Security Council में ईरान में जारी प्रदर्शनों पर चर्चा, America के अनुरोध पर बुलाई गई बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बृहस्पतिवार को एक आपात बैठक में ईरान में हुए घातक प्रदर्शनों पर चर्चा की। यह बैठक अमेरिका के अनुरोध पर बुलाई गई थी। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह ईरान के खिलाफ वह क्या कदम उठाएंगे।
बैठक से पहले तेहरान ने हालात को शांत करने के इरादे से कुछ सुलह भरे बयान दिए। ईरान ने यह कदम तब उठाया जब ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों की हत्याओं को रोकने के लिए कार्रवाई करने की धमकी दी थी।
‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बैठक से पहले कहा, ‘‘राष्ट्रपति के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।’’
अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ के मुताबिक, ईरान में प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में अब तक कम से कम 2,615 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों की मौत का यह आंकड़ा बीते कई दशकों में ईरान में हुए किसी भी अन्य विरोध प्रदर्शन या अशांति से कहीं अधिक है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बृहस्पतिवार को हुई आपात बैठक में संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि ईरान पर सैन्य हमले और अस्थिरता पैदा कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव मार्था पोबी ने बैठक में कहा, ‘‘महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस संवेदनशील समय में अधिक से अधिक संयम बरतने का आग्रह करते हैं और सभी पक्षों से ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने की अपील करते हैं, जिससे और अधिक जानमाल का नुकसान हो या पूरे क्षेत्र में हालात और बिगड़ें।’’
उन्होंने कहा कि महासचिव एंतोनियो गुतारेस अब भी इस बात पर कायम हैं कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम समेत उससे जुड़े सभी मुद्दों का समाधान कूटनीति और संवाद के जरिए ही किया जाना चाहिए।
मार्था पोबी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ‘संयुक्त राष्ट्र चार्टर’ के उन सिद्धांतों को दोहराया, जिनके तहत विवादों का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किए जाने की बात की गई है और बल प्रयोग या उसकी धमकी पर रोक लगाई गई है।
Pakistan के कराची में हिंदू मंदिर से आभूषणों की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर से सोना और अन्य आभूषण चोरी होने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना बुधवार को पुराने कराची के नबी बख्श धोली खाटा इलाके में लक्ष्मी नारायणन मंदिर में हुई। नबी बख्श पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से अपराधी को 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी फैज सामू ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से सोना, अन्य आभूषण और कलाकृतियां बरामद की हैं। सामू ने कहा, ‘‘उसने शहर के कुछ अन्य छोटे मंदिरों में भी चोरी करने की बात स्वीकार की है।’’
मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुई चोरी के तुरंत बाद पाकिस्तान हिंदू परिषद ने शिकायत दर्ज कराई और मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
मंदिर के न्यासी मंगल दास ने कहा कि धोली खाटा क्षेत्र में कम से कम तीन बहुत ही प्राचीन मंदिर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालु इन मंदिरों में, विशेषकर लक्ष्मी नारायण मंदिर, हनुमान मंदिर और माता मंदिर में निधि (धनराशि) और चढ़ावा देना जारी रखे हुए हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















