सगे भतीजे को दामाद बनाया, भाई बना समधी, मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह करवाया
पाकिस्तान में एक शादी की चर्चा हर गली चौराहे पर हो रही है। यह शादी ऐसी थी जो चोरी-छिपे की गई। किसी को कानों कान खबर तक नहीं मिली। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल मुल्ला मुनीर ने अपनी तीसरी बेटी का निकाह कर दिया। पूरे पाकिस्तान में उसे ढंग का दूल्हा नहीं मिला तो अपने सगे भतीजे से ही बेटी का निगाह रच डाला। इस्लामिक मान्यता के मुताबिक इसमें कोई गलत बात नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के लिए निकाह भी उसके कब्जे का प्लान का हिस्सा होता है। अपनी तीसरी बेटी की शादी कर मुनीर ने क्लियर कर दिया है कि उसका जो भी कदम है वो पाकिस्तान को कंट्रोल करने का है। मुल्ला मुनीर की बेटी मनहूर की जिससे शादी हुई है उसका पति भी आर्मी में था और अब आर्मी के कोटे से कमिश्नर है। आपको बता दें मुनीर की बेटी का निकाह जिसके साथ हुआ उसे लेकर पाकिस्तान की आवाम गुस्से में है।
इसे भी पढ़ें: युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!
मुल्ला मुनीर की चार बेटियां हैं। दो की शादी पहले ही हो चुकी है और तीसरी है जिसका निकाह मुनीर ने अपने ही सगे भाई कासिम मुनीर के बेटे से किया। मुनीर के न्यू सन इन लॉ का नाम अब्दुल रहमान है। दरअसल, अब्दुल रहमान पहले पाकिस्तान सेना में कैप्टन के पद पर तैनात था। बाद में सिविल सर्विस जॉइ की। फिलहाल सेना के अधिकारियों के लिए आरक्षित कोटों के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में कार्यरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनीर की तीसरी बेटी मेहनूर का निकाह 26 दिसंबर को रावलपिंडी में हुआ। शादी से जुड़ी कोई भी आधिकारिक तस्वीर सार्वजनिक नहीं की गई। लेकिन शादी समारोह भी किसी होटल या मैरिज हॉल में नहीं किया गया था बल्कि आसिम मुनीर के सरकारी आवास में आयोजित किया गया।
इसे भी पढ़ें: भारत-पाक युद्ध हमने रुकवाया...चीन के दावे पर भड़की कांग्रेस, कहा- हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का मज़ाक बना दिया
पाकिस्तान के पत्रकार जाहिद गिशकोरी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी। मुनीर की बेटी की मैरिज में कुछ भी खास नहीं रहा। सिवाय मुनीर के ताकत के प्रदर्शन के और पाकिस्तानी आर्मी पर पकड़ के प्रदर्शन के। पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि आसिम मुनीर की अपनी बेटी की शादी सगे भतीजे से कराने के पीछे एक साजिश है। वो यह कि मुनीर पाकिस्तान सेना पर एक परिवार की जड़े जमाना चाहता है।
Russia-Ukraine War | रूस ने पुतिन के घर पर यूक्रेनी 'ड्रोन हमलों' का खौफनाक वीडियो जारी किया
इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Border Infiltration Incidents | पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2025 में 791 ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं हुईं, रक्षा मंत्रालय खुलासा
इसे भी पढ़ें: BMC Elections 2026 | जांच के दौरान 2,516 में से 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज
Russia’s footage shows drone allegedly used in attack on Putin’s residencehttps://t.co/0LpLZIanxc pic.twitter.com/zqnOFwRpJA
— The Washington Times (@WashTimes) January 1, 2026
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















