Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू युवक की हत्या, कट्टरपंथियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है. हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है. कट्टरपंथियों ने फेंगुआ के दानगभुआ इलाके में समीर दास नाम के एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. समीर वहां एक ऑटो चलाता था. समीर की हत्या करने के बाद आरोपी समीर का सामान लूट कर भाग गए.
अब जानें क्या है पूरा मामला
समीर कुमार दास 28 साल का युवक था. वह बैटरी ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट भरता था. परिजनों का कहना है कि रविवार रात को समीर वक्त पर घर नहीं लौटा, जिस वजह से उन्होंने समीर की जांच शुरू कर दी. जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ गैंगरेप, बाद में पेड़ से बांधकर महिला को मारा
हत्या सोची-समझी एक साजिश है- पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब दो बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. उन्होंने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल को देखकर लगता है कि ये हत्या एक सोची-समझी हुई साजिश है. अपराधी हत्या के बाद समीर का ऑटो भी लूट गए हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की मौत, पेशे से पत्रकार था मृतक; 18 दिन में पांचवा मामला
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया है. हत्या के कारण स्थानीय लोगों और ऑटो चालकों में गुस्सा का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा सके.
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत, तीन दिन पहले लोगों ने जिंदा जला दिया था
बांग्लादेश की ये खबर भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक और हिंदू व्यक्ति की हत्या का प्रयास, भीड़ ने पहले घेर कर मारा फिर जिंदा जला दिया
हर्षित राणा ने गौतम गंभीर नहीं, अपने पिता को दिया इस बात का क्रेडिट, जानें क्या बोले
Harshit Rana: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा इन दिनों कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम को जब भी विकेट की जरूरत होती है, हर्षित निकाल के देते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में हर्षित राणा ने टीम इंडिया को शुरुआती 2 झटके दिए, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और भारतीय टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया. वहीं हर्षित राणा ने अपने पापा को इस बात का श्रेय दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली रचेंगे कीर्तिमान, एक रन बनाते ही ध्वस्त कर देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















