शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि उन्हें इथियोपिया में घर जैसा महसूस होता है, क्योंकि यह देश और उनका गृह राज्य गुजरात दोनों ही शेरों का घर हैं। उन्होंने यह टिप्पणी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए की। गौरतलब है कि यह विश्व की 18वीं संसद थी जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज आपके समक्ष उपस्थित होना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का क्षण है। शेरों की भूमि इथियोपिया में होना अद्भुत है। मुझे यहाँ घर जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य, भारत का गुजरात भी शेरों की भूमि है। प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की लोकतांत्रिक यात्रा की सराहना की और भारत की जनता की ओर से मित्रता का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का राष्ट्रगान और इथियोपिया का राष्ट्रगान दोनों ही लोगों को अपनी मातृभूमि पर गर्व करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इसे भी पढ़ें: 140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आपके संसद, आपकी जनता और आपकी लोकतांत्रिक यात्रा के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूँ... भारत की 14 लाख जनता की ओर से, मैं मित्रता, सद्भावना और भाईचारे का संदेश लेकर आया हूँ। उन्होंने आगे कहा कि भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' और इथियोपिया का राष्ट्रीय गान, दोनों ही हमारी धरती को माता कहते हैं। ये हमें अपनी विरासत, संस्कृति और सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं। इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे भारत की जनता की ओर से हाथ जोड़कर और विनम्रता से इस सम्मान को स्वीकार करते हैं। कल मुझे 'इथियोपिया का महान सम्मान निशान' प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं भारत की जनता की ओर से हाथ जोड़कर और विनम्रता से इस पुरस्कार को स्वीकार करता हूं।
इसे भी पढ़ें: 7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय कंपनियां इथियोपिया में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकासशील देश होने के नाते, भारत और इथियोपिया दोनों एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं और एक-दूसरे को बहुत कुछ दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां इथियोपिया में सबसे बड़े निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में 5 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और 75,000 से अधिक रोजगार सृजित किए हैं। हमने भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया है।
फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा
पाकिस्तान का सीडीएफ यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस बनने के बाद जनरल मुनीर के खिलाफ कई मोर्चों पर बगावत शुरू हो चुकी है। मुनीर पर एक तरफ पीओके को कैदखाना बनाने का आरोप है तो दूसरी तरफ इमरान खान को जेल में बंदकर हत्या की साजिश का भी आरोप। अब इमरान खान की बहनों का दावा है कि जनरल मुनीर इमरान खान की रिहाई की मांग करने वाले जो प्रदर्शनकारी हैं उन पर जहरीले पानी से हमले करा रहा है। इमरान खान की रिहाई को लेकर अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों का बड़ा काफिला आप इनके तेवर देखिए।
इसे भी पढ़ें: आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद
पाकिस्तान के तानाशाह जनरल मुनीर की जहरीली साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं। इमरान खान पर मुनीर की दोहरी साजिश के खिलाफ तमाम लोग अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हैं। लोगों का सवाल है कि एक तो मुनीर की सीधी पहरेदारी वाले अदियाला जेल के स्टाफ इमरान से मुलाकात पर अदालती आदेश भी पालन नहीं कर रहे हैं। और दूसरे मुलाकात की मांग को लेकर जो समर्थक जमा हो रहे हैं उन पर जहरीला पानी बरसाया जा रहा है। दरअसल इमरान खान के समर्थकों का आरोप है कि अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना ने जो वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया
इमरान समर्थकों का आरोप है कि पानी की चपेट में आने के बाद कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। किसी समर्थक को स्किन की समस्याएं हो रही है तो किसी की आंखों में जलन हो रही है। कई प्रदर्शनकारियों ने पूरे शरीर में तेज दर्द और बेचैनी की भी शिकायत की है। अपने विरोधियों पर कहर ढाने का यह मुनी अंदाज बहुत पुराना है। इसे लेकर इमरान खान कई बार आशंका जाहिर कर चुके हैं कि मुनीर उन्हें जेल में बंद कर उनकी हत्या करवाना चाहता है। पाकिस्तान की सियासत से उनका नामोनिशान मिटाना चाहता है।
More evidence
— ???????? عامر (@Aamird_) December 16, 2025
Imran Khan’s sister and others are drenched in chemical water! @hrw @SkyNews @SkyYaldaHakim @BBCWorld @AJEnglish @UN pic.twitter.com/hajgsStsA7
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















