Responsive Scrollable Menu

बॉलीवुड में एआर रहमान को काम नहीं मिल रहा:वजह सांप्रदायिक एंगल बताया, जावेद अख्तर ने इसे नकारा, बोले- प्रोड्यूसर्स संपर्क करने से हिचकते हैं

ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने की वजह सांप्रदायिक एंगल और बदलते पावर डायनेमिक्स को बताया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एआर रहमान ने बताया कि उन्हें 8 साल से बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है। बॉलीवुड में रहमान के काम न मिलने वाले बयान ने सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक एक नई बहस छेड़ दी है। अब मुद्दे पर गीतकार, पटकथा- संवाद लेखक जावेद अख्तर ने अपनी बात रखी है। जावेद अख्तर ने रहमान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। मैं मुंबई में रहता हूं, सबसे मिलता हूं। रहमान को बहुत सम्मान मिलता है।" जावेद अख्तर का मानना है कि रहमान वेस्ट में व्यस्त रहते हैं, शो करते हैं, इसलिए प्रोड्यूसर्स उनसे संपर्क करने में हिचकते हैं। उन्होंने कहा, "ऑस्कर विनर जैसी महान शख्सियत के पास छोटे निर्माता झिझक महसूस करते होंगे। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दरअसल बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया कि बॉलीवुड में संगीत का नियंत्रण अब म्यूजिक लेबल्स और कॉर्पोरेट्स के हाथों में चला गया है। पहले निर्देशक और संगीतकार मिलकर काम करते थे, लेकिन अब कंपनियां पांच कंपोजर्स को एक साथ रख लेती हैं। रहमान ने कहा, "मैं काम की तलाश नहीं करता। काम मेरे पास खुद आए, मेरी ईमानदारी से मिले।" उन्होंने साफ किया कि यह मंदी उनके आत्मसम्मान को प्रभावित नहीं करती। रहमान ने साम्प्रदायिक एंगल पर भी सीधे बात की। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके सामने किसी ने ऐसी बात नहीं की है, लेकिन कुछ विहस्पर सुनाई देती हैं। बता दें कि रहमान का बॉलीवुड सफर 1992 की 'रोजा' से शुरू हुआ, जो तमिल मूल की हिंदी डबिंग थी। इसके बाद रंगीला, बॉम्बे,दिल से, ताल, लगान, साथिया,स्वदेश, रंग दे बसंती,जोधा-अकबर, 'गजनी,रॉकस्टार,रांझणा, मैदान और छावा जैसी कई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया है। इस समय वे नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण में संगीत दे रहे हैं। _____________________________ एआर रहमान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... 'मुस्लिम नाम होने से कोई परेशानी नहीं आई':फिल्म रामायण के लिए संगीत बना रहे ए.आर. रहमान बोले- यह आदर्शों की कहानी है म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान ने फिल्म रामायण के लिए म्यूजिक तैयार करने को लेकर बुधवार को कहा कि रामायण मानवीय मूल्यों और आदर्शों की कहानी है। धर्म से परे ज्ञान हर जगह मिलता है। इस प्रोजेक्ट को लेकर उनके मुस्लिम नाम की वजह से उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।पूरी खबर पढ़ें....

Continue reading on the app

नीरज चोपड़ा की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की PHOTOS:पत्नी हिमानी के साथ पोस्ट शेयर की, लिखा- प्यार और भरोसे का रिश्ता और गहरा हुआ

हरियाणा के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी मोर के साथ शादी की पहली एनिवर्सरी पर निजी जिंदगी से जुड़ी कई फोटो शेयर की है। नीरज ने सोशल मीडिया पर यादगार फोटो पोस्ट करते हुए अपनी एक साल की मैरिड लाइफ की इमोशन को एक्सप्रेस किया है। खेल के मैदान में इतिहास रचने वाले नीरज का ये इमोशनल अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के फोटोज में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने वरमाला, गठबंधन और मेहंदी के फोटो शेयर किए हैं। गोल्डन बॉय ने अपनी पोस्ट में लिखा... प्यार करते हुए, सीखते हुए और साथ-साथ आगे बढ़ने का यह अनंत सफर एक साल में और भी मजबूत हुआ है। यह साथ हमेशा के लिए यूं ही चलता रहेगा। देखिए नीरज द्वारा पोस्ट किए PHOTOS... शादी की तस्वीरों में रस्मों की झलक नीरज कुमार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से जुड़ी यादगार फोटोज साझा की हैं। इनमें 16 जनवरी को हुई शादी के दौरान की झलकियां शामिल हैं। एक फोटो में नीरज और हिमानी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में दोनों एक-दूसरे के पल्लू से बंधे दिखाई देते हैं, जो वैवाहिक बंधन की परंपरा को दर्शाती है। इसके अलावा नीरज ने हरियाणवी रीति-रिवाज के अनुसार मेहंदी के थाप की रस्म वाली फोटो भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। 16 जनवरी 2025 को हुई थी गुपचुप शादी पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी 2025 को सोनीपत की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से विवाह किया था। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिसॉर्ट में बेहद सादगी और गुपचुप तरीके से संपन्न हुई थी, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद नीरज चोपड़ा ने बताया था कि उनका ट्रेनिंग शेड्यूल और प्रतियोगिता सीजन शुरू होने वाला था, ऐसे में बड़े स्तर पर आयोजन करना संभव नहीं हो पाया। इसी कारण विवाह समारोह को निजी और सादा रखा गया। नीरज और हिमानी ने 25 दिसंबर 2025 को पहला रिसेप्शन करनाल में आयोजित किया था। इसके बाद दिल्ली और पानीपत में अलग-अलग रिसेप्शन रखे गए। दिल्ली में हुए रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुई थीं। स्पोर्ट्स फैमिली होने से बढ़ीं नजदीकियां नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वे हिमानी को पहले से जानते थे। दोनों के करीब आने की सबसे बड़ी वजह उनके परिवारों का खेल जगत से जुड़ा होना रहा। हिमानी के पिता कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं, जबकि उनके भाई रेसलर और बॉक्सर हैं। हिमानी खुद भी टेनिस खिलाड़ी रही हैं, हालांकि इंजरी के कारण उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया। 2 पॉइंट में नीरज के आर्मी के सफर के बारे में जानिए...

Continue reading on the app

  Sports

U19 World Cup 2026: ऐसा होगा सुपर-6 का गणित, भारत ने इन 15 टीमों को पछाड़ सबसे पहले किया क्वालिफाई

U19 World Cup Super six scenario: : भारत और बांग्लादेश के मुकाबले के बाद सुपर सिक्स की पहली टीम पर भी मुहर लग गई. अपने ग्रुप से ही नहीं बल्कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई, जिसने सुपर सिक्स में जगह बना ली है. Sun, 18 Jan 2026 11:51:37 +0530

  Videos
See all

Mauni Amavasya Snan LIVE : Sangam के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब | Prayagraj | Magh Mela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:40:35+00:00

Taurani Birthday: रमेश तौरानी के बर्थडे में पहुंचीं नेहा धूपिया #bollywood #viral #shorts #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:45:02+00:00

Swami Avimukteshwaranand बिना स्नान संगम से लौटे वापस, अनुयायी बोले- हम भी स्नान नहीं करेंगे #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:41:19+00:00

Prayagraj में मौनी अमावस्या पर बवाल, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का स्नान से इनकार | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:41:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers