Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों ने उड़ाया पुल, इलाके से जरूरी संपर्क टूटा

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में कुर्रम नदी पर बने एक अहम पुल को बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने विस्फोटकों से उड़ा दिया।

यह घटना प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले की शेवा तहसील में हुई, जिससे अशांत जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नई चिंताएं पैदा हो गई हैं। पुल टूटने की वजह से इस इलाके और प्रांत के कई आसपास के इलाकों के बीच जमीनी रास्ते कट गए। इसमें मीरानशाह और बन्नू भी शामिल हैं।

स्थानीय सूत्रों के हवाले से, पाकिस्तान के जाने-माने अखबार डॉन ने बताया कि अनजान हमलावरों ने सुबह-सुबह पुल के नीचे बड़ी मात्रा में विस्फोटक लगा दिए थे। बताया जा रहा है कि जोरदार धमाके की आवाज कई मील दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय लोगों में डर और घबराहट फैल गई।

हमले के बाद पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया, जबकि जांच शुरू कर दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, डैमेज पुल इस इलाके में एक जरूरी कम्युनिकेशन लिंक का काम करता है। यह लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि यह आम लोगों, मरीजों, स्टूडेंट्स, व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों के रोजाना आने-जाने का एक अहम रास्ता था।

इसके टूटने से हेल्थकेयर सुविधाओं, जरूरी सामान की डिलीवरी और रोजाना के कमर्शियल कामों में भी रुकावट आई है। इसकी वजह से लोगों को लंबे और मुश्किल दूसरे रास्तों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

हालांकि, बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से इंफ्रास्ट्रक्चर पर अक्सर हमले होते रहे हैं, लेकिन हाल के महीनों में खैबर पख्तूनख्वा में भी ऐसी घटनाएं बढ़ने की खबर है। पिछले साल 7 दिसंबर को, अनजान हमलावरों ने बन्नू जिले के ममंदखेल इलाके में एक लिंक पुल को उड़ाने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों की आवाजाही में रुकावट आई।

पिछले महीने, एक हफ्ते के अंदर, ऐसी दो घटनाओं में हमलावरों ने रात में नॉर्थ वजीरिस्तान की मीर अली तहसील में दो सरकारी स्कूलों को उड़ा दिया। हाल ही में पाकिस्तान के ह्यूमन राइट्स कमीशन (एचआरसीपी) ने 2025 तक खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर गहरी चिंता जताई।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

अल्पकालिक स्थिरता, लेकिन विकास नहीं; पाकिस्तान ‘फेलिंग स्टेट’ की ओर

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता और सुधारों के संकेतों के बावजूद निरंतर आर्थिक विकास के अभाव ने पाकिस्तान को ‘फेलिंग स्टेट’ की स्थिति में ला खड़ा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वास्तविक आय में गिरावट के कारण सामाजिक हालात बिगड़ रहे हैं, जो सतही आर्थिक सुधारों के बिल्कुल उलट तस्वीर पेश करते हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने हाउसहोल्ड इंटीग्रेटेड इकोनॉमिक सर्वे के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बेहतर दिखने वाले प्रमुख आर्थिक संकेतकों के साथ सामाजिक परिणामों में गिरावट का स्पष्ट विरोधाभास नजर आता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के वर्षों में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर औसतन केवल 2.47 प्रतिशत रही, जो लगभग 2.55 प्रतिशत की जनसंख्या वृद्धि दर के बराबर ही है। इसका मतलब यह है कि प्रति व्यक्ति उत्पादन में व्यावहारिक रूप से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।

आर्थिक वृद्धि दर 2019–20 में संकुचन से 2021–22 में 5.97 प्रतिशत के शिखर तक पहुंची, लेकिन इसके बाद के वर्षों में फिर से घटकर मध्यम एकल अंक तक सिमट गई।

हालांकि 2018 के बाद से घरेलू नाममात्र आय लगभग दोगुनी हो गई है, लेकिन पिछले 50 वर्षों की सबसे ऊंची महंगाई ने अधिकांश परिवारों की क्रय शक्ति को बुरी तरह प्रभावित किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी इलाकों में आय असमानता अधिक स्पष्ट है। अमीर परिवारों की औसत आय 1,46,920 रुपये से अधिक है, जबकि सबसे गरीब परिवारों की आय 42,412 रुपये से भी कम है। 2018–19 के बाद शीर्ष आय वर्ग (पांचवां क्विंटाइल) की आय में 119.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निचले आय वर्ग (पहला क्विंटाइल) में यह वृद्धि केवल 80.45 प्रतिशत रही, जिससे यह साफ होता है कि अधिक आय वाले वर्गों को अपेक्षाकृत ज्यादा लाभ मिला।

पिछले एक दशक में पाकिस्तान ने फिर से मांग-आधारित आर्थिक रणनीति अपनाई और चीनी निवेश को ‘गेम चेंजर’ के रूप में पेश किया, लेकिन यह मॉडल अपेक्षित परिणाम देने में असफल रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, इसके विपरीत, आपूर्ति-आधारित अर्थशास्त्र यह मानता है कि दीर्घकालिक और टिकाऊ आर्थिक विकास के लिए कर दरों में कमी, व्यापार करने में आसानी, सरकारी खर्च में कटौती, सुदृढ़ मौद्रिक नीति, मुक्त व्यापार और निजीकरण आवश्यक हैं।

रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यदि पाकिस्तान एक सुसंगत आपूर्ति-आधारित आर्थिक नीति नहीं अपनाता, तो वह अल्पकालिक स्थिरता के ऐसे ही चक्रों में फंसा रहेगा, जिनसे न तो उत्पादकता बढ़ेगी और न ही समृद्धि आएगी।

एक अन्य हालिया रिपोर्ट में भी कहा गया है कि पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक स्थिति का एक बड़ा कारण शिक्षा और कौशल प्रणाली की विफलता है, जो मानव क्षमता को उत्पादकता में बदलने में नाकाम रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा पर कम सार्वजनिक खर्च, पुराने पाठ्यक्रम, शिक्षकों का अपर्याप्त प्रशिक्षण, सीमित व्यावसायिक शिक्षा के विकल्प और अनुसंधान के लिए अपर्याप्त फंडिंग के चलते कौशल की कमी बनी हुई है और युवाओं में बेरोजगारी लगातार ऊंची बनी हुई है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज, भारत सबसे आगे; पाकिस्तान-बांग्लादेश खेल बिगाड़ सकते?

U19 World cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो रहा। भारत इस बार भी खिताब का मजबूत दावेदार है। वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडु भारतीय टीम की बड़ी ताकत हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश बड़ा खतरा बन सकते हैं। Thu, 15 Jan 2026 11:44:42 +0530

  Videos
See all

BMC चुनाव पर क्या बोले रोहित पवार ? #rohitpawar #pawar #ncpscp #mva #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:06:37+00:00

Makar Sankranti के मौके पर केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan आज देंगे दही -चूड़ा भोज #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:03:41+00:00

BMC Election 2026: CM Devendra Fadnavis अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:10:59+00:00

Iran America War:Tehran स्थित भारतीय दूतावास ने...भारतीयों को ईरान छोड़ने की सलाह दी | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T06:05:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers