Responsive Scrollable Menu

T20 World Cup 2026: Mitchell Santner संभालेंगे New Zealand की कमान, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ऑलराउंडर मिशेल सैंटनर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। 33 वर्षीय सैंटनर ने 2015 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से, स्पिन गेंदबाजी करने वाले यह ऑलराउंडर टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Century जड़ने वाले Ruturaj Gaikwad को किया Drop, BCCI की Selection पर पूर्व क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल


सैंटनर ने 122 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 22.89 की औसत से 130 विकेट लिए हैं, साथ ही तीन बार चार विकेट भी लिए हैं। बल्लेबाजी में सैंटनर ने दो अर्धशतकों सहित 848 रन बनाए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी पितृत्व अवकाश के कारण टी20 विश्व कप के कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले चोटों से उबर रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के समूह में भी शामिल हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) की एक विज्ञप्ति में ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा गया है, "चूंकि फर्ग्यूसन और हेनरी की पत्नियां टूर्नामेंट के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसलिए संभावना है कि उन्हें अल्पकालिक पितृत्व अवकाश दिया जाएगा।"  दोनों खिलाड़ी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में फिन एलन (उंगली/हैमस्ट्रिंग), मार्क चैपमैन (टखना) और कप्तान सैंटनर (एडक्टर) के साथ शामिल किया गया है। फर्ग्यूसन ने नवंबर 2024 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई मैच नहीं खेला है।

एडम मिल्ने, जिन्होंने आखिरी बार जुलाई में न्यूजीलैंड के लिए खेला था, और अनुभवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। जैकब डफी को भी विश्व कप के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है। काइल जैमीसन को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। न्यूजीलैंड को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और यूएई के साथ रखा गया है। न्यूजीलैंड अपना पहला टी20 विश्व कप 2026 मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। 2026 टी20 विश्व कप से पहले, न्यूजीलैंड भारत में श्वेत गेंद की एक श्रृंखला खेलेगा। ब्लैक कैप्स, मेन इन ब्लू के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Gautam Gambhir के बचाव में उतरे Harbhajan Singh! Test हार पर बोले- 'वो खेलने नहीं जाते'


2026 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डैरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी। रिजर्व खिलाड़ी: काइल जैमीसन

Continue reading on the app

Samantha Ruth Prabhu की नई फिल्म Maa Inti Bangaaram का पोस्टर रिलीज, पति राज निदिमोरु संग पहली बार जुड़ीं प्रोफेशनली

सामंथा रुथ प्रभु प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में नई ऊंचाइयों को छूने के बाद फिर से एक्शन में लौट आई हैं। 2025 की फिल्म 'शुभम' से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे शोज के क्रिएटर राज निदिमोरू से शादी कर ली। 7 जनवरी को, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'मां इंटि बंगारम' का फर्स्ट लुक जारी किया। यह फिल्म राज निदिमोरू ने बनाई है।
 

सामंथा 'मां इंटि बंगारम' में प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रही

फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा, सामंथा 'मां इंटि बंगारम' में प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रही हैं। फिल्म में गुलशन देवैया और दिगंत भी अहम भूमिकाओं में हैं, और यह 'ओह! बेबी' की पिछली सफलता के बाद डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी के साथ उनका रीयूनियन है। सामंथा के पति और फिल्ममेकर राज निदिमोरू फिल्म के पीछे क्रिएटिव फोर्स के तौर पर जुड़े हुए हैं। इस कपल ने हाल ही में कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की।

सामंथा ने प्रोजेक्ट के मकसद और इरादों के बारे में खुलकर बात की है। हाल ही में एक प्रेस बातचीत के दौरान, उन्होंने शेयर किया, "हम ऐसी कहानियों के लिए एक जगह बना रहे हैं जो आपको छू जाएं, ऐसी कहानियां जो क्रेडिट्स खत्म होने के बाद भी आपके साथ रहें। 'मां इंटि बंगारम' उसी विश्वास से पैदा हुई है - यह प्यार, अपनेपन और उन रोज़मर्रा की वैल्यूज़ का जश्न मनाती है जो हमें एक साथ बांधे रखती हैं," सामंथा ने कहा।

एक्टिंग से प्रोडक्शन में अपने बदलाव के बारे में बताते हुए, सामंथा ने समझाया, "एक्टर से प्रोड्यूसर बनने तक का मेरा सफर ग्रोथ का रहा है, जिसमें मैंने सीखा भी है और कुछ भूला भी है। यह ऐसी कहानियों को आकार देने पर केंद्रित रहा है जो फ्रेम से परे हों, जो दिल से बात करें।"
 

इसे भी पढ़ें: Bollywood में अब Talent की राह होगी आसान? Deepika Padukone ने लॉन्च किया 'The Onset Program'


सामंथा ने दिसंबर 2025 में राज निदिमोरू से शादी की

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू के डेटिंग की अफवाहें कुछ समय से चल रही थीं। इस कपल ने 1 दिसंबर, 2025 को सीधे अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करके इन अफवाहों का जवाब देने का फैसला किया।
 

इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan के साथ नाम जुड़ने पर भड़कीं वायरल गर्ल Karina Kubiliute, बायो में लिखा- 'मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूँ'


दोनों सोमवार सुबह कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र के अंदर लिंग भैरवी देवी के स्थान पर एक पवित्र भूत शुद्धि विवाह समारोह में एक हुए। शादी समारोह भूत शुद्धि विवाह की शाश्वत योगिक परंपरा के अनुसार आयोजित किया गया था, जो एक अनोखी अभिषेक प्रक्रिया है जिसे पार्टनर्स के बीच विचार, भावना या शारीरिकता से परे एक गहरा मौलिक बंधन बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भूत शुद्धि विवाह, जो लिंग भैरवी के स्थानों या चुनिंदा जगहों पर किया जाता है, यह जोड़े और उनके मिलन के अंदर के पांच तत्वों को शुद्ध करता है, और उनकी शादी में सद्भाव, समृद्धि और आध्यात्मिक तालमेल के लिए देवी की कृपा का आह्वान करता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु आखिरी बार 2023 में शाकुंतलम और खुशी में नज़र आई थीं।

Continue reading on the app

  Sports

सरफराज खान का सेलेक्टर्स को जवाब,15 गेंद में ठोकी रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी, अभिषेक को दिखाए दिन में तारे

Sarfaraz khan Vijay Hazare Trophy: मुंबई की ओर से खेल रहे सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ महज 15 गेंद में फिफ्टी ठोक दी। ये लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है। Thu, 08 Jan 2026 17:00:56 +0530

  Videos
See all

NASA Spacewalk LIVE : सबसे खतरनाक मिशन, अंतरिक्ष में वॉक करेगा इंसान | NASA Mission | Space Science #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T12:14:52+00:00

गन्ने के खेत में... | #pongal #shorts #tamilnadu #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T12:14:32+00:00

Lucky Bisht On Bangladesh Hinsa: नेपाल GEN-Z प्रोटेस्ट..RAW एजेंट ने खोले राज ! #shorts #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T12:13:18+00:00

Magh Mela 2026: माघ मेला में 10 फीट का आदमी? | Viral Video | Prayagraj #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-08T12:12:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers