भारतीय नौसेना का पहला ट्रेनिंग स्क्वाड्रन सिंगापुर पहुंचा, भारत के हाई कमिश्नर ने ट्रेनी से मुलाकात की
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना का पहला ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (आईटीएस) 15 जनवरी को सिंगापुर के चांगी नेवल बेस पहुंच गया। इस स्क्वाड्रन में आईएनएस तिर, आईएनएस शार्दुल, आईएनएस सुजाता और इंडियन कोस्ट गार्ड शिप सारथी शामिल हैं। यह दक्षिण पूर्व एशिया में लंबी दूरी की ट्रेनिंग डिप्लॉयमेंट का हिस्सा है, जो दक्षिण पूर्व हिंद महासागर क्षेत्र में चल रही है।
यह दौरा खास इसलिए है, क्योंकि वर्ष 2026 को भारत और आसियान ने आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दौरान भारत और सिंगापुर की नौसेनाएं क्षमता बढ़ाने, समुद्री सुरक्षा और सहयोग को मजबूत करने के लिए कई गतिविधियां कर रही हैं। दोनों पक्षों के ट्रेनी अधिकारियों के बीच स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग एक्सचेंज, जॉइंट योगा सेशन और खेल मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इंडियन नेवल बैंड सिंगापुर की प्रमुख जगहों पर परफॉर्मेंस देगा। जहाजों पर स्कूली बच्चों के लिए दौरा भी रखा गया है, ताकि वे नौसेना की जिंदगी देख सकें। स्क्वाड्रन के पहुंचने पर भारत के हाई कमिश्नर डॉ. शिल्पक अंबुले ने ट्रेनी से मुलाकात की और मैरीटाइम ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड के कमांडर से बातचीत की। इंफॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर की टीम ने भी प्रोफेशनल अनुभव साझा किए।
दूसरे दिन कम्युनिटी कार्यक्रम, सिंगापुर नेवी के साथ बातचीत, इंफॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर और आरएसएन म्यूजियम का दौरा, खेल मुकाबले और श्री नारायण ओल्ड एज एंड नर्सिंग होम में आउटरीच गतिविधियां हुईं। यह दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को मजबूत करता है और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ समुद्री साझेदारी बढ़ाता है।
साथ ही यह इंडियन ओशन नेवल सिम्पोजियम (आईओएनएस) में भारत की लीडरशिप और महासागर विजन के मुताबिक समुद्री सहयोग को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम है। स्क्वाड्रन आगे इंडोनेशिया और थाईलैंड भी जाएगा।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीती Vijay Hazare Trophy? जानिए किस नंबर पर विदर्भ और सौराष्ट्र
Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल खेला जाने वाला है. ये दोनों टीमों 18 जनवरी (रविवार) को विजय हजारे के फाइनल में भिड़ने वाली है. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर दोनों टीमों खिताब के लिए भिड़ने वाली हैं. उससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि विदर्भ और सौराष्ट्र ने कितनी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
किस टीम ने जीता विजय हजारे का खिताब
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. तब से अब तक विजय हजारे के 18 संस्करण खेले जा चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा बार विजय हजारे ट्रॉफी कर्नाटक की टीम ने जीती है. कर्नाटक ने 5 बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.
कर्नाटक ने 2013-14 में पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसके बाद 2014-15 में कर्नाटक ने अपना टाइटल डिफेंड कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. विजय हजारे का खिताब तीसरी बार 2017-18 में कर्नाटक ने जीता. चौथी बार उन्होंने 2021-20 में ट्रॉफी जीती. कर्नाटक ने पांचवी बार 2024-25 में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
सेमीफाइनल से खत्म हुआ कर्नाटक का सफर
कर्नाटक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी थी, लेकिन उनका सफर सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया, जहां विदर्भ ने सेमीफाइनल-1 में कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. वहीं सौराष्ट्र ने पंजाब को सेमीफाइनल-2 में 9 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
???????????????? ???? ???????????????????????????????????? ???? ???????????????????????????????? ???? ????????????????????????????
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2026
"????ℎ???? ???????????????? ???????????????????? ???????? ???????? ????????????????????????"
Yash Thakur decodes ???????????????? spell to Devdutt Padikkal in the semis ????#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nZj6wiZnxC
सौराष्ट्र और विदर्भ ने कितनी बार जीती ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी पर सौराष्ट्र की टीम ने 2 बार कब्जा किया है. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट को पहली बार जीतने वाली टीम भी सौराष्ट्र बनी थी, जब उसने 2007-08 में खिताब जीता था. इसके बाद 2022-23 में सौराष्ट्र ने दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा किया. विदर्भ की बात करें तो वो अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन नहीं बन पाई है. अब उसके पास पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें : किस टीम ने कितनी बार जीती है विजय हजारे ट्रॉफी? सौराष्ट्र VS विदर्भ के बीच इस बार होगा FINAL मैच
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation

















.jpg)





