नेतन्याहू से मिलते ही जयशंकर ने किया बड़ा ऐलान, चौंकी दुनिया
पीएम मोदी मुस्लिम देशों के दौरे पर हैं तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर भी यहूदी देश इजराइल की यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा ऐसे समय में हुई है जब सिडनी में यहूदियों पर आतंकी हमला हुआ है। जिसको लेकर दुनिया भर में गुस्सा है। इस हमले की भारत ने भी कड़ी निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का दुनिया से आवाह्वन किया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलकर सिडनी हमले पर इजराइल के लिए क्या ऐलान किया है कि जिसने जिहादियों के बीच खलबली मचा दी है। जयशंकर के ऐलान के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस्लामिक आतंकवाद पर क्या नई घोषणा कर दी है जिसने आतंकियों को बढ़ावा देने वाले देशों में हड़कंप मचा दिया है।
इसे भी पढ़ें: India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा
दरअसल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल पहुंचकर प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की। ये मीटिंग कई मायनों में अहम है। मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एस जयशंकर ने लिखा कि यरूशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दी। टेक्नोलॉजी, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, कनेक्टिविटी और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की। क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर उनके विचारों को महत दिया। तो व एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर हुए अटैक को लेकर आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत और इजराइल दोनों ही आतंकवाद को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे। यानी कि साफ है कि सिडनी हमले को लेकर भारत ने साफ कर दिया है कि जो भी इजराइल आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेगा भारत उसके साथ खड़ा है।
इसे भी पढ़ें: Breaking News : विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल के उद्योग मंत्री से मुलाकात की
उधर सिडनी हमले को लेकर ट्रंप भी गुस्से में है। जहां उन्होंने हमले के बाद कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कर दिया था कि आतंकवादियों के मददगारों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। तो वहीं अब ट्रंप ने भी बहुत बड़ा ऐलान कर मुस्लिम देशों को चौंका दिया है। ट्रंप ने दुनिया भर के देशों से इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। व्हाइट हाउस में यहूदियों के कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा कि सभी देशों को कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद की बुरी ताकतों के खिलाफ एक साथ खड़े होना चाहिए और हम ऐसा कर रहे हैं। ट्रंप ने इस दौरान यहूदी लोगों को हमेशा समर्थन देने का वादा किया है।
शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि उन्हें इथियोपिया में घर जैसा महसूस होता है, क्योंकि यह देश और उनका गृह राज्य गुजरात दोनों ही शेरों का घर हैं। उन्होंने यह टिप्पणी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए की। गौरतलब है कि यह विश्व की 18वीं संसद थी जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज आपके समक्ष उपस्थित होना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का क्षण है। शेरों की भूमि इथियोपिया में होना अद्भुत है। मुझे यहाँ घर जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य, भारत का गुजरात भी शेरों की भूमि है। प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की लोकतांत्रिक यात्रा की सराहना की और भारत की जनता की ओर से मित्रता का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का राष्ट्रगान और इथियोपिया का राष्ट्रगान दोनों ही लोगों को अपनी मातृभूमि पर गर्व करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इसे भी पढ़ें: 140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आपके संसद, आपकी जनता और आपकी लोकतांत्रिक यात्रा के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूँ... भारत की 14 लाख जनता की ओर से, मैं मित्रता, सद्भावना और भाईचारे का संदेश लेकर आया हूँ। उन्होंने आगे कहा कि भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' और इथियोपिया का राष्ट्रीय गान, दोनों ही हमारी धरती को माता कहते हैं। ये हमें अपनी विरासत, संस्कृति और सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे भारत की जनता की ओर से हाथ जोड़कर और विनम्रता से इस सम्मान को स्वीकार करते हैं। कल मुझे 'इथियोपिया का महान सम्मान निशान' प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं भारत की जनता की ओर से हाथ जोड़कर और विनम्रता से इस पुरस्कार को स्वीकार करता हूं।
इसे भी पढ़ें: 7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय कंपनियां इथियोपिया में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकासशील देश होने के नाते, भारत और इथियोपिया दोनों एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं और एक-दूसरे को बहुत कुछ दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां इथियोपिया में सबसे बड़े निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में 5 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और 75,000 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं। हमने भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















