Responsive Scrollable Menu

किस टीम ने कितनी बार जीती है विजय हजारे ट्रॉफी? सौराष्ट्र VS विदर्भ के बीच इस बार होगा FINAL मैच

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल तक पहुंच गया है. विदर्भ की टीम कर्नाटक को हराकर फाइनल तक पहुंची है, वहीं सौराष्ट्र ने पंजाब को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. अब 18 जनवरी को दोनों टीमों के बीच एक हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों ने कितनी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की है.

सौराष्ट्र ने कितनी बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी?

साल 2007-08 में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और पहले ही सीजन में सौराष्ट्र की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. तब टीम के कप्तान जयदेव शाह थे, जिनकी कप्तानी में ही सौराष्ट्र ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती.

इसके बाद 2022-23 में जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की. इस बार फाइनल में महाराष्ट्र से सामना हुआ, जिसे धूल चटाकर टीम ने दूसरा टाइटल जीता. अब हार्विक देसाई के पास सौराष्ट्र को तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जिताने का मौका है.

विदर्भ जीती तो मिलेगा नया चैंपियन

विजय हजारे ट्रॉफी 0225-26 के सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को हराकर विदर्भ ने फाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम के कप्तान हर्ष दुबे हैं, जिनके पास इतिहास रचने का मौका है. दरअसल, विदर्भ की टीम ने अब तक एक भी बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में यदि हर्ष विदर्भ को ट्रॉफी जिताने में कामयाब होते हैं, तो ये इस टीम की पहली विजय हजारे ट्रॉफी होगी और टूर्नामेंट को एक नई चैंपियन टीम मिल जाएगी.

18 जनवरी को खेला जाएगा ग्रैंड फिनाले

विजय हजारे ट्रॉफी के 19वें सीजन का ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेला जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि हर्ष दुबे विदर्भ को पहली बार ट्रॉफी जिताने में कामयाब होंगे या फिर हार्विक देसाई अपनी टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाते ही तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1

Continue reading on the app

सावधान! धरती को निगल लेगा सूरज, साइंटिस्टों ने दी चेतावनी, क्या ऐसे होगा दुनिया का अंत?

Science News: क्या आपको पता है हमारा सूरज बूढ़ा हो रहा है. जब ये बूढ़ा होने लगता है तो अपने आस-पास के ग्रहों को भी नहीं छोड़ता है. सूरज जल्द ही बड़े आकार और तेज गर्मी वाला एक गोला बन जाएगा जिससे वाष्पीकृत होकर धरती का अंत हो जाएगा. यह सुनने में डरावना लग रहा होगा लेकिन यह घटना जल्द होने वाली है. हाल ही में साइंटिस्टों ने एक खोज की है जिसमें उन्होंने पाया है कि अरबों साल बाद सूरज का अंत होगा और कैसे धरती उसकी चपेट में आकर समाप्त हो जाएगी.

वैज्ञानिकों ने देखा धरती का भविष्य!

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 2,283 प्रकाश वर्ष दूर स्थित रिंग नेबुला में बनी लोहे के परमाणुओं की एक पट्टी फैली हुई देखी है. हैरानी की बात यह है कि साइंटिस्टों ने अब से पहले ऐसी कोई भी पट्टी बनी हुई नहीं देखी है. हालांकि, उनका कहना है कि किसी पृथ्वी जैसे किसी चट्टानी ग्रह का अवशेष हो सकता है. रिसर्चर्स ने बताया कि जब सूर्य जैसे बड़े तारों का अंत होने लगता है तो परमाणु ईंधन से मुक्त हो जाता है. ऐसे में जो सूरज होता है उसकी बाहरी परतें फूल जाती है और उसकी अंदरुनी परत सिकुड़ने लगती है. अंत में वह एक छोटे सफेद तारे की तरह बदल जाता है.

ये भी पढ़ें-ससुराल हो तो ऐसा! मकर संक्रांति पर सास ने दामाद के लिए छप्पन भोग नहीं परोसे 290 पकवान

5 अरब साल बाद पृथ्वी को निगल जाएगा सूरज

शोधकर्ताओं ने बताया है कि आज से लगभग पांच अरब साल पहले हमारा सूरज एक ऐसे दौर से गुजरेगा जिसमें वह विशालकाय लाल तारे जैसा बन जाएगा. इस लाल तारे को रेड जायंट नाम दिया जा रहा है. ये जायंट हमारी पृथ्वी को निगल जाएगा. हालांकि, यह कोई तात्कालिक खतरा नहीं है. अभी इसमें अरबों साल का समय है.

क्या होगा धरती पर?

जब सूरज एक बड़े लाल दानव के रूप में बन जाएगा तब धरती में बदलाव होंगे. उस वक्त धरती का ताप बढ़ जाएगा. सूरज की गर्मी इतनी बढ़ जाएगी की धरती की सतह और वातावरण उबलने लगेंगे. पृथ्वी के समुद्र उबलकर भाप बने जाएगा, जिससे वातावरण खत्म हो जाएगा. जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन और पानी धरती पर नहीं बचेगा. सूरज का आकार इतना फैल जाएगा कि वह पृथ्वी को निगल जाएगा. 

क्या सच में खत्म हो जाएगी धरती?

हालांकि, इस बारे में वैज्ञानिक एकमत नहीं हो रहे हैं. उन्होंने धरती पर आने वाले खतरे के लिए चेताया है लेकिन मनुष्य जीवन अंत होगा या नहीं. इस बारे में शोध करने बाकी है. माना जा रहा है कि जब सूरज का अंत होने लगेगा तो गुरुत्वाकर्षण भी कम होने लगेगा. इससे धरती थोड़ी दूर हो सकती है. मगर यह दूरी सूरज के विकराल रूप से बचा सकेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल होगा. 

ये भी पढ़ें- 'वीडियो बंद करो दो....ये लड़की की सीट है', जब चलती ट्रेन में किसानों ने दिखाई दंबगई, देखें वीडियो

Continue reading on the app

  Sports

छक्के के लिए जा रही थी गेंद, बाउंड्री पर खड़े वैभव सूर्यवंशी ने कर दिया करिश्मा, अविश्वसनीय कैच से चौंकाया

Vaibhav Suryavanshi Catch Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला तो बोला ही, लेकिन उनके एक कैच की हर तरफ चर्चा हो रही है. वैभव ने छक्के के लिए जा रही गेंद को अद्भुत तरीके से लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. वैभव के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है. Sat, 17 Jan 2026 23:40:49 +0530

  Videos
See all

Bengal Politics News: अभी अभी ममता बनर्जी पर बहुत बड़ी खबर? | Mamata Banerjee | Breaking News | Top #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T19:45:01+00:00

Iran America Conflict: 1 बजते ही ईरान के लिए भारत का बहुत बड़ा ऐलान! Khamenei PM Modi | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T19:30:16+00:00

Asaduddin Owaisi, Akhilesh Yadav को देखकर क्यों मुस्कुराते हैं? #owaisi #bmc #bmcelection2026 #news #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T19:21:38+00:00

Cab Driver Murder Case Solved After 13 Months | कैब मालिक का कत्ल: 13 महीने बाद खुला खौफनाक राज! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:00:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers