हिसार में पुलिस पर पथराव, ASI घायल:गाड़ियों के शीशे तोड़े, मकान का कब्जा छुड़ाने गए थे; कब्जेधारी ने खुद को आग लगाई
हरियाणा के हिसार में लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस वैन के शीशे तोड़ दिए। घटना में एएसआई सहित महिला पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी हैं। सभी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस टीम देर शाम एक मकान से कब्जा छुड़ाने गई थी। पुलिस ने घर का सामान बाहर निकाल दिया। विरोध में मकान में रह रहे व्यक्ति ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली। इससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। घटना का पता चलते ही कॉलोनी के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी ने पुलिस की कई गाड़ियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। घटना के बाद कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात है। सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम... 2 पाइंट में पढ़े पुलिस ने क्यों खाली कराया घर... पत्नी बोली- किश्त भरकर मकान लिया राजेश की पत्नी जागीरो देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। उनका कहना है कि उन्होंने कृष्ण से ये मकान खरीद लिया है। इसके लिए उसे किस्तों में रुपए दिए हैं। लेकिन कृष्ण ने उन्हें इसके कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिए। जबकि कृष्ण ने अदालत में उन्हें किराएदार बताया। इस संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। थाना प्रभारी बोले- एफआईआर दर्ज कर रहे मामले में एचटीएम थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि करीब 10-12 लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में गांव वाले आतंकियों से लड़ेंगे, VIDEO:आर्मी ने महिलाओं को भी हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी; 150 विलेज डिफेंस गार्ड्स
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के तहत अब गांववालों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। आर्मी ने मंगलवार को चेनाब घाटी के ऊपरी इलाकों के 17 गांवों से 150 विलेज डिफेंस गार्ड्स (VDG) को ट्रेनिंग दी। इनमें महिला स्वयंसेवक भी शामिल हैं। आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि डोडा-चंबा बॉर्डर से सटे गांवों के लोगों ट्रेनिंग में भाग ले रहे हैं। उन्हें हथियार चलाने, सैन्य रणनीति, आत्मरक्षा, बंकर बनाने और दुश्मन के हमलों को नाकाम करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ये गांव जंगलों और पहाड़ी इलाकों के पास स्थित हैं, जहां आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ट्रेनिंग भालेसा इलाके के शिंगिनी पंचायत में हो रही है, जो डोडा से करीब 90 किलोमीटर दूर है। VDG ट्रेनिंग की 4 फोटो... वॉलंटियर्स आतंकियों से गांव की रक्षा करेंगे एक आर्मी ऑफिसर ने बताया कि ट्रेनिंग का मकसद वॉलंटियर्स को अपने गांवों की रक्षा करने के लिए तैयार करना है। वे कमजोर इलाकों में पहली रक्षा लाइन का काम करेंगे। आतंकी गतिविधियों को रोकेंगे। यह कदम सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के चल रहे ऑपरेशन को और मजबूत बनाएगा। कुछ साल पहले चेनाब घाटी, खासकर डोडा और किश्तवाड़ में घुसे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन चल रहे हैं। VDG को .303 राइफलों की जगह सेल्फ-लोडिंग राइफल्स (SLR) दी गई हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others



















