छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश-बॉर्डर पर घाटी से गिरी बस,9 यात्रियों की मौत:सड़क पर बिखरे शव-सामान, 40 यात्री थे सवार, घायलों को भद्राचलम में भर्ती कराया गया
छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित मारेडमिल्ली घाटी पर एक यात्री बस पलट गई है। हाादसे में 9 यात्रियों की ऑन स्पॉट डेथ हो गई है, जबकि कुछ यात्री घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। मामला मारेडमिल्ली थाना क्षेत्र का है। हादसे के समय बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे की तस्वीर देखिए... चिंटूरू और भद्राचलम के बीच घाटी पर हादसा घटनास्थल के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें दिखा कि बस घाटी से गिरकर नीचे घनी झाड़ियों में फंस गई। कई यात्री बस से नीचे सड़क पर गिर गए। सड़क पर मृतकों के शव और लोगों का सामान बिखरा पड़ा था। बताया जा रहा है कि, 12 दिसंबर की सुबह बस अरकू से रायलासीमा चिंतुर जा रही थी। इसमें करीब 40 यात्री सवार थे। इसी बीच घाट में बस अनियंत्रित हुई और नीचे गिर गई। हादसे के बाद उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने मदद की और घायलों को बाहर निकाला। 9 लोगों की डेड बॉडी भी बाहर निकाली गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ASR जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि यह हादसा चिंटूरू और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर हुई। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... कार-ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर, 5 दोस्तों की मौत: मेला देखकर लौट रहे थे, गाड़ी में फंसे शव, जशपुर पुलिस और ग्रामीणों ने मुश्किल से निकाला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा 6 दिसंबर शनिवार की रात NH-43 पतराटोली के पास हुआ। मनोरा थाना क्षेत्र के मेले से लौट रही i-20 कार और सामने से आ रहे ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- सिद्धू हसबैंड-वाइफ अनस्टेबल:CM बनने के लिए नॉनसेंस बातें कर रहे; कांग्रेस फैमिली की तरह, मिस करता हूं
पंजाब के पूर्व CM और BJP नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ में CM वाले बयान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डॉ. नवजोत कौर का बयान केवल बकवास है। वो कहते हैं कि हमें चीफ मिनिस्टर बना दें तो हम राजनीति में एक्टिव होने को तैयार हैं। दोनों हसबैंड-वाइफ अनस्टेबल लगते हैं। एक चैनल से बातचीत में कैप्टन ने कहा- ये लोग कुछ भी बोल जाते हैं। इनका कोई स्टैंड नहीं है। क्या इनके बगैर पंजाब नहीं चलता। कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि पार्टी ने कई काम मेरे साथ गलत किए थे, इसलिए ये कदम उठाया। हालांकि, में आज भी कांग्रेस को मिस करता हूं। भाजपा नेता ने इसी के साथ अरूसा आलम से दोस्ती पर भी खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यहां लोग कुछ से कुछ बना देते हैं। वो बोलते रहें, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। कैप्टन ने पंजाब के आगामी चुनाव पर बात करते हुए कहा कि अकाली दल से गठबंधन किए बिना पंजाब में BJP का कोई वजूद नहीं। अकेले BJP जीत ही नहीं सकती। कैप्टन ने कांग्रेस के 2027 चुनाव में कांग्रेस के भविष्य पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस में इस वक्त 8-9 सीएम हैं। ये कांग्रेस को जीतने ही नहीं देंगे। मैं इनको आज से नहीं जानता। मेरे साथ इन लोगों ने काम किया है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि ये एक-दूसरे को खा जाएंगे। कैप्टन की पंजाब की राजनीति पर कही 5 अहम बातें ..................... पंजाब कांग्रेस में कलह तेज:सिद्धू को प्रियंका गांधी से मिलने का टाइम मिला; राजा वड़िंग दिल्ली में पार्टी इंचार्ज से मीटिंग कर रहे पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान में अब पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू 19 दिसंबर को प्रियंका गांधी से मिलेंगे। सिद्धू ने इसके लिए टाइम मांगा था। हालांकि सिद्धू कल, बुधवार को भी दिल्ली पहुंचे थे लेकिन संसद सत्र के चलते हाईकमान के नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई। सिद्धू हाईकमान की किसी भी कार्रवाई से पहले अपना पक्ष रखना चाहते हैं। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...























