Responsive Scrollable Menu

WPL 2026: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर अंक तालिका में मजबूत की अपनी जगह, जानिए किस नंबर पर पहुंची कौन सी टीम

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत की हैट्रिक लगाई. इस मैच में आरसीबी का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ, जहां बोल्ड आर्मी ने शानदार प्रदर्शन किया और 32 रनों से मैच को जीता. इसी के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. आइए जानते हैं कि अंक तालिका में अब कौन सी टीम किस स्थान पर है.

RCB नंबर-1 पर हुई और मजबूत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले भी नंबर-1 पर ही थी. मगर, अब गुजरात जायंट्स को हराकर उसने अपनी नंबर-1 की पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. RCB ने गुजरात को हराकर 2 अंक हासिल किए और अब ये टीम 6 अंक के साथ पहले पायदान पर है और नेट रन रेट +1.828 है.

वहीं, नंबर-2 पर मुंबई इंडियंस है, जिसने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के पास 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.469 है.

दिल्ली और यूपी ने जीते सिर्फ 1-1 मैच

WPL 2026 के 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अंक तालिका में नंबर-3 पर गुजरात जायंट्स की टीम है, जिसने अब तक मुंबई की ही तरह 4 मैच खेले हैं और 2 मैच जीते हैं, 2 में हार का सामना किया है. मगर, GGT मुंबई से पीछे अपने खराब -0.319 
नेट रन रेट के चलते है.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें हैं. दिल्ली ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 जीत दर्ज कर पाई और 2 अंकों के साथ -0.833 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें वह भी 1 ही मैच जीत पाई है और -0.906 नेट रन रेट के साथ पांचवें यानि आखिरी पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात

Continue reading on the app

फिल्म के सेट पर प्यार, 23 महीने में टूटा रिश्ता:पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर ने 4 महीने पहले हटाए वेडिंग फोटो, मूसेवाला की फैन

पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर काे शेखर कौशल के साथ 4 साल पहले शिमला में प्यार हुआ। 2 साल तक दोनों डेटिंग में रहे। 13 फरवरी 2024 को शादी की। 2 साल हाेने से पहले ही तलाक ले लिया। दोनों के तलाक से उनके फैंस में निराशा फैल गई। दिल्ली की साकेत कोर्ट से मैंडी ने शुक्रवार को पति शेखर कौशल से तलाक ले लिया। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों की शादी 23 महीने तक ही चली। शेखर कौशल ने एक इंटरव्यू ने बताया कि दोनों की मुलाकात शिमला में फिल्म 'हाय मेरी मोटो' के सेट पर हुई थी। मैंडी ठक्कर भी बता चुकी हैं कि दोनों की लव स्टोरी शिमला से शुरू हुई थी। दोनों ने धर्म अलग होने के चलते 2 बार शादी की रस्में निभाईं। पहले शादी मैंडी ठक्कर के सिख फैमिली से होने के नाते आनंद कारज से हुई और फिर शेखर के हिंदू फैमिली का होने के चलते वैदिक विधि से हुई। 4 महीने पहले दोनों के बीच अनबन की अफवाहें फैलीं। मैंडी ने अपने इंस्टा अकाउंट से अक्टूबर में अपनी शादी के फोटो-वीडियो हटा दिए थे। इसके साथ ही शेखर के साथ अपलोड किए अपने वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा दिए थे। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की फैन हैं। वकील बोला-कोर्ट ने उनकी पहली अर्जी को स्वीकार कर लिया मैंडी और शेखर के वकील ईशान मुखर्जी ने बताया कि दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट (आपसी सहमति) के आधार पर तलाक लिया है। कोर्ट ने उनकी पहली अर्जी (फर्स्ट मोशन) को स्वीकार कर लिया है। वकील के अनुसार, दोनों के बीच व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेद थे। इसके चलते उन्होंने सम्मान के साथ अलग होने का फैसला किया। कोर्ट के अंदर दोनों के बीच क्या समझौते हुए हैं, इसे दोनों ने गोपनीय रखने का निर्णय लिया है। दोनों की पर्सनल लाइफ है, इसके चलते व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की जा सकती। मैंडी और शेखर एक साल से रह रहे थे अलग सूत्रों के अनुसार शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन की बातें सामने आने लगी थीं। दोनों के रिश्ते के बीच वैचारिक मतभेद आड़े आ रहे थे। ये मतभेद क्या और कैसे थे, इसके बारे में दोनों ने ही बताने से मना कर दिया है। इसके चलते मैंडी और शेखर पिछले लगभग एक साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। उनके बीच सुलह की कोशिशें भी की गईं, लेकिन बात नहीं बनी। आखिर उन्होंने कानूनी तौर पर अलग होने का रास्ता चुना। मैंडी ने फोटो-वीडियो हटा दे दिए थे रिश्तों में दरार के संकेत मैंडी ठक्कर ने अपने रिश्ते में आई दरार के संकेत काफी पहले ही दे दिए थे। अक्टूबर 2024 के आसपास उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए थे। दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था, जिसके बाद से ही उनके फैंस के बीच तलाक की चर्चाएं तेज हो गई थीं। शेखर कौशल जो पेशे से एक जिम ट्रेनर और फिटनेस प्रोफेशनल हैं, हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की फैन, साथ में फिल्म कर चुकी हैं मैंडी मैंडी ठक्कर का नाम गायक सिद्धू मूसेवाला के साथ भी जुड़ा रहा है। मैंडी सिद्धू की ‌फैन हैं। उन्होंने सिद्धू की पहली फिल्म यस आई एम स्टूडेंट (2021) में मेन एक्टर्स के रूप में काम किया है। फिल्म के दौरान उनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि एक समय उनके अफेयर की अफवाहें भी उड़ी थीं। मगर, मैंडी ने हमेशा उन्हें अपना बेहतरीन दोस्त और एक नेक इंसान बताया। सिद्धू के निधन के बाद भी वे उनके परिवार के काफी करीब रही हैं। सिद्धू मूसेवाला के साथ फिल्म में बताया जालंधर में गांव मैंडी ठक्कर ने सिद्धू मूसेवाला के साथ आई फिल्म यस आई एम स्टूडेंट में बताया कि मेरा गांव जालंधर के पास है। मैं दोआबा की रहने वाली गूं। पहले मेरे नाना विदेश में आए, फिर मेरे मामा और फिर मैं यहां आ गई। फिल्म में बिजनेसमैन पसंद होने की बात कहने वाली मैंडी ने असल जीवन में भी बिजनेसमैन से ही शादी की। रब दा रेडियो से वर्ल्डवाइड पहचान मिली मैंडी ठक्कर को फिल्म रब दा रेडियो से वर्ल्ड वाइड पहचान मिली। इस फिल्म में उनके रोल को फैंस ने खूब सराहा। मैंडी को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले। पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री में मैंडी ठक्कर रब दा रेडियो और जट एंड जूलियट जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। बता दें कि वर्तमान में मैंडी के पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं शेखर कौशल भी अपनी फिटनेस इंडस्ट्री के काम में व्यस्त हैं। दोनों ने ही इस पूरे मामले पर मीडिया में कोई बयान देने से बचाव किया है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर ने पति से तलाक लिया:दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने अर्जी मंजूर की; 2024 में चंडीगढ़ में की थी शादी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर और शेखर कौशल का तलाक हो गया है। दोनों का यह तलाक आपसी सहमति से हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से दायर संयुक्त अर्जी को स्वीकार करते हुए पहले मोशन को मंजूरी दे दी। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

  Sports

जनवरी खत्म होने से पहले गेंदे के पौधे में करें ये 3 काम, फरवरी में खिलेंगे ढेर सारे फूल

जनवरी का महीना अब अपने आखिरी दिनों में है और ठंड धीरे-धीरे कम होने लगी है। ऐसे में बागवानी करने वालों के लिए यह समय बहुत खास होता है। खासतौर पर गेंदे का पौधा इस समय थोड़ी सी देखभाल मांगता है। कई लोगों को लगता है कि सर्दियों के बाद गेंदे का सीजन खत्म हो … Sat, 17 Jan 2026 12:39:24 GMT

  Videos
See all

Baba Bageshwar On Muslims: बाबा बागेश्वर ने मुसलमानों पर क्या कहा ? #shorts #ytshorts #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:05:26+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha:मोदी को रोकने के लिए क्या-क्या नहीं किया? #bmcelection2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:03:51+00:00

News Ki Pathshala Live : Sushant Sinha | Owaisi ने BMC Election में कर दिया कमाल | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:11:50+00:00

Breaking News : महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की जीत, CM फडणवीस ने बुलाई अहम बैठक | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:07:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers