Responsive Scrollable Menu

धरमपुरी MLA को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश:बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर बोले- महिला ने 2 करोड़ मांगे; पुलिस ने नहीं लिखी FIR

धरमपुरी से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने दो लोगों पर हनी ट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे गए। इनकार करने पर बदसलूकी की गई। मामले को लेकर विधायक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कहा कि एक महिला, धरमपुरी के रहने वाले आसिफ अली के साथ मिलकर उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रही है। आरोपियों ने उनसे फोर व्हीलर समेत 2 करोड़ रुपए मांगे। नामजद शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक ठाकुर ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच के बात सख्त कार्रवाई की मांग की है। 23 दिसंबर को विधायक कार्यालय पहुंची थी महिला विधायक कालू सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 23 दिसंबर को महिला धामनोद स्थित उनके स्थानीय कार्यालय पर मदद मांगने पहुंची थी। वे उस समय भोपाल में थे। उनकी अनुपस्थिति में वह एक दिन धामनोद स्थित कार्यालय में ही रुकी रही। महिला ने विधायक को फोन कर बताया कि उसने भोपाल में किराए पर मकान लिया है। वहां सामान पहुंचाना है। अगले दिन वह भोपाल आ गई। यहां विधायक कालू सिंह ठाकुर के भोपाल स्थित आवास पर पहुंची। उनसे 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मांगी। विधायक ने इतनी राशि देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला वहां से चली गई। फोन पर लगाए गलत मंशा से बुलाने के आरोप विधायक का आरोप है कि बंगले से लौटने के करीब डेढ़ घंटे बाद महिला ने उन्हें फोन लगाया। कहा- आपने मुझे भोपाल किसलिए बुलाया? इस पर विधायक ने जवाब दिया कि उन्होंने उसे नहीं बुलाया, बल्कि वह अपनी मर्जी से भोपाल आई थी। इसके बाद महिला ने कहा- आपने मुझे इस बहाने बुलाया ताकि आप मुझसे गलत काम कर सकें। उसने अपने साथी आसिफ अली के साथ मिलकर फोन पर गाली-गलौज की। कानूनी कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी। इसी दौरान उनसे रुपए मांगे गए। आईजी और कलेक्टर से भी की शिकायत विधायक ठाकुर के मुताबिक, वे मामले की शिकायत करने 25 दिसंबर को धामनोद थाने पहुंचे। यहां उनकी बात अनसुनी कर दी गई। इसके बाद 27 दिसंबर को आईजी अनुराग को फोन पर मामले की जानकारी दी। इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बुधवार को धार पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को आवेदन सौंपा, इसके बाद एसपी मयंक अवस्थी को लिखित शिकायत दी। शिकायत पत्र में लिखा कि आसिफ ने लव जिहाद के तहत महिला से विवाह किया है। अब उसके साथ मिलकर उन्हें और क्षेत्र के अन्य लोगों को फंसाने का प्रयास कर रहा है। मुलाकात के दौरान एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और इसमें विधायक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हो सकता है। बोले- मुख्यमंत्री को पूरे मामले की जानकारी दी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने कहा- जब किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मजबूरन मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी। मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, अब मैं पत्रकारों से ही उम्मीद लेकर आया हूं। विधायक ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी दी है। अब तक इस पूरे मामले में पुलिस या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ये खबर भी पढ़ें... हनी ट्रैप में फंसने की 8 वजहें, इन 7 संकेतों से पहचानें फ्रॉड, रहें अलर्ट हनी ट्रैप ऐसा फ्रॉड है, जिसमें लोग एक महिला की मदद से रसूख वाले लोगों को फंसाकर संवेदनशील जानकारी से लेकर पैसे तक ऐंठते हैं। अनपढ़ तो छोड़िए, पढ़े-लिखे लोग भी इस फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। जरूरत की खबर में हम बात करेंगे हनी ट्रैप की और जानेंगे कि इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है। पढे़ं पूरी खबर... ​​​

Continue reading on the app

काशी में मणिकर्णिका घाट तोड़ा, तो लोग भड़के:बोले- बिना बताए अहिल्याबाई की मूर्ति हटाई; DM ने कहा- मूर्तियां संरक्षित की गईं

काशी के मणिकर्णिका घाट को तोड़ा जा रहा है। यहां नए सिरे से घाट तैयार होगा, इसकी डिजाइन फाइनल है। मणिकर्णिका घाट को साल-1771 में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने बनवाया था। फिर 1791 में उन्होंने ही इसका जीर्णोद्धार कराया था। बुधवार को लोगों ने जब मलबे में अहिल्याबाई की मूर्ति देखी, तो विरोध शुरू कर दिया। वहीं, लोगों के विरोध के बाद DM सत्येंद्र ने कहा- कुछ लोग AI से घाट के गलत वीडियो बनाकर जारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। घाट की मूर्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उन्हें संरक्षित कर लिया गया है। दरअसल, PM मोदी ने साल- 2023 में इस काम का शिलान्यास किया था। बाढ़ की वजह से करीब डेढ़ साल से काम बंद था। अब इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की कोशिश की जा रही है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट को नए तरीके से तैयार किया जाएगा। पढ़िए क्यों विरोध हो रहा… 84 प्रमुख घाटों में शामिल है मणिकर्णिका मणिकर्णिका काशी के 84 प्रमुख घाटों में शामिल है। यह देवी अहिल्याबाई होल्कर के बनाए 5 घाटों में से एक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी जगह पर भगवान विष्णु की मणि गिरी थी, जिससे इसका नाम मणिकर्णिका पड़ा। घाट पर पारंपरिक स्थापत्य, ऐतिहासिक शिल्पकला और धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। देवी अहिल्याबाई ने यहां तीर्थयात्रियों के लिए कई सुविधाओं का विकास कराया था। अब मणिकर्णिका महाश्मशान घाट के पुनर्विकास का कार्य चल रहा। कार्यदायी संस्था ने घाट पर निर्माण का कार्य शुरू किया है। इस बीच हाइड्रा की मदद से जो पक्के घाट हैं, उनके पत्थरों को तोड़ा जा रहा है। उन्हें बड़ी नाव की मदद से गंगा पार भेजा जा रहा। वहीं, इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद 300 साल पुरानी मणि (पत्थर की बनी हुई संरचना) भी हटाई गई है‌। लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। लेकिन, प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया। विरोध की सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी, एसीपी, एडीसीपी और एडीएम सिटी भी पहुंचे। पढ़िए लोगों ने जो कुछ कहा बिना सूचना स्ट्रक्चर गिरा दिया घाट पर बैठने वाले संजय मिश्रा ने कहा- हमारा परिवार इस मणि की देख-रेख करता है। लेकिन, प्रशासन ने बिना किसी सूचना के इसे गिरा दिया। इसमें अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति थी और एक शिवलिंग भी था। आज हम सभी यहां पर एकत्र हुए थे। हमारी प्रशासन से मांग है कि मणि को दोबारा हमें वापस दिया जाए। मयंक बोले- मूर्तियां संरक्षित होनी चाहिए मयंक पाल ने कहा- हम सभी पाल समाज से हैं। यहां जो मूर्ति तोड़ी गई, उसे दोबारा स्थापित किया जाना चाहिए। नहीं तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। आज हम सभी यहां एकत्र हो रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमें हटा दिया। यहां पर प्राचीन मूर्ति थी, जिसे तोड़ा गया है। लेकिन, कोई यह बात मानने के लिए तैयार नहीं है। अजय राय बोले- बनारस की पहचान मिटा रही भाजपा वहीं, बुधवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी X पर पोस्ट किया। लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हमारी काशी में भाजपा सरकार 'रिनोवेशन' के नाम पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी (1771) की ऐतिहासिक धरोहर मणिकर्णिका घाट को तोड़ रही है। यह विकास नहीं, काशी की आत्मा और सनातन संस्कृति पर सीधा हमला है। मणिकर्णिका घाट हो या वाराणसी की दालमंडी- भाजपा सरकार बनारस की विरासत, पहचान और इतिहास को मिटाने पर आमादा है। उन्होंने कहा- भाजपा सरकार तत्काल मणिकर्णिका घाट और दालमंडी परियोजना को बंद करे। बनारस में चल रहे उन सभी प्रोजेक्ट्स को भी तुरंत रोके, जो काशी की विरासत, मंदिरों और ऐतिहासिक स्वरूप को नुकसान पहुंचा रहे हैं। भाजपा और उनके 'गुजरात मॉडल' के अफसर जान लें- अगर काशी की धरोहर से खिलवाड़ नहीं रुका तो बनारस की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा उग्र, व्यापक और निर्णायक जनआंदोलन खड़ा करेंगे कि उसे कोई भी प्रशासन संभाल नहीं पाएगा। हम पहले भी सड़क से लेकर सदन तक लड़े हैं और अब भी सड़क से लेकर लोकसभा, विधानसभा और हर छोटे-बड़े मंच तक आवाज उठाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- काशी पवित्र और प्राचीन है। भगवान शिव की नगरी, मोक्ष का द्वार है। काशी का उल्लेख वेदों, पुराणों, प्राचीन ग्रंथों में है। उसी वाराणसी में विकास के नाम पर धर्म की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, विनाश किया जा रहा है। मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मूर्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है, मंदिर ढहाए