Southern Mexico में इंटरओशनिक ट्रेन पटरी से उतरी, 13 की मौत, 98 घायल
प्रशांत महासागर को मेक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर रविवार को एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 98 अन्य लोग घायल हो गए। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबॉम ने यह जानकारी दी। ओआक्साका और वेराक्रूज राज्यों को जोड़ने वाली ‘इंटरओशनिक ट्रेन’ निजांडा कस्बे के पास एक मोड़ से गुजरते समय पटरी से उतर गई।
इस हादसे के बाद रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया। शिनबॉम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेक्सिको की नौसेना ने मुझे सूचित किया है कि इंटरओशनिक ट्रेन हादसे में दुर्भाग्य से 13 लोग मारे गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि 98 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय में मानवाधिकार मामलों के उपसचिव को घटनास्थल पर जाकर प्रभावित परिवारों की व्यक्तिगत रूप से मदद करने का निर्देश दिया है। इस बीच, ओआक्साका राज्य के गवर्नर सालोमन जारा ने ‘एक्स’ पर बताया कि कई सरकारी एजेंसी घायलों की सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार, जब हादसा हुआ, उस समय ट्रेन में 241 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। ‘इंटरओशनिक ट्रेन’ का उद्घाटन 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर ने किया था।
यह रेल सेवा दक्षिणी मेक्सिको में ट्रेन यात्रा को बढ़ावा देने और प्रशांत महासागर एवं मेक्सिको की खाड़ी के बीच स्थित तेहुआंतेपेक के संकरे भूभाग के पास बुनियादी ढांचे को विकसित करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।
New Jersey में दो हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, एक पायलट की मौत
अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को हवा में दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल ने बताया कि बचाव दल को पूर्वाह्न करीब 11:25 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली।
घटनास्थल के वीडियो में एक हेलीकॉप्टर तेजी से जमीन पर गिरता नजर आ रहा है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, ‘हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट’ के ऊपर एनस्ट्रोम एफ-28ए और एनस्ट्रोम 280सी हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए।
दोनों हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही सवार थे। उसने बताया कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) मामले की जांच कर रहे हैं। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी एक्यूवेदर के अनुसार, दुर्घटना के समय हालांकि आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन हवा की गति धीमी थी और और दृश्यता अच्छी थी।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















