Responsive Scrollable Menu

Rahu Ketu Movie Review: हंसी, मैजिक और Fukrey Boys, परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है 'राहु केतु', यहां पढ़ें रिव्यू

Rahu Ketu Movie Review: कभी-कभी कोई कॉमेडी फिल्म सिर्फ हंसाने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इस घोर कलयुग में जिदगी का एक बड़ा सबक भी दे जाती है. 'राहु केतु' ऐसी ही एक फिल्म है, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है. फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर अपने पसंदीदा फुकरे बॉयज 'वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट' देखने को मिलते हैं. हालांकि, ये साफ कर देना जरूरी है कि राहु केतु किसी भी तरह से 'फुकरे 4' नहीं है. यह एक बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट और नई कहानी पर आधारित फिल्म है, जो हर मोड़ पर आपको सरप्राइज करती है.

फिल्म की कहानी

कहानी की शुरुआत होती है पियूष मिश्रा से, जो अपनी दमदार आवाज और गीतों के जरिये एक बेहद खूबसूरत कथा बुनते हैं. पूरी फिल्म में वे पहेलियों के अंदाज में कहानी को आगे बढ़ाते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखती है. उनका मकसद साफ है...हिमाचल से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना.

अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए वे अपने भतीजे को एक जादुई किताब सौंपते हैं. इस किताब का नियम बेहद सरल लेकिन खतरनाक है. 'इसमें जो लिखा जाएगा, वही सच हो जाएगा...' यहीं से कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है. किताब में दो किरदार रचे जाते हैं राहु और केतु, जो लिखते ही असल दुनिया में आ जाते हैं. प्लान यह होती है कि इन दोनों को 'मनहूस' बनाया जाए, ताकि जिन-जिन भ्रष्ट लोगों पर इनकी छाया पड़े, वहां से भ्रष्टाचार खत्म हो जाए. अब सवाल ये है कि क्या राहु-केतु एटम बम बनकर धमाका करेंगे, या फिर टिकली बम बनकर फुस्स हो जाएंगे? यही सस्पेंस फिल्म को मज़ेदार बनाता है.

कैसी है एक्टिंग?

ओवरऑल बात करें तो राहु केतु एक सॉलिड फैमिली एंटरटेनर है. वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की जोड़ी पहले भी दर्शकों को पसंद आती रही है और इस बार भी निराश नहीं करती. फिल्म में कई शानदार कॉमिक पंचेस हैं. अमित सियाल अपने किरदार में खूब रंग जमाते हैं. चंकी पांडे हिमाचल के एक क्रिमिनल और स्मगलर के रोल में मनोरंजन करते हैं. वहीं शैलेन पांडे ने भी अच्छा काम किया है. अपनी मौजूदगी से स्क्रीन पर वे ग्लैमर जोड़ती हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि वे आने वाले समय में लड़कों की नई नेशनल क्रश भी बन सकती हैं.

शानदार डायरेक्शन 

यह फिल्म विपुल विग की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. इससे पहले वे फुकरे जैसी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग कर चुके हैं और यहां उनकी कहानी कहने की पकड़ साफ नजर आती है. फिल्म में कई एलिमेंट्स होते हुए भी सब कुछ संतुलन के साथ पेश किया गया है. कहीं भी कहानी बेवजह खिंचती हुई महसूस नहीं होती.

वर्डिक्ट

'राहु केतु' को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. बच्चों को यह फिल्म खास तौर पर पसंद आएगी. एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म एक अच्छा सामाजिक संदेश भी देती है.

फिल्म : 'राहु केतु'
स्टार कास्ट : पुलकित सम्राट,वरुण शर्मा,शालिनी पांडे,चंकी पांडे,पीयूष मिश्रा
डायरेक्टर :विपुल विग
रेटिंग:3.5/5

ये भी पढ़ें: 'मैं भी फिजिकली सैटिस्फाईड', इंटीमेसी को लेकर गीता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात

Continue reading on the app

Park Plaza कार्रवाई पर पंजाब सरकार सख्त, बोली– 'यह बदले की नहीं बल्कि क़ानूनन कार्रवाई'

पंजाब सरकार ने गुरुवार को Punjab Kesari Group द्वारा लगाए गए “निशाने पर लेकर की गई कार्रवाई” के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. सरकार ने कहा कि यह दावा कई वैधानिक प्राधिकरणों द्वारा उनके कानूनी अधिकार क्षेत्र में की गई जाँचों के दौरान सामने आए गंभीर और दर्ज क़ानूनी उल्लंघनों से ध्यान भटकाने का प्रयास है.

सरकार ने स्पष्ट किया कि संबंधित समूह निरीक्षणों और कार्रवाइयों की सूची तो प्रस्तुत कर रहा है, लेकिन उन कार्रवाइयों के कारणों, निष्कर्षों और परिणामों को जानबूझकर छिपाया जा रहा है, जबकि ये सभी तथ्य आधिकारिक निरीक्षण रिपोर्टों, वैधानिक नोटिसों और कारणयुक्त आदेशों में दर्ज हैं.

