BMC Election 2026: सुबह-सुबह वोट डालने पहुंच अक्षय कुमार के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखकर लोग कर रहे तारीफ
BMC Election 2026: महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. मतदान 893 वार्डों की 2,869 सीट के लिए सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए वोटिंग सेंटर पहुंच रहे हैं. सबसे पहले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया. इसके बाद एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. चलिए जानते हैं.
अक्षय कुमार ने दिया ये मैसेज
#WATCH | Mumbai: After casting his vote, Actor Akshay Kumar says, "Today, the voting for BMC is taking place. As Mumbaikars, we have the remote control with us today. I would request all the people of Mumbai to come out in large numbers and cast their votes. If we have to be the… https://t.co/AOlWRmnx1V pic.twitter.com/19RmBgMFB7
— ANI (@ANI) January 15, 2026
बीएमसी चुनाव के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सबसे पहले वोट डालने के लिए गांधी शिक्षण भवन स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान एक्टर कैजुअल लुक में नजर आए और गाड़ी से उतरते ही सीधे वोट डालने चले गए. वोट डालने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की और लोगों को मैसेज देते हुए कहा- 'आज BMC का चुनाव है, मैं सभी लोगों से कहूंगा कि वोट जरूर करें ताकि हम मतदान करके सही व्यक्ति को चुन सकें. अगर मुंबई का असली हीरो बनना है, तो डायलॉग बाजी नहीं करें. आकर वोट दे.'
एक्टर के साथ क्या हुआ?
इस दौरान अक्षय के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, जब अक्षय वापस में गाड़ी में बैठने जा रहे थे तो एक छोटी लड़की मदद के लिए उनके पास आई. उसके हाथ में एक कागज था और वो कहने लगी की उसके पिता कर्ज में हैं. ये सुनकर अक्षय ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया और इस लड़की से कहा कि वो उनके बॉडी गार्ड से मिले. एक्टर ने जाते-जाते अपने गार्ड्स को भी इशारा किया कि वो लड़की की मदद करे. ऐसे में अब एक्टर की लोग तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें बड़े दिल वाला तो कोई महान इंसान बता रहा है.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत के स्टार पेसर सिराज को मिला बड़ा तोहफा, जानिए पूरी बात
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 4 विकेट से जीता और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट बाजी मार ली. इसके साथ सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है. अब इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाने वाला है.
राजकोट में बेरंग नजर आए सिराज
भारत को दूसरे वनडे मैच में बुधवार को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फीके नजर आए. वो गेंद के साथ कोई कमाल नहीं दिखा पाए. सिराज ने इस मुकाबले में 9 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. सिराज ने अपने स्पैल में 41 रन खर्च किए.
मोहम्मद सिराज को मिला बड़ा तोहफा
इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच में सिराज को एक बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, मोहम्मद सिराज को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बाकी दो मैचों के लिए हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है. अब वो रणजी ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नजर आए वाले हैं. ये पहली बार होगा जब सिराज हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
???? MOHAMMAD SIRAJ APPOINTED CAPTAIN OF HYDERABAD FOR THE REMAINDER OF RANJI TROPHY 2025-26 ???? pic.twitter.com/Zry93vGb7Z
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 15, 2026
हैदराबाद के लिए सिराज का करियर
मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. सिराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैदराबाद की ओर से 88 मैचों की 161 पारियों में 309 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. 136 रन देकर 11 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा है.
सिराज के नाम 97 लिस्ट ए मैचों में 163 विकेट भी दर्ज हैं. वो 10 बार लिस्ट ए में फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं. उन्होंने 160 टी20 मैचों में 183 विकेट भी हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ ODI: कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी बार किया ऐसा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















