रेणुका सिंह के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, WPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Renuka singh Shameful Record: भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह के नाम के महिला प्रीमियर लीग में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रेणुका महिला प्रीमियर लीग मैच की पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाली गेंदबाज बन गई हैं. गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए WPL मैच में रेणुका के नाम यह अनचाही उपलब्धि दर्ज हुई.
न्यूजड्रम बोला-डॉ. हीरेन जोशी मामले में सबसे पहले खबर दी:रुटीन खबरों से अलग कवरेज कर रहे; ‘Informals’ कॉलम बना पहचान
न्यूज वेबसाइट न्यूजड्रम (NewsDrum) के एडिटर-इन-चीफ नीरज शर्मा ने कहा कि PMO के अधिकारी डॉ. हीरेन जोशी के मुद्दे पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस से तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को ‘Informals’ कॉलम में बताया गया था कि सत्ता के गलियारों में डॉ. जोशी की जिम्मेदारियों में बदलाव को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ किया था कि तब तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ था और PMO की वेबसाइट पर जोशी OSD के तौर पर दर्ज थे। इसके बाद 3 दिसंबर को कांग्रेस ने इस मुद्दे को सार्वजनिक किया। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉ. जोशी के कथित कारोबारी हितों और विदेशी संपर्कों को लेकर सवाल उठाए। नीरज बोले- PMO से जुड़ी रिपोर्ट को सराहा गया नीरज ने बताया कि दिल्ली के राजनीतिक और मीडिया हलकों में यह मामला पहले से चर्चा में था, लेकिन हर मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसे एक जैसा कवर नहीं किया। इसी बीच एक खबर, जो ThePrint में छपी थी, वह भी हटा दी गई। उनके मुताबिक इस स्टोरी को कई पत्रकारों ने इस बात का उदाहरण बताया कि PMO से जुड़े लोगों पर रिपोर्टिंग करना कितना संवेदनशील और दबाव वाला काम होता है। न्यूजड्रम रोजमर्रा से अलग खबरे दे रहा नीरज ने बताया कि न्यूजड्रम के लिए यह मामला इसलिए अहम माना गया क्योंकि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर नहीं थी, बल्कि एक ऐसी जानकारी थी जो पहले पावर कॉरिडोर में थी और बाद में सार्वजनिक हुई। प्लेटफॉर्म का दावा है कि उसने इसे समय रहते, सावधानी के साथ और लगातार रिपोर्ट किया। नीरज का कहना है कि उनका प्लेटफॉर्म सिर्फ रुटीन खबरें नहीं करता, बल्कि ऐसे खास फॉर्मेट तैयार कर रहा है, जिनसे उसकी अलग पहचान बने। ‘Informals’ कॉलम इसी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि न्यूजड्रम ने दिल्ली-NCR प्रदूषण जैसे मुद्दों पर डेटा और सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर रिपोर्टिंग की है। इनमें बयानबाजी से ज्यादा इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार क्या कह रही है और रिकॉर्ड में असल स्थिति क्या है। उनके मुताबिक न्यूजड्रम खुद को एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में पेश कर रहा है जो पहले जानकारी देता है, दबाव वाले मुद्दों पर भी सावधानी से रिपोर्ट करता है और सिर्फ आरोप नहीं, बल्कि रिकॉर्ड और डेटा के आधार पर सवाल उठाता है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18




















