तान हसनुद्दीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के अपने मार्ग से भटक गया था। उन्होंने बताया कि विमान में चालक दल के आठ सदस्य और समुद्री मामलों और मत्स्य मंत्रालय के तीन यात्री सवार थे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)




.jpg)



