बलात्कार, जबरन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार KGMU doctor की हिरासत का अनुरोध कर सकती है पुलिस
पुलिस यौन शोषण, धर्मांतरण और लव जिहाद के आरोप में गिरफ्तार लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन नाइक की अदालत से हिरासत का अनुरोध कर सकती है। शनिवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी।
लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार शाम को 50 हज़ार रुपये के इनामी नाइक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस नाइक को हिरासत में लेकर कथित अपराधों से पहले की घटनाओं की भी छानबीन करेगी।
उन्होंने कहा, इस दौरान हम घटना से पहले की परिस्थितियों, शिकायतकर्ता की आरोपी से बातचीत, अपराध की कथित योजना और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच करेंगे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की कथित धर्मांतरण और गर्भपात से संबंधित आरोपों में संलिप्तता की भी जांच होगी और उससे परिवार के सदस्यों, जिनमें उसके पिता भी शामिल हैं, की भूमिका के बारे में जांचकर्ता पूछताछ कर सकते हैं।
आरोपी चिकित्सक के पिता पर कई महिलाओं से विवाह करने और उनका अवैध धर्मांतरण कराने में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए हिरासत अवधि के दौरान मोबाइल फोन, दस्तावेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की समीक्षा की जाएगी।
केजीएमयू की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने नाइक पर अपनी शादी छिपाने, शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने, जबरन गर्भपात कराने, धमकी देने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ बलात्कार, आपराधिक धमकी और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 सहित कई आरोपों के तहत 22 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था।
केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने शुक्रवार को बताया कि नाइक को 22 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था और उसके परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की सात सदस्यीय आंतरिक समिति ने उसके खिलाफ सभी आरोपों को सही पाया और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी।
रिपोर्ट के आधार पर, विश्वविद्यालय ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय को उसकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव भेजा है, जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से जूनियर रेजिडेंसी में उसका दाखिला रद्द करने की सिफारिश कर सकता है। पुलिस ने इससे पहले नाइक की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी। उसके माता-पिता को पांच जनवरी को हिरासत में लिया गया था।
Delhi में 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान, अगले दो दिन शीत लहर का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई और अगले दो दिनों में स्थिति के और बिगड़ने के साथ शीत लहर चलने का अनुमान है। दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2024 के बाद से जनवरी की सबसे ठंडी सुबह है। यह इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान भी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है। विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मध्यम से घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी दी है। सुबह मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है।
न्यूनतम तापमान के सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे गिरने पर शीत लहर घोषित की जाती है। शनिवार को सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस, पालम में 4.5 डिग्री, लोधी रोड में 4.7 डिग्री, रिज में 5.3 डिग्री और आयानगर में भी 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस तापमान ने शनिवार की सुबह को पिछले तीन वर्षों में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह बना दिया।
इससे पहले 15 जनवरी 2024 को तापमान 3.3 डिग्री तक गिर गया था। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब होकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया। चांदनी चौक में यह 395 रहा, जो गंभीर श्रेणी के करीब है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 27 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही, जबकि 11 केंद्रों पर खराब श्रेणी दर्ज की गई।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 से 100 को संतोषजनक , 101 से 200 को मध्यम , 201 से 300 को खराब , 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, स्थानीय प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का योगदान 10.84 प्रतिशत रहा, जिसके बाद दिल्ली और आसपास के उद्योगों की हिस्सेदारी 11.08 प्रतिशत रही। वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 13 जनवरी तक वायु गुणवत्ता के बेहद खराब श्रेणी में ही रहने का अनुमान है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















