US-Iran Tension: 'हत्याएं जारी रहीं तो अंजाम बुरा होगा', ईरान में जारी हिंसा पर व्हाइट हाउस की चेतावनी
वर्तमान में अमेरिका, वेनेजुएला और ग्रीनलैंड दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन सबकी वजह हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. इस बीच, ईरान के बारे में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी टीम ने ईरानी सरकार को ये बता दिया है कि अगर हत्याएं जारी रहती हैं तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति को आज जानकारी मिली है कि कल 800 लोगों को फांसी की सजा होने वाली थी, उसे रोक दिया गया है. ट्रंप और उनकी टीम इस स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. राष्ट्रपति के लिए हर विकल्प खोले हैं.
#WATCH | On Iran, White House Press Secretary Karoline Leavitt says, "The President and his team have communicated to the Iranian regime that if the killing continues, there will be grave consequences... The President understands today that 800 executions that were scheduled and… pic.twitter.com/5hZTeaGAex
— ANI (@ANI) January 15, 2026
ईरान में अब तक 12 हजार लोगों की मौत
बुधवार शाम ईरान में 300 शवों को दफनाया गया. शव सिर्फ प्रदर्शनकारियों के नहीं हैं बल्कि सुरक्षा बलों के भी हैं. अमेरिकी संस्था ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स का कहना है कि ईरान में अब तक 2,550 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. 2,550 मृतकों में 2,403 और 147 सरकारी लोग शामिल हैं. हालांकि, ईरान इंटरनेशनल नाम की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि ईरान में अब तक 12 हजार लोगों की मौत हो गई है. अधिकांश लोगों की मौत गोली लगने से हुई है.
ट्रंप चाहते हैं अमेरिका ग्रीनलैंड हासिल कर ले- ट्रंप
लेविट ने ग्रीनलैंड के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी प्राथमिकताएं बिल्कुल साफ कर दी है. वह चाहते हैं कि अमेरिका ग्रीनलैंड को हासिल कर ले. उन्हें लगता है कि ऐसा करना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा होगा.
#WATCH | On Greenland, White House Press Secretary Karoline Leavitt says, "... The President has made his priority quite clear. He wants the United States to acquire Greenland. He thinks it is in our best national security to do that."
— ANI (@ANI) January 15, 2026
(Source: The White House/YouTube) pic.twitter.com/j7Zf4CobTf
Shukra Pradosh Vrat 2026: शुक्र प्रदोष व्रत आज, नोट कर लें भगवना शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Shukra Pradosh Vrat 2026: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में आज यानी 16 जनवरी 2026 को शुक्र प्रदोष व्रत रखा जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की मन से पूजा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. खास बात यह है कि जब प्रदोष व्रत शुक्रवार को पड़ता है तो इसका फल और भी अधिक शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि शुक्र प्रदोष व्रत पर आज भगवान शिव के पूजन के लिए कौन सा मुहूर्त शुभ होगा.
भगवना शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार, शुक्र प्रदोष व्रत की त्रयोदशी तिथि 15 जनवरी यानी कल 08 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन आज यानी 16 जनवरी रात 10 बजकर 21 मिनट पर होगा. प्रदोष पूजा मुहूर्त आज शाम 05 बजकर 47 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगा जो कि भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त माना जा रहा है.
शुक्र प्रदोष व्रत 2026 पूजा विधि
आज शुक्र प्रदोष व्रत पर आप सबसे पहले सुबह उठकर स्नना करें फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें. दिनभर सादा भोजन खाएं. शाम के समय सूर्यास्त से पहले घर के पूजा स्थान की साफ-सफाई कर लें. इसके बाद प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें क्योंकि यही समय शिव अराधना के लिए सबसे शुभ माना जाता है. पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल, दूध. दही, घी और गंगाजल से अभिषेक करें. फिर बेलपत्र, सफेद फूल और अक्षत अर्पित करें. दीपक और धूर जलाकर श्रद्धा के साथ ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें और प्रदोष व्रत की कथा जरूर सुनें.
शुक्र प्रदोष व्रत 2026 महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शुक्र प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ ही देव लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. शुक्र प्रदोष व्रत सौंदर्य, भोग और वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिए किया जाता है. यह व्रत महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है. शुक्र प्रदोष व्रत करने से वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता है और घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है.
यह भी पढ़ें: Kharmas 2026: आज से समाप्त हुआ खरमास, फिर भी मांगलिक कार्यों पर रोक क्यों? जानिए विवाह के शुभ दिन और तिथियां
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

