जा रहे हैं। लोग आहत हैं, मुखर हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने के लिए सैकड़ों प्राचीन मंदिर और मूर्तियों को तोड़ दिया गया, अब फिर से बुलडोजर चल रहा। लेकिन, जब प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में आस्था पर इस तरह से हमला किया जा रहा है, तब हिंदू धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों के मुंह में दही जम गया है। अब जानिए क्या है प्रोजेक्ट 18 करोड़ से मिलेगा नया स्वरूप मणिकर्णिका का पुनर्विकास कार्य CSR फंड से 18 करोड़ रुपए में किया जाना है। इससे नगर निगम की देख-रेख में कार्यदायी संस्था बना रही है। संस्था के अधिकारियों के अनुसार, 29 हजार 350 वर्गमीटर एरिया में काम कराया जाना है। यहां की मिट्‌टी दलदली है। इसलिए 15 से 20 मीटर नीचे तक पाइलिंग कराई गई है। सख्त मिट्टी तक पाइलिंग का काम किया गया है। जिससे बाढ़ में यहां के निर्माण में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। जानिए कैसा दिखेगा घाट 25 मीटर ऊंची चिमनी, जिससे लोगों के घरों तक न पहुंचे राख इस श्मशान घाट पर 25 मीटर ऊंची चिमनी लगाई जाएगी। जिससे चिता की रखा हवा के साथ उड़ जाए और आसपास रहने वाले लोगों के घरों में न जाए। कायाकल्प में शवों के स्नान के लिए पवित्र जलकुंड, अपशिष्ट ट्रॉलियां, मुंडन क्षेत्र होंगे। चारों तरफ से कवर दाह संस्कार क्षेत्र में पांच बर्थ, सर्विस एरिया, अपशिष्ट संग्रह की व्यवस्था, सीढ़ियां, वेटिंग एरिया, भूतल पर पंजीकरण कक्ष, खुले में दाह संस्कार के लिए 18 प्लेटफॉर्म, लकड़ी भंडारण क्षेत्र, सामुदायिक प्रतीक्षाकक्ष, दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। यहां पूरा निर्माण कार्य चुनार और जयपुर के पत्थरों से किया जाएगा। DM बोले- मंदिर को नुकसान नहीं, भ्रम फैलाया जा रहा डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा- मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार के लिए हर साल लाखों लोग आते हैं। जगह की कमी रहती है और सफाई व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाई आती है। उन समस्याओं को देखते हुए परियोजनाओं को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो AI से भी बनाकर जारी किए जा रहे। लेकिन वहां जो मणि थी, उसमें मूर्तियां थीं। उन्हें संस्कृत विभाग के साथ मिलकर संरक्षित किया गया है। डीएम ने कहा- जब निर्माण कार्य पूरा होगा, तो उन मूर्तियों को भी उसी स्थान पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका का घाट पर जो मूल मंदिर है उन मंदिरों को किसी तरह से छाती नहीं पहुंचाई जाएगी वह मंदिर जिस प्रकार से हैं उसी प्रकार से रहेंगे। जिन कलाकृतियां के क्षति पहुंचाने की बात है उन्हें संरक्षित कराया गया है किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं उनको चिह्नित किया जा रहा है आवश्यकता पड़ने पर उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। अब जानिए मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के बारे में ----------------------------- यह खबर भी पढ़ें - सतुआ बाबा की सुपरकार, 4.40 करोड़ की पोर्श, तिलक लगाकर आरती की; ठेले से लेकर चार्टर्ड प्लेन में नजर आए माघ मेले में सबसे ज्यादा चर्चा में सतुआ बाबा हैं। अपने शाही ठाठ बाट और लग्जरी गाड़ियों के शौक के लिए जाने जाने वाले सतुआ बाबा मेले में कभी ठेले तो कभी ऊंट की सवारी करते नजर आए। अब बाबा अपनी नई सुपर कार के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने 3 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर छोड़कर स्पोर्ट्स कार पोर्श टर्बो 911 ले ली है। इसकी कीमत करीब 4.40 करोड़ बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी का 20वां छक्का होगा खास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी का टैलेंट क्या है? उसके बारे में सारी दुनिया अच्छे से जान चुकी है. लेकिन, अब मौका है उस एक बेमिसाल कामयाबी को अपने नाम करने का, जहां तक पहुंचने वाले वैभव इकलौते खिलाड़ी होंगे. Thu, 15 Jan 2026 07:00:55 +0530

  Videos
See all

BMC Election Voting Day LIVE: बीएमसी चुनाव के लिए मतदान शुरू, मैदान में 1700 उम्मीदवार | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:03:08+00:00

Magh Mela 2026 Live: मकर संक्रांति पर जानें स्नान-दान का शुभ समय, श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:11:03+00:00

Delhi-NCR Fog Alert: दिल्ली-NCR में फिर छाया घना कोहरा, शीत लहर का भी सितम | Top News | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:02:19+00:00

Mehbooba Mufti News: 'जल प्रहार' पर महबूबा का मातम! | R.Bharat | Mehbooba Mufti Reaction | Kashmir #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T02:03:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers