जम्मू-कश्मीर के डोडा में गांव वाले आतंकियों से लड़ेंगे, VIDEO:आर्मी ने महिलाओं को भी हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी; 150 विलेज डिफेंस गार्ड्स
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के तहत अब गांववालों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। आर्मी ने मंगलवार को चेनाब घाटी के ऊपरी इलाकों के 17 गांवों से 150 विलेज डिफेंस गार्ड्स (VDG) को ट्रेनिंग दी। इनमें महिला स्वयंसेवक भी शामिल हैं। आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि डोडा-चंबा बॉर्डर से सटे गांवों के लोगों ट्रेनिंग में भाग ले रहे हैं। उन्हें हथियार चलाने, सैन्य रणनीति, आत्मरक्षा, बंकर बनाने और दुश्मन के हमलों को नाकाम करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ये गांव जंगलों और पहाड़ी इलाकों के पास स्थित हैं, जहां आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ट्रेनिंग भालेसा इलाके के शिंगिनी पंचायत में हो रही है, जो डोडा से करीब 90 किलोमीटर दूर है। VDG ट्रेनिंग की 4 फोटो... वॉलंटियर्स आतंकियों से गांव की रक्षा करेंगे एक आर्मी ऑफिसर ने बताया कि ट्रेनिंग का मकसद वॉलंटियर्स को अपने गांवों की रक्षा करने के लिए तैयार करना है। वे कमजोर इलाकों में पहली रक्षा लाइन का काम करेंगे। आतंकी गतिविधियों को रोकेंगे। यह कदम सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के चल रहे ऑपरेशन को और मजबूत बनाएगा। कुछ साल पहले चेनाब घाटी, खासकर डोडा और किश्तवाड़ में घुसे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन चल रहे हैं। VDG को .303 राइफलों की जगह सेल्फ-लोडिंग राइफल्स (SLR) दी गई हैं।
अयोध्या में फिर होगा भव्य कार्यक्रम, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ में शामिल होंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को अयोध्या जाएंगे और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 'प्रतिष्ठा द्वादशी' समारोह में भाग लेंगे। सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बारे में जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, कल, 31 दिसंबर को मैं अयोध्या में रहूंगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के दर्शन करने और 'प्रतिष्ठा द्वादशी' समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। इससे पहले, 14 दिसंबर को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने घोषणा की थी कि प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसंबर को मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना
उन्होंने आगे कहा कि हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उस दिन के लिए आमंत्रित किया है, और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। जब देश के रक्षा मंत्री आते हैं, तो मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं। प्रतिष्ठा द्वादशी पटोत्सव के दूसरे दिन, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में यज्ञ समारोह के अंतर्गत विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए गए। इनमें तत्व कलश, तत्व होम, मन्यु सूक्त होम, राम तारक मंत्र होम और अन्य पवित्र अनुष्ठान शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट
शाम को, देवता की पालकी निकाली गई। पालकी प्रतिदिन तीन बार श्री राम मंदिर परिसर की परिक्रमा करती है, और यह क्रम पूरे अनुष्ठानों के दौरान जारी रहेगा। ये सभी कार्यक्रम पूज्य विश्वप्रसन्ना तीर्थ जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हैं। पूजा करने वाले आचार्यों के अनुसार, यह अनुष्ठान एक वैदिक कर्मिक अनुष्ठान है जिसका उद्देश्य सृष्टि के मूलभूत तत्वों को संतुलित करना और अधर्म, बाधाओं और अशांति को दूर करना है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
prabhasakshi






















