Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तान: मानवाधिकार संगठन का आरोप, दो हफ्तों में 18 बलोच जबरन गायब

क्वेटा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दो हफ्तों के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा छापेमारी कर कम से कम 18 बलोच लोगों को जबरन गायब किए जाने का आरोप लगाया गया है। यह दावा बलोच यकजहती कमेटी (बीवाईसी) ने अपने एक बयान में किया है।

बीवाईसी के अनुसार, केच जिले के होथाबाद इलाके से 11 लोगों और ग्वादर जिले के पनवान जिवानी क्षेत्र से 7 लोगों को जबरन गायब किया गया। संगठन ने कहा कि ये जबरन गायब किए जाने की घटनाएं घरों पर छापेमारी और लक्षित अभियानों के जरिए की गईं, जो बलूचिस्तान के लोगों के खिलाफ सामूहिक दंड की एक सुनियोजित नीति को दर्शाती हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में बीवाईसी ने कहा, “पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दो हफ्तों में कम से कम 18 बलोच नागरिकों को जबरन गायब किया है- केच के होथाबाद से 11 और ग्वादर के पनवान जिवानी से 7। ये घटनाएं समन्वित छापेमारी और लक्षित कार्रवाइयों के तहत हुईं, जो बलोच राष्ट्र के खिलाफ सामूहिक दमन के स्पष्ट पैटर्न को दर्शाती हैं।”

बीवाईसी ने बताया कि 7 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षा बलों ने केच के होथाबाद इलाके में सैन्य छापेमारी की और 11 लोगों को उनके घरों से जबरन उठा लिया। इनमें हसरत हासिल (20, वायुसेना कर्मी), काशिफ अयूब (22, दुकानदार), रियाज याकूब (36, दुकानदार), दाद करीम (24), जलील अहमद (22, ड्राइवर), सगीर इलाही (23, छात्र), सलाम (25, दुकानदार), फुजैल रफीक (22, छात्र), सिराज बरकत (20, छात्र), रियाज हसन (32, कतर में श्रमिक) और सज्जाद बरकत (22, कतर में श्रमिक) शामिल हैं।

संगठन के मुताबिक, रियाज हसन और सज्जाद बरकत को 10 जनवरी को रिहा कर दिया गया, जबकि बाकी नौ लोग अब भी अवैध हिरासत में हैं और उनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

बीवाईसी ने आगे कहा कि 25 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच ग्वादर के पनवान जिवानी इलाके में सुरक्षा बलों ने दमन तेज किया, जहां स्थानीय मछुआरा समुदाय को निशाना बनाया गया। इस दौरान जहांगिर (25), शम्सुद्दीन (18), शब्बीर (25), समीद (25), रिज़वान (26), आसिफ (35) और इसराज (22) नामक सात मछुआरों को जबरन गायब कर दिया गया।

बीवाईसी के अनुसार, इन घटनाओं के दौरान घरों पर हिंसक छापेमारी की गई, परिवारों को डराया-धमकाया गया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया। संगठन ने कहा कि निशाना बनाए गए लोग आम नागरिक हैं और उनका एकमात्र “अपराध” उनकी बलोच पहचान है। ऐसे कृत्य बुनियादी मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ हैं।

बीवाईसी ने सभी जबरन गायब किए गए लोगों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई की मांग की है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने और जिम्मेदारी तय करने की अपील की है।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तानी अधिकारियों की कथित ज्यादतियों से जूझ रहा है, जहां जबरन गायब किए जाने, न्यायेतर हत्याओं और अवैध हिरासत जैसी घटनाओं के आरोप लगातार सामने आते रहे हैं।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

टेस्ला से ग्राहकों ने बनाई दूरी, 2025 में बिकी केवल 225 गाड़ियां

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला से भारतीय ग्राहकों ने दूरी बना ली है। कंपनी ने पिछले साल केवल 225 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जानकारी इंडस्ट्री डेटा में दी गई।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के डेटा के मुताबिक, टेस्ला ने सितंबर में 64 यूनिट्स, अक्टूबर में 40 यूनिट्स, नवंबर में 48 यूनिट्स और दिसंबर में 73 यूनिट्स की बिक्री की है।

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने मुंबई में शोरूम खोलकर भारत में कदम रखा था।

मौजूदा समय में कंपनी भारत में अपने मॉडल वाई की बिक्री कर रही है, जो कि रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) कार है।

मॉडल वाई के स्टैंडर्ड आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यूडी की कीमत 67.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। विदेशों में पूरी तरह से निर्मित वाहनों को भारत में आयात करने पर लगने वाले उच्च शुल्क के कारण टेस्ला मॉडल वाई की कीमतें विदेशी बाजारों की तुलना में काफी अधिक हैं।

टेस्ला गुरुग्राम, मुंबई और दिल्ली में एक्सपीरियंस सेंटर संचालित करती है, जिनमें लगभग 12 सुपरचार्जर और 10 डेस्टिनेशन चार्जर हैं।

टेस्ला का दावा है कि मॉडल वाई की रेंज 500 किलोमीटर तक और लॉन्ग रेंज की रेंज 622 किलोमीटर तक है। स्टैंडर्ड वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5.9 सेकंड में और लॉन्ग रेंज 5.6 सेकंड में पकड़ लेती है; दोनों की अधिकतम गति 201 किमी प्रति घंटे है। कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग से केवल 15 मिनट में स्टैंडर्ड मॉडल में लगभग 238 किमी और लॉन्ग रेंज में लगभग 267 किमी तक रेंज हासिल की जा सकती है।

वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में भारत के कुल वाहन पंजीकरण में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत हिस्सा पर पहुंच गई है और कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 23 लाख यूनिट तक पहुंच गई।

इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (आईईएसए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहनों की बिक्री 1,75,000 यूनिट रही, जिसमें छोटे और हल्के वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहनों की बिक्री में मजबूत वृद्धि देखी गई।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

जुबीन गर्ग के निधन पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, केंद्र और राज्य सरकार से लगाई मदद की गुहार

असम के प्रसिद्ध सिंगर जुबीन गर्ग की मृत्यु के बाद अब उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने एक सार्वजनिक बयान जारी किया है। इस बयान में सिंगर की पत्नी ने उनकी मृत्यु से संबंधित सारी जानकारी सिंगापुर अदालत में पेश किए जाने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है। गरिमा ने बताया … Fri, 16 Jan 2026 14:03:44 GMT

  Videos
See all

BMC Elections 2026 Results Counting Live: मुसलमान ने बीजेपी को दिया वोट! Mumbai Civic Elections 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:40:12+00:00

Kriti Kharbanda को आंटी ने ऐसा क्या बोला कि उनको चलती कार से उतार दिया था? | Sangam | Full Session #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:45:01+00:00

BMC Election Results 2026 LIVE: बड़ा ऐलान! मेयर के नाम पर नई एंट्री! | Uddhav Thackeray Vs Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:43:06+00:00

BMC Election Results Updates LIVE: BMC चुनाव में बड़ा उलटफेर | Vote Counting | MVA | Mahayuti | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:39:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers