2026 के पहले दिन सिलेंडर के दाम में बड़ा बदलाव, CNG-PNG की कीमतों पर भी आई बड़ी खबर!
इस आने वाले नए साल में आम लोगों के लिए कई तोहफे सामने आ रहे हैं। इनमें से एक है भारत के नेचुरल गैस बाजार में उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर। जी हां, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने पाइपलाइन टेररिफ में किए गए हालिया बदलाव का सीधा फायदा अब ग्राहकों को देखने को मिल रहा है। कई सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी और पाइप नेचुरल गैस यानी पीएनजी जो कि घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होती है उसकी कीमतें कम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नए साल पर दिल्ली वालों को भी गैस कंपनी ने बड़ा तोहफा दिया है। पीएनजी के दाम में बड़ी कटौती की गई है। आईजीएल ने इस नए साल में दिल्ली और एनसीआर में अपने कस्टमर्स के लिए डोमेस्टिक पीएनजी की कीमतों में 0.70 प्रति एससीएम की बड़ी कटौती की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें: India-Pak में जंग, अमेरिका के खुलासे ने हिला दी दुनिया, 25 करोड़ पाकिस्तानियों के पैरों तले खिसकी जमीन
इस कटौती के बाद अब पीएनजी की दिल्ली में नई कीमतें 47.89 प्रति एससीएम वहीं गुरुग्राम में 46.70 प्रति एससीएम और नोएडा, ग्रेटर, नोएडा और गाजियाबाद में 47.76 प्रति एससीएम हो जाएगी। अब इस फैसले के साथ ही आईजीएल ने 2026 में कदम रखते ही बड़ा फैसला स्वच्छ ऊर्जा को सुलभ बनाना किफायती बनाना लेकर लिया है। दूसरी तरफ नए साल के पहले दिन बड़ा झटका लगा। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ चुके हैं। ₹11 की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं। लेकिन जो कमर्शियल सिलडर्स हैं, रेस्टोर में यूज़ किए जाते हैं, बाहर यूज़ किए जाते हैं, उन सबके दाम के लिए ₹11 का इजाफा किया गया है।
Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे टूटकर 89.99 प्रति डॉलर पर
रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 11 पैसे टूटकर 89.99 प्रति डॉलर आ गया। इसके साथ ही विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण रुपये की नए साल की शुरुआत नकारात्मक रही। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया 2026 में चुनौतियों और सुरक्षा दोनों के साथ प्रवेश कर रहा है।
वैश्विक अनिश्चितता बनी हुई है हालांकि भारत के मजबूत व्यापक आर्थिक कारक और पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार इसे स्थिरता प्रदान करते रहेंगे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.94 पर खुला। फिर थोड़ा कमजोर होकर 89.99 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया बुधवार को 2025 के अंतिम कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.88 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.32 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 194.38 अंक चढ़कर 85,414.98 अंक पर जबकि निफ्टी 47.55 अंक की बढ़त के साथ 26,177.15 अंक पर पहुंच गया था।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi