Responsive Scrollable Menu

Cold Early Symptoms: सर्दी-जुकाम का Early Warning, इन लक्षणों को पहचानें और घर बैठे ऐसे पाएं राहत

हम सभी सर्दी-जुकाम को तब तक सीरियस नहीं लेते हैं, जब तक यह भयंकर रूप नहीं ले लेता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वायरस के हमले के 24 से 48 घंटे पहले ही शरीर संकेत देने लगता है। जुकाम की शुरूआत में गले में हल्की खराश, निगलने में असुविधा आदि होने लगती है। वहीं ज्यादा थकान, शरीर में हल्का दर्द और बार-बार छींक आना शामिल है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, यह 'प्रोड्रोमल चरण' होता है। ऐसे में आपका इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ना शुरूकर देता है।

ऐसे में अगर आप शुरूआत में ही कुछ सही कदम उठा लेते हैं, तो बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है। इसके अलावा नाक के अंदरूनी हिस्से में खुजली या स्वाद या गंध कम होगा और आंखों में हल्की जलन भी इस ओर संकेत करता है कि आपका शरीर संक्रमण की चपेट में आ रहा है। ऐसे में आप इन संकेतों को पहचानकर पहले ही सर्दी-जुकाम से बचने के लिए कुछ प्रभावी तरीके अपना सकते हैं।

तुलसी और अदरक की चाय

अगर आपको गले में खराश महसूस होती है, तो आपको तुलसी और अदरक का काढ़ा या चाय का सेवन करना चाहिए। अदरक में जिंजरोल होता है, जोकि सूजन को कम करता है। वहीं तुलसी की पत्तियों में एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। पानी में अदरक और 5-7 तुलसी की पत्ती और काली मिर्च उबालकर इसका सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय हो जाती है। वहीं इसका सेवन करने से वायरस का असर कम होने लगता है।

भाप और नमक के पानी के गरारे

नाक और गले के संक्रमण को रोकने के लिए आप नमक के गुनगुने पानी से गरारे कर सकते हैं। नमक का पानी गले के ऊतकों से वायरस और अतिरिक्त तरल को खींचकर बाहर निकलता है। वहीं रात को सोने से पहले सादे पानी की भाप लें। इससे श्वसन मार्ग नम रहता है और शुरूआती कफ नहीं जमता है। ऐसे में आपको सिरदर्द और साइनस की समस्या नहीं बढ़ती है।

शहद और दालचीनी है लाभकारी

आयुर्वेद में सर्दी-जुकाम के लिए दालचीनी और शहद को रामबाण बताया गया है। एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिक्स करके इसका दिन में दो बार सेवन करें। शहद गले की झिल्ली को शांत करके खांसी को दबाता है और दालचीनी शरीर के अंदरूनी तापमान को बढ़ाती है और वायरस को पनपने से रोकती है। यह मिश्रण उन लोगों के लिए खासरूप से फायदेमंद है, जिनको जल्दी ठंड लगती है।

हाइड्रेशन और आराम है जरूरी

बता दें कि जब शरीर संक्रमण का संकेत देता है, तो शरीर को लड़ने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती है। ऐसे में 7-8 घंटे अच्छी और गहरी नींद लें और खुद को हाइड्रेटेड रखें। सूप, नारियल पानी और गुनगुने पानी का सेवन करें, जिससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल सकें। अगर आप शुरूआत के 24 घंटों में यह सावधानियां बरतते हैं, तो आप कमजोरी और दवाओं के खर्चों से बच सकती हैं।

Continue reading on the app

नोएडा में खुलेंगी फैक्ट्रियां, मिलेगा रोजगार…100 इंडस्ट्रियल प्लॉटों पर निर्माण का रास्ता साफ

नोएडा में वर्षो से लंबित पड़े 100 इंडस्ट्रियल प्लॉटों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. कोर्ट केस के कारण इनका निर्माण पेडिंग था, जो अब जल्द ही शुरू होगा. ये इंडस्ट्रियल प्लॉट अब कोर्ट केस से मुक्त हो चुके हैं.

Continue reading on the app

  Sports

साल 2026 में इस क्रिकेटर का करियर सबसे पहले होगा खत्म, जानिए क्या है वजह?

Ushman Khawaja Retirement: उस्मान ख्वाजा के क्रिकेट से रिटायर होने की खबरें जोरो-शोरों से चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ख्वाजा साल 2026 में रिटायर होने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. Thu, 01 Jan 2026 11:33:18 +0530

  Videos
See all

Baba Bageshwar On New Year 2026: नए साल पर बाबा बागेश्वर ने क्या कहा ? Baba Bageshwar Hindu Rashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:15:01+00:00

Uttrakhand News: CM Dhami ने UTC की नई बसों को दिखाई हरी झंडी #hindinews #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:18:00+00:00

घुसपैठ और भ्रष्टाचार पर शाह का वार I West Bengal Elections I Amit Shah I Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:19:09+00:00

Magh Mela 2026: माघ मेले में कल्पवास पर देखिए News18 की खास रिपोर्ट | Sangam |Yogi | Prayagraj |News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T06:15:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers