Ukraine ने छेड़ा अब पुतिन की बारी, दहलाए कई शहर, जेलेंस्की को उड़ाने की तैयारी शुरू!
पुतिन के आवास पर हुए 91 ड्रोन हमलों के बाद रूस के राष्ट्रपति आग बबूला है और यूक्रेन को दहलाने के लिए पुतिन ने सेना को आर्डर भी जारी कर दिया है। पुतिन ने साफ कहा है कि जो यूक्रेन की तरफ से अटैक हुआ है वो कायराना हरकत है। रूस इसका तगड़ा जवाब जरूर देगा और रूस की सेना के टारगेट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलस्की होंगे। यानी कि पुतिन के घर पर हमले का जवाब जेलस्की पर हमला करके दिया जाएगा। यूक्रेनी हमले के कुछ ही घंटे बाद पुतिन ने बड़ा ट्रेलर भी दिखा दिया है। दरअसल रूस के राष्ट्रपति पुतिन का यह इतिहास रहा है कि जिसने भी उनसे गद्दारी की या दुश्मनी करके नुकसान पहुंचाया उसको जवाब भी धमाकेदार तरीके से दिया क्योंकि पुतिन के आवास पर हमले के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर भीषण हमले शुरू कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | रूस ने पुतिन के घर पर यूक्रेनी 'ड्रोन हमलों' का खौफनाक वीडियो जारी किया
रूस ने यूक्रेन के ऑर्किव को निशाना बनाकर जोरदार हमले किए हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा डोनेस्टिक में भी रूसी सेना की ओर से हमले की खबर है। यहां भी भारी नुकसान हुआ है और यहां कई मौतें भी हुई हैं। तो रूस के रक्षा मंत्रालय ने बेलारूस में अपनी बैलेस्टिक मिसाइल प्रणाली और तैनात करने की घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने पहली बार इसकी तस्वीरें जारी की है। बेलारूस में ऑर्शनिक मिसाइल पहले ही पहुंच चुकी है। कुल 10 ऐसी मिसाइलें प्रणालियां बेलारूस में तैनात की जाएंगी। बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ओसनिक की मारक दूरी 5000 किमी तक है। जिससे यूरोप का अधिकतर हिस्सा निशाने में आ सकता है। रूस ने दावा किया है यह मिसाइल पोलैंड के एयरवेज तक 11 मिनट में और नाटो के मुख्यालय तक 17 मिनट में पहुंच सकती है।
ओडेसा शहर में हमला
रूस के ड्रोन ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में मंगलवार रात एक रिहाइशी इमारत और विद्युत ग्रिड को निशाना बनाया और इस हमले में तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। स्थानीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह किपर के अनुसार बमबारी में चार इमारतों को नुकसान पहुंचा। ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने बताया कि हमले में इसके दो ऊर्जा प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान हुआ। कंपनी ने कहा कि ओडेसा शहर में बिजली वितरण करने वाले 10 सब स्टेशन दिसंबर में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। किपर ने कहा कि ओडेसा में हुए हमले दुश्मन की आतंकी रणनीति का एक और सबूत हैं, जो जानबूझकर नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं। दूसरी ओर रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने रविवार देर रात और सोमवार तड़केलंबी दूरी के91 ड्रोनों से उत्तर-पश्चिमी रूस में स्थित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला करने का प्रयास किया। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यह शांति वार्ता में प्रगति को बाधित करने की एक चाल है। रूसी वायु सेना के मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव ने बुधवार को दावा किया कि ड्रोन ने यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से उड़ान भरी थी।
10 परमाणु मिसाइलों की तैनाती
बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशको ने साफ कहा कि उनके देश में कुल 10 ओरिस्टनिक मिसाइल सिस्टम तैनात किए जाएंगे। वहीं पुतिन ने अपने टॉप जनरल्स के साथ बैठक में ऐलान किया कि यह सिस्टम अब एक्टिव ड्यूटी में आ चुके हैं। इतना ही नहीं पुतिन ने यूक्रेन के और इलाकों पर कब्जे के इरादे को भी दोहरा दिया जिससे संकेत मिलते हैं कि युद्ध और तेज हो सकता है। दरअसल यह विवाद और तब बढ़ गया जब रूस ने दावा किया कि यूक्रेन की ओर से पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले की कोशिश की गई। हालांकि यूक्रेन ने इन आरोपों को नकारा लेकिन इसके बाद से इस क्षेत्र में तनाव और बढ़ता जा रहा है।
Zohran Mamdani ने New York के मेयर के रूप में शपथ ली
जोहरान ममदानी ने बुधवार मध्यरात्रि के ठीक बाद न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के रूप में शपथ ली। उन्होंने मैनहट्टन के एक ऐतिहासिक बंद पड़े सबवे स्टेशन पर पद की शपथ ली। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ममदानी ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर के पहले मुस्लिम नेता के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर पद की शपथ ली।
ममदानी ने कहा, ‘‘यह सचमुच मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य है।’’ ममदानी की राजनीतिक सहयोगी एवं न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने समारोह का संचालन किया। यह समारोह पुराने सिटी हॉल स्टेशन में हुआ जो न्यूयॉर्क के मूल सबवे स्टेशनों में से एक है और अपनी शानदार मेहराबदार छतों के लिए जाना जाता है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















