Responsive Scrollable Menu

जिंदगी की जंग हार गईं भोपाल AIIMS की प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा, 24 दिन वेंटिलेटर पर रहीं; की थी सुसाइड की कोशिश

भोपाल एम्स की प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा की मौत हो गई. वह 24 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. उन्होंने जहरीला इंजेक्शन लगाकर सुसाइड की कोशिश की थी, जिसके बाद माता-पिता ने उन्हें एम्स में ही भर्ती कराया था.

Continue reading on the app

Mental Health पर बड़ी पहल, Delhi Teachers University ने छात्रों को सिखाए Stress Management के गुर

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय द्वारा मानसिक शक्ति फाउंडेशन के सहयोग से आज “तनाव एवं उसका प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें  शिक्षकों, शोधार्थियों एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

वेबिनार में दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ,डॉ संजीव राय ने सभी विशिष्ट वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया और छात्रों में बढ़ते मानसिक तनाव के दुष्परिणाम पर चर्चा की ज़रूरत बताई। मानसिक शक्ति फाउंडेशन की ओर से डॉ अमरेश श्रीवास्तव ने सभी छात्रों तक मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी और सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता बताई।

इस वेबिनार की मुख्य अतिथि दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश व्यक्ति, खासतौर से छात्र तनाव,चिन्ता और अवसाद से गुजर रहे हैं। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता, आत्म-देखभाल तथा वैज्ञानिक तनाव-प्रबंधन तकनीकों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है।

तकनीकी सत्र के कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में प्रो. शुभांगी पारकर (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, बीएचयू,बनारस ), प्रो. संजय गुप्ता (डीन, वेदांतु इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिसिन, दहानू,गुजरात ), प्रो. टी. एस. एस. राव (प्रोफेसर एमेरिटस, जेएसएस इंस्टिट्यूट, त्रिशूर; उपाध्यक्ष, इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी) तथा सिद्धांश श्रीवास्तव (रिसर्च फेलो, मानसिक शक्ति फाउंडेशन) ने अपने विचार साझा किए।

वक्ताओं ने तनाव के कारणों, उसके मनोवैज्ञानिक एवं शारीरिक प्रभावों तथा उससे निपटने के व्यावहारिक उपायों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कार्यस्थल तनाव, शैक्षणिक दबाव, भावनात्मक संतुलन, परामर्श और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। मानसिक शक्ति फाउंडेशन की ओर से तनाव प्रबंधन से जुड़ी व्यावहारिक रणनीतियाँ और अनुसंधान-आधारित दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किए गए।

डॉ संजीव राय, रजिस्ट्रार, दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय ने वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को निरंतर बढ़ाया जाएगा और शिक्षा जगत में एक सहयोगात्मक, संवेदनशील एवं मानसिक रूप से स्वस्थ वातावरण के निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

Continue reading on the app

  Sports

सिडनी में हर गेंद पर चढ़ेगा पारा, एशेज में बेथल के शतक ने माहौल बना दिया, इंग्लैंड के पास लीड, ऑस्ट्रेलिया के पास मौका

jacob bethell century at sydney ashes ऐतिहासिक सिडनी मैदान पर चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 119 रन की हो गई जैकब बेथेल 142 रन बनाकर नाबाद लौटे.  मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन गुरुवार को भारतीय समयानुार सुबह 5 बजे शुरू होगा.  Wed, 7 Jan 2026 13:47:21 +0530

  Videos
See all

इस लेखक की प्रेम, शैतान और विचारों की दुनिया[Poems, devilish deals, and the soul’s deep mysteries] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T08:15:04+00:00

Muzaffarnagar में 42 करोड़ की GST चोरी का खुलासा | GST Fraud l Cyber Crime l UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T08:16:35+00:00

Ankita Bhandari Case Update : अंकिता हत्याकांड मामले में स्वामी दर्शन भारती का बड़ा बयान | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T08:15:28+00:00

Varanasi में Draft Voter List जारी | हजारों नाम कटे, कैसे चेक करें अपना नाम? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T08:14:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers