Indian Railways का कायाकल्प! PM Modi ने Malda से देश को दी Vande Bharat Sleeper की सौगात, जानें इसके बारे में
इसे भी पढ़ें: Suvendu Adhikari ने Mamata Banerjee पर ठोका 100 करोड़ का मानहानि केस कोयला घोटाले के आरोपों पर छिड़ी कानूनी जंग
इसे भी पढ़ें: Mukul Roy को Supreme Court से बड़ी राहत, Calcutta HC के अयोग्यता वाले फैसले पर रोक
बॉलीवुड में एआर रहमान को काम नहीं मिल रहा:वजह सांप्रदायिक एंगल बताया, जावेद अख्तर ने इसे नकारा, बोले- प्रोड्यूसर्स संपर्क करने से हिचकते हैं
ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने की वजह सांप्रदायिक एंगल और बदलते पावर डायनेमिक्स को बताया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एआर रहमान ने बताया कि उन्हें 8 साल से बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है। बॉलीवुड में रहमान के काम न मिलने वाले बयान ने सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक एक नई बहस छेड़ दी है। अब मुद्दे पर गीतकार, पटकथा- संवाद लेखक जावेद अख्तर ने अपनी बात रखी है। जावेद अख्तर ने रहमान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मैं मुंबई में रहता हूं, सबसे मिलता हूं। रहमान को बहुत सम्मान मिलता है।" जावेद अख्तर का मानना है कि रहमान वेस्ट में व्यस्त रहते हैं, शो करते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर्स उनसे संपर्क करने में हिचकते हैं। उन्होंने कहा, "ऑस्कर विनर जैसी महान शख्सियत के पास छोटे निर्माता झिझक महसूस करते होंगे। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दरअसल बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया कि बॉलीवुड में संगीत का नियंत्रण अब म्यूजिक लेबल्स और कॉर्पोरेट्स के हाथों में चला गया है। पहले निर्देशक और संगीतकार मिलकर काम करते थे, लेकिन अब कंपनियां पांच कंपोजर्स को एक साथ रख लेती हैं। रहमान ने कहा, "मैं काम की तलाश नहीं करता। काम मेरे पास खुद आए, मेरी ईमानदारी से मिले।" उन्होंने साफ किया कि यह मंदी उनके आत्मसम्मान को प्रभावित नहीं करती। रहमान ने साम्प्रदायिक एंगल पर भी सीधे बात की। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके सामने किसी ने ऐसी बात नहीं की है, लेकिन कुछ विहस्पर सुनाई देती हैं। बता दें कि रहमान का बॉलीवुड सफर 1992 की 'रोजा' से शुरू हुआ, जो तमिल मूल की हिंदी डबिंग थी। इसके बाद रंगीला, बॉम्बे,दिल से, ताल, लगान, साथिया,स्वदेश, रंग दे बसंती,जोधा-अकबर, 'गजनी,रॉकस्टार,रांझणा, मैदान और छावा जैसी कई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया है। इस समय वे नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण में संगीत दे रहे हैं। _____________________________ एआर रहमान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... 'मुस्लिम नाम होने से कोई परेशानी नहीं आई':फिल्म रामायण के लिए संगीत बना रहे ए.आर. रहमान बोले- यह आदर्शों की कहानी है म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान ने फिल्म रामायण के लिए म्यूजिक तैयार करने को लेकर बुधवार को कहा कि रामायण मानवीय मूल्यों और आदर्शों की कहानी है। धर्म से परे ज्ञान हर जगह मिलता है। इस प्रोजेक्ट को लेकर उनके मुस्लिम नाम की वजह से उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।पूरी खबर पढ़ें....
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

.jpg)