आबकारी कार्रवाई का पूरा मामला

पंजाब सरकार के अनुसार जालंधर स्थित Park Plaza में की गई आबकारी कार्रवाई कोई सामान्य निरीक्षण नहीं थी, बल्कि औपचारिक जाँच का परिणाम थी. जाँच में 800 से अधिक शराब की बोतलें अनधिकृत स्थानों से ज़ब्त की गईं. कई बोतलों पर अनिवार्य आबकारी होलोग्राम और QR कोड नहीं थे.

सबसे गंभीर तथ्य यह सामने आया कि एक्सपायर्ड ड्राफ्ट बीयर, जो मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त थी, कई दिनों तक ग्राहकों को परोसी गई. सरकार ने कहा कि ये सभी तथ्य लिखित आबकारी आदेश में दर्ज हैं, जो कारण बताओ नोटिस, व्यक्तिगत सुनवाई और लाइसेंसधारी की स्वीकारोक्तियों के बाद पारित किया गया.

निरीक्षण में पहली मंज़िल पर 815 और भूतल पर 140 बोतलें अनधिकृत स्थानों पर पाई गईं, जो Punjab Liquor License Rules, 1956 के नियम 37(2) का उल्लंघन है. इस आधार पर Punjab Excise Act, 1914 की धारा 36(c) के तहत कार्रवाई की गई.

पर्यावरणीय और स्वास्थ्य उल्लंघन

सरकार ने बताया कि कार्रवाई केवल आबकारी उल्लंघनों तक सीमित नहीं थी. Punjab Pollution Control Board की जाँच में गंभीर पर्यावरणीय और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े उल्लंघन दर्ज किए गए.

होटल की लॉन्ड्री से निकलने वाले रसायनों को बिना उपचार सीधे ज़मीन और सीवर में छोड़ा जा रहा था, जिससे भूजल प्रदूषण का खतरा पैदा हो रहा था. होटल, जो रेड कैटेगरी इकाई है, Water Act, 1974 और Air Act, 1981 के तहत आवश्यक “कंसेंट टू ऑपरेट” की वैधता समाप्त होने के बावजूद संचालित पाया गया.

जाँच में यह भी सामने आया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट कार्यशील नहीं थे और बिना उपचारित अपशिष्ट जल नगर निगम के सीवर में छोड़ा जा रहा था. Hazardous Waste Management Rules और Solid Waste Management Rules के उल्लंघन भी दर्ज किए गए.

श्रम क़ानूनों के उल्लंघन

पंजाब सरकार ने बताया कि श्रम एवं फैक्ट्री विभाग की जाँच में समूह से जुड़ी प्रिंटिंग इकाइयों में भी गंभीर उल्लंघन सामने आए. जालंधर स्थित Punjab Kesari Printing Press, Unit-II में 18 उल्लंघन दर्ज किए गए, जिनमें अवरुद्ध फायर एग्ज़िट, असुरक्षित वायरिंग और सुरक्षा उपकरणों का अभाव शामिल है.

लुधियाना के Jagat Vijay Printers में भी वेतन, ग्रेच्युटी और सुरक्षा मानकों से जुड़े कई उल्लंघन पाए गए. सरकार के मुताबिक इन रिपोर्टों से आबकारी, पर्यावरण और श्रम क्षेत्रों में नियामक उपेक्षा का एक स्पष्ट पैटर्न सामने आता है.

सरकार का रुख क्या है? 

उत्पीड़न के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब सरकार ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के नाम पर श्रम, सुरक्षा और पर्यावरण क़ानूनों के प्रवर्तन को रोका नहीं जा सकता. सरकार ने दोहराया कि पंजाब में क़ानून सभी पर समान रूप से लागू होता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य, मज़दूरों और पर्यावरण से जुड़े उल्लंघनों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Aadhaar का सबसे बड़ा बदलाव! अब होटल–इवेंट में नहीं देनी होगी फोटोकॉपी, जानें नया नियम

Continue reading on the app

  Sports

पीएम सूर्य घर योजना: उपभोक्ताओं के खातों में अब तक पहुंची 227 करोड़ से अधिक की सब्सिडी, यहाँ देखें आवेदन की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ता पीएम सूर्य घर योजना का लाभ ले रहे हैं, राज्य शासन ने उपभोक्ताओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है , मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक उसके कार्य क्षेत्र के 16 जिलों में पीएम सूर्य घर योजना में अब तक कुल 29 … Fri, 16 Jan 2026 21:07:07 GMT

  Videos
See all

ED Raids IPAC in Kolkata: 9 बजते ही ममता बनर्जी का बहुत बड़ा ऐलान? | Mamata Banerjee | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:30:18+00:00

Ambedkarium: Latest Element Discovered By BJP | Fadnavis, Shinde Dominate BMC 25 | Ajeet Bharti LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:31:44+00:00

Maharashtra BMC Election Result Live Updates: BMC Election में जीत के बाद बोल रहे CM Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:32:22+00:00

Khabardar: Rafale Fighter Jet की खरीद को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर | Rafale Deal | Rajnath Singh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:34:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers