Responsive Scrollable Menu

Chhattisgarh: कोरबा के धान खरीदी केंद्र पर दिखा हाथी, घबराए लोगों ने भगाने का किया प्रयास

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां हाथियों का कहर अब भी बरकरार है. इस बीच, कोरबा के धान खरीदी केंद्र में हाथियों का मूवमेंट दिखाई दिया. धान खरीदी केंद्र में हाथी के घुसने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हाथियों के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है. कर्मचारियों ने हाथियों को भगाने की कोशिश की. धान खरीदी केंद्र पर बड़ी मात्रा में अनाज इकट्ठा हुआ है और ऐसे में हाथी उसे खराब भी कर सकता है, जिस वजह से लोगों को नुकसान की आशंका सता रही है. दरअसल, हाथी इलाके में उगी फसलों को रौंदकर खराब कर देते हैं. वे लोग ग्रामीणों के घरों पर भी हमला कर देते हैं. 

 

Continue reading on the app

पाकिस्तान: मानवाधिकार संगठन का आरोप, दो हफ्तों में 18 बलोच जबरन गायब

क्वेटा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दो हफ्तों के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा छापेमारी कर कम से कम 18 बलोच लोगों को जबरन गायब किए जाने का आरोप लगाया गया है। यह दावा बलोच यकजहती कमेटी (बीवाईसी) ने अपने एक बयान में किया है।

बीवाईसी के अनुसार, केच जिले के होथाबाद इलाके से 11 लोगों और ग्वादर जिले के पनवान जिवानी क्षेत्र से 7 लोगों को जबरन गायब किया गया। संगठन ने कहा कि ये जबरन गायब किए जाने की घटनाएं घरों पर छापेमारी और लक्षित अभियानों के जरिए की गईं, जो बलूचिस्तान के लोगों के खिलाफ सामूहिक दंड की एक सुनियोजित नीति को दर्शाती हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में बीवाईसी ने कहा, “पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दो हफ्तों में कम से कम 18 बलोच नागरिकों को जबरन गायब किया है- केच के होथाबाद से 11 और ग्वादर के पनवान जिवानी से 7। ये घटनाएं समन्वित छापेमारी और लक्षित कार्रवाइयों के तहत हुईं, जो बलोच राष्ट्र के खिलाफ सामूहिक दमन के स्पष्ट पैटर्न को दर्शाती हैं।”

बीवाईसी ने बताया कि 7 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षा बलों ने केच के होथाबाद इलाके में सैन्य छापेमारी की और 11 लोगों को उनके घरों से जबरन उठा लिया। इनमें हसरत हासिल (20, वायुसेना कर्मी), काशिफ अयूब (22, दुकानदार), रियाज याकूब (36, दुकानदार), दाद करीम (24), जलील अहमद (22, ड्राइवर), सगीर इलाही (23, छात्र), सलाम (25, दुकानदार), फुजैल रफीक (22, छात्र), सिराज बरकत (20, छात्र), रियाज हसन (32, कतर में श्रमिक) और सज्जाद बरकत (22, कतर में श्रमिक) शामिल हैं।

संगठन के मुताबिक, रियाज हसन और सज्जाद बरकत को 10 जनवरी को रिहा कर दिया गया, जबकि बाकी नौ लोग अब भी अवैध हिरासत में हैं और उनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

बीवाईसी ने आगे कहा कि 25 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच ग्वादर के पनवान जिवानी इलाके में सुरक्षा बलों ने दमन तेज किया, जहां स्थानीय मछुआरा समुदाय को निशाना बनाया गया। इस दौरान जहांगिर (25), शम्सुद्दीन (18), शब्बीर (25), समीद (25), रिज़वान (26), आसिफ (35) और इसराज (22) नामक सात मछुआरों को जबरन गायब कर दिया गया।

बीवाईसी के अनुसार, इन घटनाओं के दौरान घरों पर हिंसक छापेमारी की गई, परिवारों को डराया-धमकाया गया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया। संगठन ने कहा कि निशाना बनाए गए लोग आम नागरिक हैं और उनका एकमात्र “अपराध” उनकी बलोच पहचान है। ऐसे कृत्य बुनियादी मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ हैं।

बीवाईसी ने सभी जबरन गायब किए गए लोगों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई की मांग की है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने और जिम्मेदारी तय करने की अपील की है।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तानी अधिकारियों की कथित ज्यादतियों से जूझ रहा है, जहां जबरन गायब किए जाने, न्यायेतर हत्याओं और अवैध हिरासत जैसी घटनाओं के आरोप लगातार सामने आते रहे हैं।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

दिल्ली कॉन्सर्ट विवाद: ‘ठंड बहुत है गाड़ी में…’ टिप्पणी पर घिरे हनी सिंह, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी

दिल्ली के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मंच से बोले गए कुछ शब्द कभी-कभी किसी कलाकार की पूरी छवि पर सवाल खड़े कर देते हैं। इस बार ऐसा ही कुछ मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के साथ हुआ। हजारों फैंस के सामने दिया गया उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया … Fri, 16 Jan 2026 12:30:52 GMT

  Videos
See all

BMC Election 2026 में BJP और Shivsena को भारी बढ़त | Maharashtra Election | Devendra Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T07:02:36+00:00

BMC Elections 2026 Results Live: BMC चुनाव के नतीजे | Solapur Municipal Corporation | BMC Results #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T07:03:10+00:00

Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results: Pune में बड़ी जीत की ओर बीजेपी | Top News | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T07:05:16+00:00

BMC Results 2026: महाराष्ट्र नगर निगम में BJP को जबरदस्त बढ़त.. #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T07:15:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers