Bangladesh Violence: चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से किया मना,तो हिंदू स्कूल टीचर के घर में लगा दी आग, बांग्लादेश में निशाने पर अल्पसंख्यक
बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू को निशाना बनाया गया है। सिलहट जिले के गोवाइनघाट बहोर गांव में उपद्रवियों ने एक हिंदू टीचर के घर में आग लगा दी। घटना की वीडियो सामने आया है जो काफी भयावह है।
Mrunal-Dhanush Net Worth: दो बच्चों के पिता धनुष संग शादी करने जा रहीं मृणाल ठाकुर? जानें कौन कितना रईस
Mrunal-Dhanush Net Worth: मृणाल ठाकुर और धनुष के अफेयर की चर्चा पिछले कुछ समय से लगातार बी-टाउन में छाई हुई हैं. पहली बार दोनों को 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग पर साथ में देखा गया था और तब से इनके अफेयर को हवा मिली है. अब तो सोशल मीडिया पर बात इतनी बढ़ गई है कि दोनों की शादी की तारीख तक वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि कपल प्राइवेट सेरेमनी रखने जा रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, दोनों में से कौन ज्यादा रईस है.
कब होगी मृणाल-धनुष की शादी?
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मृणाल और धनुष शादी करने जा रहे हैं. दोनों इस वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को सात फेरे लेंगे. अफवाहें तो ये भी है कि इस रूमर्ड कपल की शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी, जिसमें सिर्फ क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स होंगे. हालांकि अभी तक दोनों एक्टर्स या उनकी टीम ने अभी तक इन रिपोर्ट्स पर कोई कमेंट नहीं किया है. मालूम हो कि, धनुष की पहले एक बार शादी हो चुकी है. एक्टर ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन कपल का 18 साल बाद तलाक हो गया.
मृणाल-धनुष की नेटवर्थ
मृणाल ठाकुर ने हिंदी और तेलुगु सिनेमा से लेकर टीवी तक काम किया है. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ (Mrunal Thakur Net Worth) रुपये है.फीस की बात करें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट से भी कमाती है. वहीं, धनुष अमीरी में उनसे आगे हैं. द फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, धनुष (Dhanush Net Worth) एक फिल्म के लिए 20-35 करोड़ रुपये लेते हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 230 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- AR Rahman ने 8 सालों में बॉलीवुड से गंवाए कई मौके, कम्पोजर बोले- 'क्रिएटिव नहीं, दूसरे लोग फैसले ले रहे'
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Republic Bharat
News Nation



















