Responsive Scrollable Menu

India-Pak में जंग, अमेरिका के खुलासे ने हिला दी दुनिया, 25 करोड़ पाकिस्तानियों के पैरों तले खिसकी जमीन

भूगोल से पाकिस्तान का नक्शा गड़बड़ाने वाला है। पाकिस्तान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने यूनुस की रातों की नींद गायब कर दी है और शहबाज के पर खच्चे उड़ा डाले हैं। 25 करोड़ पाकिस्तानियों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। पाकिस्तान का वो हाल होने वाला है कि दुनिया सिर्फ तरस खाने वाली है। आने वाला साल पाकिस्तान के मिट्टी में मिलने वाला साल हो सकता है। यानी कि साल 2026 से पाकिस्तान की उल्टी गिनती और शहबाज मुनीर का काउंटडाउन शुरू होने वाला है। ऐसा कोई और नहीं बल्कि खुद अमेरिका कह रहा है। अमेरिका के नए खुलासे ने पूरी दुनिया में जोरदार धमाका कर डाला है। हिंदुस्तान और अफगानिस्तान दोनों देशों से पाकिस्तान की जंग हो सकती है। यह खुलासा किया है अमेरिका की एक एजेंसी सीएफआर ने। अमेरिकी थिंक टैंक की इस रिपोर्ट में वो कारण बताया गया कि 2026 में हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच क्यों छिड़ सकती है एक और जंग। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या 2026 में दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सगे भतीजे को दामाद बनाया, भाई बना समधी, मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह करवाया

अमेरिकी थिंक टैंक ने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर सबसे बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल अमेरिका के थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस यानी कि सीएफआर ने चेतावनी दी है कि साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर युद्ध हो सकता है। कॉन्फ्लिक्ट्स टू वॉच इन 2026 के मुताबिक युद्ध की वजह हो सकती है कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का बढ़ना। हड़कंप मचाने वाली इस रिपोर्ट में 2026 में जताई गई युद्ध की आशंका का एक पहलू अमेरिका से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत पाकिस्तान फिर से जंग में उलझ सकते हैं तो इसका असर अमेरिकी हितों पर होगा। लेकिन रिपोर्ट में डिटेल में ये नहीं बताया कि कैसे? रिपोर्ट में एक और बड़े खतरे की ओर इशारा किया गया है। सीएफआर के मुताबिक 2026 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी जंग की आशंका है। पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीच तनाव जंग की आशंका की ओर संकेत कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने पर ‘ठोस व निर्णायक’ प्रतिक्रिया दी जाएगी: Munir

मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक एक छोटा युद्ध चला, जिसमें ड्रोन और मिसाइल हमलों की एक श्रृंखला हुई और जवाबी हमले भी हुए। यह युद्ध तब शुरू हुआ जब भारत ने पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 22 नागरिकों की हत्या के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। हालांकि पाकिस्तान ने युद्धविराम का आह्वान किया, लेकिन उसके नेतृत्व द्वारा उकसाने वाले बयान दिए गए हैं। हालांकि तब से जम्मू और कश्मीर में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है, लेकिन खुफिया जानकारी से पता चला है कि इस सर्दी में जम्मू क्षेत्र में 30 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय थे। युद्धविराम के बावजूद, भारत और पाकिस्तान दोनों ने रक्षा उपकरणों की खरीद में तेजी ला दी है। भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही में ड्रोन, वायु-से-वायु मिसाइलें और निर्देशित बम खरीदने के लिए 79,000 करोड़ रुपये के सौदों को मंजूरी दी है। इसी तरह, पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के लिए नए ड्रोन और वायु रक्षा प्रणालियों की खरीद हेतु तुर्की और चीन के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Border Infiltration Incidents | पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2025 में 791 ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं हुईं, रक्षा मंत्रालय खुलासा

2026 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष की संभावना

सीएफआर की रिपोर्ट में एक और पाकिस्तानी तनाव बिंदु की ओर भी इशारा किया गया है। इसमें कहा गया है कि 2026 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष की "मध्यम संभावना" है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस तरह के संघर्ष का अमेरिकी हितों पर "कम प्रभाव" पड़ेगा। सीएफआर की '2026 में संभावित संघर्ष' रिपोर्ट के अनुसार, "सीमा पार से बढ़ते आतंकवादी हमलों के कारण अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से सशस्त्र संघर्ष शुरू होने की मध्यम संभावना" है। अक्टूबर की शुरुआत में, पाकिस्तान और तालिबान शासित अफगानिस्तान के बीच 2,600 किलोमीटर लंबी डूरंड रेखा पर भीषण हिंसा भड़क उठी। डूरंड रेखा पर कम से कम सात स्थानों पर पाकिस्तानी और अफगान सेनाओं के बीच घातक गोलीबारी हुई। अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर काबुल पर बमबारी का आरोप लगाया, जबकि इस्लामाबाद ने कहा कि तालिबान शासन ने उन आतंकवादियों को पनाह दी थी जिन्होंने उस पर हमला किया था। हाल के वर्षों में हिंसा की सबसे तीव्र घटनाओं में से एक में, दोनों पक्षों ने सीमा चौकियों पर कब्जा करने और उन्हें नष्ट करने का दावा किया।

Continue reading on the app

Ukraine ने छेड़ा अब पुतिन की बारी, दहलाए कई शहर, जेलेंस्की को उड़ाने की तैयारी शुरू!

पुतिन के आवास पर हुए 91 ड्रोन हमलों के बाद रूस के राष्ट्रपति आग बबूला है और यूक्रेन को दहलाने के लिए पुतिन ने सेना को आर्डर भी जारी कर दिया है। पुतिन ने साफ कहा है कि जो यूक्रेन की तरफ से अटैक हुआ है वो कायराना हरकत है। रूस इसका तगड़ा जवाब जरूर देगा और रूस की सेना के टारगेट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलस्की होंगे। यानी कि पुतिन के घर पर हमले का जवाब जेलस्की पर हमला करके दिया जाएगा। यूक्रेनी हमले के कुछ ही घंटे बाद पुतिन ने बड़ा ट्रेलर भी दिखा दिया है। दरअसल रूस के राष्ट्रपति पुतिन का यह इतिहास रहा है कि जिसने भी उनसे गद्दारी की या दुश्मनी करके नुकसान पहुंचाया उसको जवाब भी धमाकेदार तरीके से दिया क्योंकि पुतिन के आवास पर हमले के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर भीषण हमले शुरू कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | रूस ने पुतिन के घर पर यूक्रेनी 'ड्रोन हमलों' का खौफनाक वीडियो जारी किया

रूस ने यूक्रेन के ऑर्किव को निशाना बनाकर जोरदार हमले किए हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा डोनेस्टिक में भी रूसी सेना की ओर से हमले की खबर है। यहां भी भारी नुकसान हुआ है और यहां कई मौतें भी हुई हैं। तो रूस के रक्षा मंत्रालय ने बेलारूस में अपनी बैलेस्टिक मिसाइल प्रणाली और तैनात करने की घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने पहली बार इसकी तस्वीरें जारी की है। बेलारूस में ऑर्शनिक मिसाइल पहले ही पहुंच चुकी है। कुल 10 ऐसी मिसाइलें प्रणालियां बेलारूस में तैनात की जाएंगी। बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ओसनिक की मारक दूरी 5000 किमी तक है। जिससे यूरोप का अधिकतर हिस्सा निशाने में आ सकता है। रूस ने दावा किया है यह मिसाइल पोलैंड के एयरवेज तक 11 मिनट में और नाटो के मुख्यालय तक 17 मिनट में पहुंच सकती है।

ओडेसा शहर में हमला

रूस के ड्रोन ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में मंगलवार रात एक रिहाइशी इमारत और विद्युत ग्रिड को निशाना बनाया और इस हमले में तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। स्थानीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह किपर के अनुसार बमबारी में चार इमारतों को नुकसान पहुंचा। ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने बताया कि हमले में इसके दो ऊर्जा प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान हुआ। कंपनी ने कहा कि ओडेसा शहर में बिजली वितरण करने वाले 10 सब स्टेशन दिसंबर में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। किपर ने कहा कि ओडेसा में हुए हमले दुश्मन की आतंकी रणनीति का एक और सबूत हैं, जो जानबूझकर नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं। दूसरी ओर रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने रविवार देर रात और सोमवार तड़केलंबी दूरी के91 ड्रोनों से उत्तर-पश्चिमी रूस में स्थित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला करने का प्रयास किया। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यह शांति वार्ता में प्रगति को बाधित करने की एक चाल है। रूसी वायु सेना के मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव ने बुधवार को दावा किया कि ड्रोन ने यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से उड़ान भरी थी।

10 परमाणु मिसाइलों की तैनाती

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशको ने साफ कहा कि उनके देश में कुल 10 ओरिस्टनिक मिसाइल सिस्टम तैनात किए जाएंगे। वहीं पुतिन ने अपने टॉप जनरल्स के साथ बैठक में ऐलान किया कि यह सिस्टम अब एक्टिव ड्यूटी में आ चुके हैं। इतना ही नहीं पुतिन ने यूक्रेन के और इलाकों पर कब्जे के इरादे को भी दोहरा दिया जिससे संकेत मिलते हैं कि युद्ध और तेज हो सकता है। दरअसल यह विवाद और तब बढ़ गया जब रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की ओर से पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले की कोशिश की गई। हालांकि यूक्रेन ने इन आरोपों को नकारा लेकिन इसके बाद से इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ता जा रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

साल 2026 की पहली वनडे सीरीज के लिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान, क्या है शेड्यूल

Indian Cricket team ODI squad: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. साल के पहले महीने में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों में मैदान पर उतरना है. इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं वनडे के लिए कब टीम को घोषित किया जाएगा. Thu, 1 Jan 2026 10:14:48 +0530

  Videos
See all

Uttrakhand News: CM Dhami ने UTC की नई बसों को दिखाई हरी झंडी #hindinews #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:18:00+00:00

Baba Bageshwar On New Year 2026: नए साल पर बाबा बागेश्वर ने क्या कहा ? Baba Bageshwar Hindu Rashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:15:01+00:00

Indore Contaminated Water Case : इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 13 की मौत | Shorts | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:22:24+00:00

Magh Mela 2026: माघ मेले में कल्पवास पर देखिए News18 की खास रिपोर्ट | Sangam |Yogi | Prayagraj |News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:15:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers