West Bengal: शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया, थाने में धरने पर बैठे
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने उन पर हमला किया। इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए अधिकारी ने चंद्रकोना थाने में धरना दिया।
अधिकारी ने घटना का एक कथित वीडियो साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, आज रात लगभग 8:20 बजे, जब मैं पुरुलिया से लौट रहा था, तब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर हिंसक हमला किया।
विपक्ष के नेता ने दावा किया कि यह हमला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ जो मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने इसे राज्य में विपक्ष की हर आवाज पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा, टीएमसी की हताशा दिख रही है, वे गुंडागर्दी का सहारा ले रहे हैं क्योंकि वे जनता के बढ़ते गुस्से का सामना नहीं कर पा रहे।
भाजपा नेता ने कहा, मैं अब तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर चंद्रकोना थाने के भीतर धरने पर बैठा हूं। बंगाल के लोग इस कानूनविहीन तानाशाही से बेहतर के हकदार हैं। जब तक जवाबदेही तय नहीं हो जाती, मैं यहां से नहीं हटूंगा।
Delhi के त्रिलोकपुरी की आवासीय इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार को एक आवासीय इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि शाम 7:20 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, हमने घटनास्थल पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजीं और रात 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















