Responsive Scrollable Menu

Jharkhand में पांच साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 25-30 तक पहुंच जाएगी: Chief Minister

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 25 से 30 करने की दिशा में काम कर रही है। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में शुक्रवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज के पहले एमबीबीएस बैच की कक्षाओं के आरंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि सरकार ऐसा तंत्र तैयार करने के लिए प्रयासरत है जिससे न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले बल्कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध हों।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 25-30 करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’ वर्तमान में राज्य में निजी मेडिकल कॉलेज समेत लगभग 12 मेडिकल कॉलेज हैं।

सोरेन ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कई तरह की चुनौतियां हैं लेकिन चुनौतियों के बीच काम करने में उन्हें आनंद मिलता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जैसे छोटे जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना किया जाना सराहनीय कदम है।

Continue reading on the app

भाजपा की विचारधारा सभी के लिए काम करने की सीख देती है: Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा अपने कार्यकर्ताओं को जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए काम करना सिखाती है और पार्टी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है।

नागपुर में शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान गडकरी ने कहा कि यदि भाजपा-शिवसेना गठबंधन 15 जनवरी को होने वाले नागपुर महानगर पालिका चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतता है, तो लोगों की आकांक्षाएं और सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं उम्मीदवारों के प्रदर्शन की गारंटी देते हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने शहर में तीन जनसभाएं कीं और पार्टी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ हैं। इस देश के लिए बलिदान देने वाले मुसलमान हमारे लिए उतने ही प्रिय हैं जितने हिंदू। कोई मस्जिद, गुरुद्वारा या बौद्ध विहार जा सकता है, लेकिन हम कहते हैं कि हमारा खून एक है, हम भारतीय हैं और सभी के लिए काम करते हैं।”

उन्होंने दोहराया कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पूर्ण बहुमत से चुने जाने पर लोगों की सभी आशाएं, इच्छाएं और सपने पूरे होंगे। गडकरी ने कहा, “मैं भाजपा उम्मीदवारों की ओर से गारंटर रहूंगा।” इस दौरान उन्होंने स्वयं तथा महाराष्ट्र सरकार द्वारा कराई गई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उल्लेख किया। उत्तरी नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी नेता यह गलत सूचना फैला रहे हैं कि भाजपा के सत्ता में आने पर हिंसा होगी।

नागपुर के सांसद ने कहा कि भाजपा की विचारधारा अपने कार्यकर्ताओं को बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए काम करना सिखाती है। गडकरी ने कहा कि वह भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं, लेकिन वह उन सभी के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं जिन्होंने उन्हें वोट दिया है और जिन्होंने नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि वह जाति, धर्म और से ऊपर उठकर सभी के लिए काम करते हैं। उन्होंने इस “गलत सूचना” का भी खंडन किया कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और कहा कि कांग्रेस ने ही 80 बार संविधान में बदलाव करने की कोशिश की थी।

Continue reading on the app

  Sports

आखिरी गेंद पर हारी जेमिमा रोड्रिग्स की टीम... लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया, सोफी डिवाइन ने गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हार गई. गुजरात जॉयंट्स ने दिल्ली को आखिरी गेंद पर 4 रन से हरा दिया. जेमिमा पहली बार टीम की कप्तानी कर रही हैं. गुजरात की जीत में सोफी डिवाइन ने शानदार प्रदर्शन किया. Sun, 11 Jan 2026 23:49:26 +0530

  Videos
See all

BJP सांसद Manoj Tiwari ने BMC चुनाव पर कहा- जनता का हितैषी BJP है #shortsvideo #aajtak #manojtiwari #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T18:45:02+00:00

Russia-Ukraine War Updates: रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, पहली बार इस्तेमाल हुई ये मिसाइल! N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T19:00:25+00:00

रेजाउल करीम सरकार के बयान पर बोले CM Himanta Biswa Sarma #shortsvideo #aajtak #congress #bjp #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T18:45:03+00:00

Maharashtra के मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis ने आगामी BMC चुनावों से पहले Mumbai में रोड शो किया #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T19:00:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers