Responsive Scrollable Menu

New Jersey में दो हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, एक पायलट की मौत

अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को हवा में दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल ने बताया कि बचाव दल को पूर्वाह्न करीब 11:25 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली।

घटनास्थल के वीडियो में एक हेलीकॉप्टर तेजी से जमीन पर गिरता नजर आ रहा है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, ‘हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट’ के ऊपर एनस्ट्रोम एफ-28ए और एनस्ट्रोम 280सी हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए।

दोनों हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही सवार थे। उसने बताया कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) मामले की जांच कर रहे हैं। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी एक्यूवेदर के अनुसार, दुर्घटना के समय हालांकि आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन हवा की गति धीमी थी और और दृश्यता अच्छी थी।

Continue reading on the app

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

रविवार देर रात थलपति विजय के चेन्नई लौटने पर एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ के बीच एक्टर-पॉलिटिशियन के लड़खड़ाकर गिरने से कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। विजय, जो तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के अध्यक्ष भी हैं, मलेशिया में जना नायकन के ऑडियो रिलीज़ इवेंट में शामिल होने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे थे। जैसे ही वह एग्जिट की ओर बढ़े, बड़ी संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए आगे बढ़े, जिससे उनकी गाड़ी के पास अफरा-तफरी मच गई।
 

चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय थलपति विजय को फैंस ने घेर लिया 

धक्का-मुक्की के बीच, विजय अपनी कार तक पहुंचने से कुछ ही सेकंड पहले अपना बैलेंस खो बैठे और गिर गए। सिक्योरिटी कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की, उन्हें तुरंत उठाया और गाड़ी में बिठाया। एक्टर को कोई चोट नहीं लगी और कुछ ही पलों में स्थिति कंट्रोल में आ गई। यह घटना विजय के कुआलालंपुर से लौटने के तुरंत बाद हुई, जहां जना नायकन का ऑडियो लॉन्च हुआ था। इस फिल्म को राजनीति में पूरी तरह से आने से पहले उनका आखिरी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिससे एयरपोर्ट पर फैंस की मौजूदगी बढ़ गई थी।

टेलीविजन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि हंगामे के दौरान एयरपोर्ट परिसर में विजय के काफिले की एक गाड़ी का मामूली एक्सीडेंट हो गया। हालांकि, इस घटना के बारे में एयरपोर्ट अधिकारियों या विजय की टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है। थोड़ी देर की घबराहट के बावजूद, विजय को एयरपोर्ट से सुरक्षित निकलते देखा गया, और फैंस को तितर-बितर करने के बाद सिक्योरिटी व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
 

इसे भी पढ़ें: जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!


ऑडियो लॉन्च पर, एक्टर-पॉलिटिशियन विजय ने कहा कि उन्होंने अपने फैंस के लिए "खड़े होने" के लिए "सिनेमा छोड़ने" का फैसला किया है, जिन्होंने उन्हें सब कुछ दिया, जिसमें एक 'कोट्टई' (किला) भी शामिल है। तमिलनाडु में, 'कोट्टई' (जिसका मतलब किला है) शब्द किसी के गढ़ के साथ-साथ फोर्ट सेंट जॉर्ज का भी प्रतीक है, जो अंग्रेजों द्वारा बनाया गया एक किला है, जिसमें आजादी के बाद से राज्य की विधानसभा, सचिवालय और मुख्यमंत्री का कार्यालय है।
 

इसे भी पढ़ें: जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!


विजय के फैंस इस बात से नाराज थे कि एक्टर की सिक्योरिटी टीम 200 या उससे कम लोगों की भीड़ को संभालने में नाकाम रही। उन्होंने 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में विजय की पॉलिटिकल रैली में हुई हाल की घटना का ज़िक्र किया। इसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

गुस्से में फैंस का रिएक्शन

एक ने कमेंट किया, “थलापति विजय ठीक हैं.. लेकिन हमें कुछ सीरियस सिविक सेंस और भीड़ मैनेजमेंट की ज़रूरत है।” दूसरे ने कहा, "आप जहाँ भी जाते हैं, थलापति अन्ना, बहुत बड़ी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। इसलिए कृपया सिर्फ़ सही प्लानिंग और पूरी सिक्योरिटी इंतज़ाम के साथ ही यात्रा करें।"

एक कमेंट में लिखा था, “गैर-ज़रूरी या बिना इजाज़त वाले लोगों की मौजूदगी पर भी सफाई देनी चाहिए। पब्लिक की सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी के लिए, CCTV फुटेज की जांच होनी चाहिए और यह समझने के लिए सही जांच होनी चाहिए कि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल कैसे फेल हुए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए।” दूसरे यूज़र ने कहा, “मुश्किल से 200 लोग हैं जिन्हें आप कंट्रोल नहीं कर सकते, फिर भी आप #Vijay को #Karur की पॉलिटिकल रैली के लिए ब्लेम कर रहे हैं जिसमें 40,000 से ज़्यादा लोग थे, यह सोचकर कि आप इसे सिर्फ़ 500-600 पुलिस वालों से मैनेज कर लेंगे।”

जना नायकन 9 जनवरी, 2026 को पोंगल के मौके पर दुनिया भर में रिलीज़ होगी। इसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, प्रकाश राज, गौतम मेनन, प्रियामणि और नरेन भी हैं। यह फिल्म विजय की आखिरी फिल्म होगी, जिसके बाद वह तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) पॉलिटिकल पार्टी के हेड के तौर पर अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस करेंगे।

Continue reading on the app

  Sports

दुनिया की नंबर 1 लीग बनने के करीब IPL, 1.52 लाख करोड़ हुई वैल्यू, जानिए टॉप 5 नाम

Top 5 Richest Sports Leagues: दुनिया की वैल्युएबल स्पोर्ट्स लीग के मामले में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जलवा एक बार फिर देखने को मिला. वह अब नंबर-1 लीग बनने के काफी करीब पहुंच गई है. टॉप-5 की लिस्ट में बड़ी-बड़ी लीग के नाम शामिल हैं. Mon, 29 Dec 2025 20:05:48 +0530

  Videos
See all

Supreme Court से Kuldeep Sengar को झटका, Unnao Victim ने क्या कह दिया ? | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T15:18:41+00:00

Unnao Rape Case: कुलदीप सेंगर की बेटी का छलका दर्द, उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ अलग ही कहानी बता दी #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T15:15:45+00:00

PAN-Aadhaar Linking Alert: जानें क्यों 48 घंटे में बंद हो सकता है PAN कार्ड? | N18V | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T15:22:00+00:00

Tripura Student Murder: देहरादून में पढ़ाई कर रहे त्रिपुरा के छात्र को क्यों मारा गया?| Angel Chakma #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-29T15:15:27+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers